Mppsc pre syllabus 2024 नए बदलाव के साथ पूरी रणनीति के साथ।

Hello Students आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ,मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का अभी जो वर्तमान में नोटिफिकेशन आया है जनवरी 2024 में इसके सिलेबस एंव पाठ्यक्रम ( Mppsc pre syllabus ) के बारे में पूरी जानकारी देंगे और सभी टॉपिक के बारे में बताएंगे कि किस टॉपिक में से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं, और कैसे प्रश्न आते हैं और आप सिलेबस को नीचे से डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपने पास रख सकते हैं । प्रिंटआउट निकल वाकर जिससे कि आपको तैयारी करने में बहुत आसानी हो जाएगी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MPPSC Pre Syllabus

MPPSC Pre Syllabus 2024 

नीचे दी गई तालिका में समझे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के सिलेबस ( Mppsc pre syllabus 2024 ) के बारे में एवं पेपर कब होने वाला है पेपर कितना समय लगेगा पेपर किस मोड़ में होने वाला है ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन होगा और भी बहुत सारी जानकारी समझे ।

 संगठन
 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
 परीक्षा का नाम 
 एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2024
 चरण 
 प्रारंभिक , मुख्य , साक्षात्कार
 एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा
 28 अप्रैल 2024
 परीक्षा का तरीका
 ऑनलाइन
 परीक्षा की अवधि
 प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे
 आधिकारिक वेबसाइट 
 mppsc.gov.in

Mppsc Exam Pattern 2024 in Hindi

नीचे दी गई तालिका में हमने आपको ( mppsc pre syllabus 2024 in hindi ) के बारे में बताया है और भी आपको नीचे विस्तार से बताएंगे अलग अलग करके एक एक भाग को अलग से बताएंगे ।
 
 परीक्षा का नाम
 विषय  प्रश्नों की संख्या  अंको की संख्या  समय
 MPPSC Prelims   Exam पेपर 1
 सामान्य अध्ययन (General Studies)
 100  200  2 घंटे
 MPPSC Prelims   Exam पेपर 2
 सामान्य योग्यता परीक्षण (General Aptitude)
 100  200  2 घंटे
 कुल  200  400  4 घंटे

 

Mppsc Exam Pattern 2024 के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु –

  1. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे ।
  2. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा में दो पेपर होते हैं ।
  3. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का प्री पेपर सभी के लिए अनिवार्य है ।
  4. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा में अधिकतम 200 200 अंक के दो पेपर आते हैं ।
  5. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का प्रश्न पत्र दोनों भाषाओं में रहता है हिंदी माध्यम में एवं अंग्रेजी माध्यम में ।
  6. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्री पेपर में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग या माइनस मार्किंग नहीं होती है ।

MPPSC NEW SYLLABUS 2024

MPPSC ने विभिन्न प्रकार के पदों पर अभी अभी भर्ती निकली है सभी छात्र एवं छात्रों को सूचित किया जाता है कि इस मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती में आवेदन करने से पहले MPPSC NEW SYLLABUS 2024 के बारे में और नोटिफिकेशन पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करें के अगर आवेदन करते समय कोई एक छोटी सी भी गलती हो गई तो आगे चलकर आपके लिए एक बहुत बड़ी परेशानी बन सकती है इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Mppsc ) सिलेबस (Syllabus ) 2024 की ऑफिशल वेबसाइट डाउनलोड कर सकते हैं ।
NOTE : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( M ppsc Pre ) का यह का पेपर एक क्वालीफाइंग पेपर है और इस पेपर के अंकों को अंतिम चयन के लिए नहीं गिना जाएगा नहीं माना जाएगा ।

Mppsc pre syllabus 2024 in hindi

Mppsc syllabus 2024 : एमपीपीएससी के लिए जो भी पात्र उम्मीदवार हैं वह अपना सफलतापूर्वक आवेदन जमा कर सकते हैं एवं आवेदन कर सकते हैं एमपीपीएससी के एडमिट कार्ड ( Admit Card ) भी जारी किए जाएंगे तो वह भी अपडेट आपके यहां पर दी जाएगी एमपीपीएससी एग्जाम ( M ppsc Exam ) में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए सूचीबद्ध टॉपिक को पढ़ें एवं टॉपिक वाइज सब्जेक्ट के अनुसार तैयारी करें नीचे एमपीपीएससी ( Mppsc pre का Sllabus एवं पाठ्यक्रम दिया गया है ।

