दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको 50+samanya gyan ke prashn देखने को मिलेंगे इस पोस्ट के द्वारा उन शिक्षार्थियों को मदद मिलेगी जो कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और यह प्रश्न उन शिक्षार्थियों के लिए रामबाण साबित होंगे क्योंकि इस पोस्ट में हमने बहुत ही महत्वपूर्ण ( GK Question ) प्रश्नों को चुना है जोकि कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जा रहे हैं तो आप इन्हें पढ़ें और याद करें और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें क्योंकि इस पोस्ट में science gk question in hindi के प्रश्न है |
1. औसतन व्यक्ति दिन में लगभग कितनी बार हंसता है ?
उत्तर 15 बार
2. हाइड्रोजन बम का विकास किसने किया था ?
उत्तर सैम्यूल को हेल
3. पोलियो के टीके की खोज किसके द्वारा की गई थी ?
उत्तर जॉन. ई. साल्क
4. कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया था ?
उत्तर श्र्लाइडेन एवं श्र्वान
5. भूकंप का अध्ययन किसमें किया जाता है ?
उत्तर सीस्मोलॉजी
6. रेबीज का टीका किस वैज्ञानिक के द्वारा खोजा गया था ?
उत्तर लुइस पाश्चर
7. अमोनिया गैस की हैबर विधि में किसका प्रयोग किया गया है ?
उत्तर लौह चूर्ण
8. कौन सी धातु को चाकू से आसानी से एवं सरलता से काटा जा सकता है ?
उत्तर सोडियम
9.विद्युत का सबसे सर्वोत्तम कौन सा चालक है ?
उत्तर चांदी सिल्वर
10.सोडा वाटर में नींबू का रस निचोड़ ते ही उसमें बुलबुले क्यों उत्पन्न हो जाते हैं इसमें क्या होता है ?
उत्तर क्षार
11. चूना में पानी मिलाने पर कौन सी गैस उत्पन्न हो जाती है ?
उत्तर कार्बन डाइऑक्साइड
12. मेहंदी में कौन सा पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण हाथ पर लगाने एवं रचने से लाल हो जाती है ?
उत्तर लासोन
13. पॉजिट्रोन किसका प्रतिकण होता है ?
उत्तर इलेक्ट्रॉन
14. पानी में हवा का बुलबुला किसकी भांति कार्य करता है ?
उत्तर अवतल लेंस
15. जीवाश्म की आयु का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है ?
उत्तर रेडियो कार्बन डेटिंग से
16. पानी के अंदर ध्वनि आवाज सुनने वालेे यंत्र का नाम क्या है ?
उत्तर हाइड्रोफोन
17. हमारे रक्त का दाब किस यंत्र के द्वारा मापा जाता है ?
उत्तर स्फिग्मोमैनोमीटर
18. श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण यान केंद्र कहां स्थित है ?
उत्तर आंध्र प्रदेश
19. लाइसोसोम की खोज किस वैज्ञानिक के द्वारा की गई थी ?
उत्तर सीडी दुबे
20. सभी किरणों में से किस किरण की भेदन क्षमता सबसे अधिक है ?
उत्तर गामा किरणें
21. सर्वप्रथम ‘जीवाणु ‘ का पता किस वैज्ञानिक के द्वारा लगाया गया था ?
उत्तर ल्यूवेनहॉक
gk questions इन्हें याद कर लो 10 नंबर पक्के सरकारी नौकरी के लिए यह प्रश्न रामबाण साबित होंगे ।
22. कोशिका का अध्ययन क्या कहलाता है ?
उत्तर साइटोलॉजी
23. इंसुलिन की खोज की थी ।
उत्तर बेंटिंग एवं बेस्ट
24. कार्य का क्या मात्रक होता है ?
उत्तर जूल
25. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ?
उत्तर दूरी की
26. पारसेक किसकी इकाई है ?
उत्तर दूरी की
27. दाब का मात्रक क्या होता है ?
उत्तर पास्कल
28. ज्योति तीव्रता का मात्रक क्या होता है ?
उत्तर कैंडेला
29. मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति कब से लागू की गई थी ?
उत्तर 1971
30. खाद ऊर्जा को किस इकाई के द्वारा मापा जाता है ?
उत्तर कैलोरी
31. विद्युत की इकाई क्या है ?
उत्तर एम्पियर
32. एम्पियर केद्वारा क्या मापा जाता है ?
उत्तर करंट
33. चंद्रमा पर अगर कोई बम विस्फोट हो तो इसकी आवाज पृथ्वी पर सुनाई देगी क्या ?
उत्तर सुनाई नहीं देगी
34. चंद्रमा पर वायुमंडल ना होने का क्या कारण है ?
उत्तर पलायन वेग
35. बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?
उत्तर ग्रीक भाषा
36. किस रंग की तरंग धैर्य सबसे कम होती है ?