Mppsc pre Syllabus General Studies Syllabus ( Paper 1 st ) 

  1. भारतीय इतिहास ।
  2.  मध्य प्रदेश का इतिहास एवं संस्कृति और साहित्य के बारे में ।
  3.  भारत का भूगोल ।
  4.  मध्य प्रदेश का भूगोल ।
  5.  भारत और मध्य प्रदेश की संवैधानिक व्यवस्था ।
  6.  भारत और मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था ।
  7.  विज्ञान एवं पर्यावरण और स्वास्थ्य के बारे में ।
  8.  अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय एवं मध्य प्रदेश की समसामयिक घटनाएं ।
  9.  सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के बारे में ।
  10.  मध्य प्रदेश की जनजातियां एवं विरासत लोक संस्कृति एवं लोक साहित्य गायन शैली ।

 

 
  1. भारतीय का  इतिहास
1.स्वतंत्रता के बाद भारत का एकीकरण और पुनर्गठन ।

2. स्वतंत्रता संघर्ष और भारतीय एवं राष्ट्रीय आंदोलन ।

3.19 सी और बीसवीं शताब्दी में सामाजिक, धार्मिक सुधार आंदोलन ।

4. भारत की सांस्कृतिक विरासत कल प्रारूप साहित्य एवं पर्व और उत्सव ।

5.प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास और इसकी प्रमुख विशेषताएं एवं घटनाएं ,और उनकी प्रशासनिक और सामाजिक तथा आर्थिक व्यवस्था ।

6.संकल्पना एवं विचार प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा , भारतवर्ष ,और उसके भेद, उपनिषद , आरण्यक , ब्राह्मण ग्रंथ , षडदर्शन, स्मृतियां, रित सभा, समिति ,गणतंत्र , वनाश्रम , पुरुषार्थ ,रिण संस्कार ,पंच महायज्ञ , यज्ञ ,कर्म का सिद्धांत ,बोधिसत्व ,तीर्थंकर ।

मध्य प्रदेश का इतिहास एवं संस्कृति और साहित्य के बारे में 1. मध्य प्रदेश की प्रमुख जनजातियां एवं उनके व्यक्तित्व ।

2. मध्य प्रदेश में विश्व धरोहर स्थल ।

3. मध्य प्रदेश की प्रमुख धार्मिक सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक पर्यटन स्थल ।

4. मध्य प्रदेश के प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी कृतियां ।

5. मध्य प्रदेश के प्रमुख त्योहार और लोक संगीत एवं लोक कलाएं और लोक साहित्य के बारे में ।

6. मध्य प्रदेश में प्रमुख जनजातियां एवं उनकी बोली जाने वाली बोलियां ।

7. मध्य प्रदेश की प्रमुख कला एवं स्थापत्य कला ।

8. मध्य प्रदेश का स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में सहयोग एवं योगदान ।

9. मध्य प्रदेश के इतिहास के महत्वपूर्ण घटनाएं एवं प्रमुख राजवंश ।

 भारत का भूगोल 1. भारत में जनसंख्या वृद्धि वितरण एवं घ,नत्व ग्रामीण, नगरीय प्रवास ।

2. भारत में प्राकृतिक खतरे और आपदाएं, भारत में प्रमुख चक्रवात ।

3.भारत में ऊर्जा के पारंपरिक और गैर पारंपरिक स्रोत ।

4. भारत की प्रमुख फैसले खाद्य सुरक्षा हरित, क्रांति दूसरी हरित क्रांति की रण नीतियां ।

5. भारत में प्राकृतिक संसाधन एवं वन खनिज जल संसाधन ।

6.भारत में जलवायु घटनाएं और नीनो ला, नीना दक्षिणी दोलन ,पश्चिमी विक्षोभ ,जलवायु ,परिवर्तन के परिणाम ।

7.भारत में पर्वत पहाड़ियां ,पत्थर ,नदियां और झीलें ।

मध्य प्रदेश का भूगोल 1. मध्य प्रदेश में वन वन उपज नदियां पहाड़ियों और पत्थर ।

2.मध्य प्रदेश में जलवायु ऋतु आए तापमान वर्षा ।

3. मध्य प्रदेश की प्राकृतिक संसाधन मिशन प्रमुख खनिज संसाधन ।

4.मध्य प्रदेश में प्रमुख फसले जल संसाधन सिंचाई और सिंचाई परियोजनाएं ।

5.मध्य प्रदेश के ऊर्जा के पारंपरिक और गैर पारंपरिक स्रोत ।

6.मध्य प्रदेश के प्रमुख उद्योग ,धंधे ।

7. मध्य प्रदेश में जनसंख्या वृद्धि, वितरण घनत्व, नगरीकरण के बारे में ।

भारत और मध्य प्रदेश की संवैधानिक व्यवस्था 1.संविधान सभा ।

2.संघीय कार्यपालिका राष्ट्रपति एवं सांसद ।

3.भारत में सर्वोच्च न्यायालय एवं न्यायिक व्यवस्था ।

4.भारत के संविधान में संवैधानिक संशोधन ।

5/भारत में नागरिकों के मौलिक अधिकार कर्तव्य एवं राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत ।

6.भारत में राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक, संवैधानिक संविधिक ,आयोग एवं संस्थान ।

7.मध्य प्रदेश की संवैधानिक व्यवस्था ,(राज्यपाल, मंत्रिमंडल ,विधानसभा, उच्च न्यायालय) ।

8.मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज एवं नगरीय प्रशासन व्यवस्था ।

9.मध्य प्रदेश में सुशासन ,अभी शासन व्यवस्था ।

भारत और मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1.भारत की विदेशी व्यापार की नीतियां g20 सार्क तथा एशियान ।

2.वित्तीय संस्थाएं रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंक सेविंग बैंक गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं ।

3.भारतीय अर्थव्यवस्था की नवीन प्रवृत्तियां कृषि उद्योग एवं सेवा क्षेत्र ।

4.मध्य प्रदेश में बौद्धिक संपदा अधिकारों आईपीआर की प्रगति ।

5.आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश एवं जिला एक उत्पाद ओडीओपी ।

6. मध्य प्रदेश में कृषि उद्योग एमएसएमई एवं अधो संरचना का विकास ।

7.सतत विकास लक्षण में मध्य प्रदेश की प्रगति ।

8.मध्य प्रदेश की जनसंख्या व मानवीय संसाधनों का विकास शिक्षा स्वास्थ्य एवं कौशल ।

9.भारतीय अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश की वर्तमान स्थिति ।

विज्ञान एवं पर्यावरण और स्वास्थ्य के बारे में 1.प्रदूषण प्राकृतिक आपदाएं एवं प्रबंधन ।

2.पर्यावरणीय कारक पारिस्थितिकी तंत्र एवं जैव विविधता ।

3.सतत विकास की अवधारणा एवं एस डी जी ।

4.स्वास्थ्य नीति एवं कार्यक्रम संक्रामक रोग उनकी रोकथाम एवं स्वास्थ्य सूचक ।

5.अनुवांशिक रोग सिकल सेल एनीमिया कारण प्रभाव निदान एवं कार्यक्रम ।

6.पोषण आहार पोषक तत्व एवं कुपोषण ।

7. मानव शरीर संरचना ।

8.उपग्रह एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां ।

9.भारत के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थान एवं उनकी उपलब्धियां ।

10. विज्ञान की प्रमुख शाखाएं का प्रारंभिक ज्ञान ।

अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय एवं मध्य प्रदेश की समसामयिक घटनाएं 1. अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाएं ।

2.राष्ट्रीय समसामयिक घटनाएं ।

3. मध्य प्रदेश की समसामयिक घटनाएं ।

सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के बारे में 1.इंटरनेट तथा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स ।