उत्तर बैंगनी
37. रिक्टर स्केल किसके नापने में प्रयोग होता है ?
उत्तर भूकंप की तीव्रता
38. डायनामाइट का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर अलफ्रेड नोबेल
39. एलुमिनियम किस खनिज के द्वारा प्राप्त की जाती है ?
उत्तर बॉक्साइट
40. कैलोरी किसके द्वारा मापी जाती है ?
उत्तर ऊष्मा
41. सबसे कठोर पदार्थ कौन सा होता है ?
उत्तर हीरा
42. इंद्रधनुष के बीच का रंग कौन सा होता है ?
उत्तर हरा
43. अणु के कृत्रिम विभाजन की खोज किसने की थी ?
उत्तर फर्मी ने
44. सबसे बड़ी आंखें किस स्तनधारी प्राणी की होती हैं ?
उत्तर हिरण
45. पित्त रस का निर्माण शरीर के किस भाग में होता है ?
उत्तर यकृत लीवर में
46. हेली पुच्छल तारा कितने वर्षों के बाद दिखाई देता है ?
उत्तर 76 वर्ष
47. ध्वनि मापने की इकाई क्या होती है ?
उत्तर डेसीबल
48. सबसे व्यस्त मानव अंग कौन सा है ?
उत्तर दिल हृदय
49. पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त किया जाता है ?
उत्तर तना से
50. मांसपेशियों में किस अम्ल के जमा होने से थकावट होती है ?
उत्तर लैक्टिक अम्ल
51. केंचुए की कितनी आंखें होती हैं ?
उत्तर एक भी नहीं
52. रक्त में पाई जाने वाली धातु कौन सी होती है ?
उत्तर लोहा
53. मानव का मस्तिष्क से लगभग कितने ग्राम का होता है ?
उत्तर 1350 ग्राम
55. अंगूर में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर टार्टरिक अम्ल
56. गाजर किस विटामिन का समृद्धि स्रोत है ?
उत्तर विटामिन ए
57. कोशिका का ऊर्जा ग्रह किसे कहते हैं ?
उत्तर – माइटोकांड्रिया
58. पृथ्वी के ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए कौन सी गैस उत्तरदाई है ?
उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड
59. पौधे अपना भोजन किस अभिक्रिया के द्वारा बनाते हैं ?
उत्तर – प्रकाश संश्लेषण
60. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा कहलाता है ?
उत्तर – त्वचा
61. प्रकाश संश्लेषण के समय पौधे अपने भोजन के लिए कौन सी गैस लेते हैं ?
उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड
62. मानव शरीर में इंसुलिन का निर्माण कहां होता है एवं कहां पर बनता है ?
उत्तर – अग्नाशय में
63. लाल रक्त कणिकाओं का क्या कार्य होता है ?
उत्तर – ऑक्सीजन का परिवहन करना
64. अनुवांशिकी के पिता के रूप में एवं जनक के रूप में किस वैज्ञानिक को माना जाता है ?
उत्तर – ग्रेगर मेडल
65. कोशिका में माइटोकॉन्ड्रिया का क्या कार्य होता है ?
उत्तर – उर्जा उत्पादन
66. वह कौन सी प्रक्रिया है जिसमें जीव स्वयं उत्पन्न होते हैं और स्वयं धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं ?
उत्तर – विकास की प्रक्रिया
67. मानव मस्तिष्क में सेरेबेलम का क्या काम होता है ?
उत्तर – संतुलन और समन्वय
68. सौरमंडल में सबसे बड़ा किस ग्रह को माना गया है ?
उत्तर – बृहस्पति ग्रह
69. मानव शरीर में सबसे छोटी रक्त वाहिकाएं कहां पर होती हैं ?
उत्तर – केशिकाओं में
70. हमारे शरीर में गुर्दे का मुख्य काम क्या होता है ?
उत्तर – रक्त का निस्पदंन
दोस्तों आप से उम्मीद है कि science gk question in hindi के यह प्रश्न आपने पढ़े होंगे और आपको यह प्रश्न बहुत पसंद ही आए होंगे आपके एग्जाम में कहीं न कहीं पूछे भी गए होंगे तो इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और ऐसे ही प्रश्न पढ़ने के लिए Examkquestion.com पर बने रहे और फॉलो भी कीजिए धन्यवाद।
विज्ञान क्या जवाब नहीं दे सकता?
मरने के बाद हमारा क्या होता है विज्ञान यह है जवाब नहीं दे सकता ।
विज्ञान में कौन सा देश आगे है?
विज्ञान के मामले में सबसे आगे अमेरिका है जो कि तकनीक के मामले में इन सबसे आगे है यहां पर सभी बड़े वैज्ञानिक नासा सेंटर के माध्यम से बहुत सारी परीक्षण करते हैं