2.ई-गवर्नेंस ।

3.रोबोटिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन साइबर सिक्योरिटी ।

4. इलेक्ट्रॉनिक की सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी ।

5.कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान ।

मध्य प्रदेश की जनजातियां एवं विरासत लोक संस्कृति एवं लोक साहित्य गायन शैली 1.मध्य प्रदेश के लोक संस्कृति एवं लोक साहित्य ।

2. मध्य प्रदेश की जनजातियों का भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान एवं राज्य के प्रमुख जनजाति व्यक्तित्व ।

3.मध्य प्रदेश में जनजातियों से संबंधित प्रमुख संस्थान संग्रहालय प्रकाशन।

4.मध्य प्रदेश की जनजातीय संस्कृति परंपराएं विशिष्ट कलाएं त्यौहार उत्सव भाषा बोली एवं साहित्य ।

5.मध्य प्रदेश की प्रमुख जनजातियां विशेष पिछड़ी जनजातियों एवं घुमंतू जनजातियों जनजातियों के कल्याण के लिए योजनाएं।

6.मध्य प्रदेश में जनजातियों का भौगोलिक विस्तार जनजातीय संवैधानिक प्रावधान ।

MPPSC Pre Syllabus

Mppsc pre Syllabus General Aptitude Syllabus ( Paper 2nd ) 

1.बोधगम्यता

2. जीवन शैली प्रति बोलो

3. संचार कौशल

4.तरक्की कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

5. निर्णय लेना एवं समस्या समाधान

6.सामान्य मानसिक योग्यता

7.आधारभूत संख्याओं संख्याएं एवं उनके संबंध विस्तार क्रम आदि ( दसवीं कक्षा का स्तर तक )

8.आंकड़ों का निर्वाचन, चार्ट ,ग्राफ ,तालिका आंकड़ों की पर्याप्तता ,आदि (दसवीं कक्षा का स्तर तक)

9.हिंदी भाषा में बोधगम्यता कौशल (दसवीं कक्षा का स्तर तक)

 

आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं –

 

निष्कर्ष : आज किस आर्टिकल में हमने आपको मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का ( Mppsc pre syllabus ) के बारे में विस्तार से जानकारी दी अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें एवं हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एम टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें और इस वेबसाइट को फॉलो करें आगे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( mppsc pre syllabus ) के एवं प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पाने के लिए ।

Mppsc prelims में कितने विषय होते हैं?

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्री पेपर में दो पेपर होते हैं और इसमें दो विषय होते हैं सामान्य अध्ययन एवं सामान्य अभिरुचि परीक्षण दोनों पेपर 200 200 नंबर के होते हैं ।

Mppsc को पहले प्रयास में कैसे क्रैक करें

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का पेपर पहली बार में पास करने के लिए आपको - 1. एमपीपीएससी का सिलेबस अच्छे तरीके से समझे एवं सिलेबस के हिसाब से पढ़ें । 2.एनसीईआरटी किताबें पढ़ें । 3.पिछले वर्ष के पुराने पेपर पढ़े एवं प्रीवियस पेपर के क्वेश्चन को अच्छे से समझे । 4.महत्वपूर्ण सूचीबद्ध लिस्ट बनाएं । 5.डेली करंट अफेयर्स एवं अखबार जरूर पढ़ें । 6. अपनी हैंडरायटन नोट्स जरूर बनाएं ।

पीएससी में कितने विषय होते हैं?

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में सा पेपर होते हैं चार वैकल्पिक विषय होते हैं दो सामान्य अध्ययन और एक समान हिंदी शामिल होते हैं इसमें अंग्रेजी का कोई भी पेपर नहीं होता है ।

पीएससी की आयु सीमा क्या है?

पीएससी में पात्र उम्मीदवार 38 साल तक परीक्षा दे सकते हैं आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम 45 साल तक है ।

क्या हम 12वीं के बाद पीएससी लिख सकते हैं?

पीएसी की परीक्षा देने एवं लिखने के लिए कम से कम स्नातक डिग्री होना चाहिए ग्रेजुएट होना चाहिए ।

Leave a Comment