gk gs 2024 महत्वपूर्ण प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे जा रहे हैं

Hello Students आज किस आर्टिकल में आपको gk gs के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न बताने वाले हैं जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके प्रत्येक एग्जाम में बार बार पूछे जा रहे हैं gk gs के प्रश्नों को पढ़ें एवं हैंडरायटन नोट्स जरूर बनाएं और gk gs के प्रश्नों को बार बार रिवीजन करते रहें |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Gk gs

 

gk gs के प्रश्न नीचे दिए गए हैं उन्हें पढें

1.अभी पर दिन और रात किस कारण से होते हैं ?

(a) दैनिक गति के कारण

(b) वार्षिक गति के कारण

(c) दोनों हैं

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर दैनिक गति के कारण

2. इनमें से सबसे बड़ा ग्रह कौन सा माना जाता है ?

(a) शुक्र

(b) बृहस्पति

(c) यूरेनस

(d) पृथ्वी

उत्तर बृहस्पति

3. निम्नलिखित में से सबसे छोटा ग्रह कौन सा माना जाता है ?

(a) नेपच्यून

(b) शनि ग्रह

(c) मंगल ग्रह

(d) बुध ग्रह

उत्तर बुध ग्रह

4. पृथ्वी का सबसे अंदर वाला भाग किसका बना होता है ?

(a) तांबा एवं जस्ता

(b) स्टील

(c) लोहा और निकेल

(d) यह सभी हैं

उत्तर लोहा और निकेल

5. जापान का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है ?

(a) नागासाकी

(b) हिरोशिमा

(c) ओसाका

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ओसाका

6. निम्नलिखित में से आतंकवाद विरोध दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 10 मई को

(b) 15 मई को

(c) 21 मई को

(d) 20 मई को

उत्तर 21 मई को

7.निम्नलिखित में से 5 सितंबर के दिन को किसके रूप में मनाया जाता है ?

(a) बाल दिवस

(b) शिक्षक दिवस

(c) संविधान दिवस

(d) महिला दिवस

उत्तर शिक्षक दिवस

8. निम्नलिखित में से बाल दिवस को किस दिन मनाया जाता है ?

(a) 14 दिसंबर को

(b) 14 जनवरी को

(c) 14 नवंबर को

(d) यह सभी

उत्तर 14 नवंबर को

9. निम्नलिखित में से राष्ट्रीय युवा दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

(a) 12 जनवरी को

(b) 15 जनवरी को

(c) 20 जनवरी को

(d) 1 जनवरी को

उत्तर 12 जनवरी को

10. निम्नलिखित में से बाल दिवस को किस महापुरुष की जयंती के अवसर के रूप में मनाया जाता है ?

(a) महात्मा गांधी

(b) सुभाष चंद्र बोस

(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(d) लाल बहादुर शास्त्री

उत्तर पंडित जवाहरलाल नेहरू

11.शिक्षक दिवस को किस महापुरुष की जयंती के रूप में मनाया जाता है ?

(a) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(c) लाल बहादुर शास्त्री

(d) सुभाष चंद्र बोस

उत्तर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

12.मध्य प्रदेश का राजकीय खेल किस खेल को माना जाता है ?

(a) क्रिकेट

(b) वॉलीबॉल

(c) मलखंब

(d) हॉकी

उत्तर मलखंब

13.मध्य प्रदेश राज्य का राजकीय पशु कौन सा माना जाता है ?

(a) चीता

(b) घोड़ा

(c) बारासिंघा

(d) तेंदुआ

उत्तर बारासिंघा

14.मध्य प्रदेश राज्य का राजकीय फल कौन सा माना जाता है ?

(a) पपीता

(b) केला

(c) आम

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर आम

15.हमारे मध्य प्रदेश का राजकीय गान कौन सा है ?

(a) आपका मध्य प्रदेश

(b) सबका मध्य प्रदेश

(c) मेरा मध्य प्रदेश

(d) यह सभी हैं

उत्तर मेरा मध्य प्रदेश

16. मध्य प्रदेश राज्य की राजकीय मिठाई किसे कहा जाता है या मानी जाती है ?

(a) गुलाब जामुन

(b) लड्डू

(c) जलेबी

(d) पेठा

उत्तर जलेबी

17. मध्य प्रदेश राज्य की स्थापना कब हुई थी एवं इसका स्थापना दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 2 नवंबर 1956

(b) 1 नवंबर 1956

(c) 1 दिसंबर 1957

(d) 1 जनवरी 1947

उत्तर 1 नवंबर 1956

18.मध्य प्रदेश के किस शहर को मिनी मुंबई कहा जाता है ?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) विदिशा

(d) रतलाम

उत्तर इंदौर

19. मध्य प्रदेश राज्य का पहला समाचार कारखाना कहां पर खोला गया था ?

(a) इंदौर

(b) ग्वालियर

(c) भोपाल

(d) होशंगाबाद

उत्तर ग्वालियर

20. प्रदेश के किस जिले में महाकालेश्वर मंदिर का निर्माण हुआ है एवं है ?

(a) बैतूल जिले में

(b) मुरैना जिले में

(c) उज्जैन जिले में

(d) रतलाम जिले में

उत्तर उज्जैन जिले में

21. मध्य प्रदेश राज्य का राजकीय पुष्प या फूल किसे माना जाता है ?

(a) हरी लिली

(b) पीली लिली

(c) सफेद लिली

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर सफेद लिली

22. चंबल नदी का दूसरा नाम क्या है दूसरे किस नाम से जानी जाती है ?

(a) पद्मावती

(b) तारावती

(c) चर्मा वती

(d) यह सभी

उत्तर चर्मा वती

23. मध्य प्रदेश राज्य के राजकीय पक्षी का नाम क्या है ?

(a) कोयल

(b) दूधराज

(c) तीतर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर दूधराज

24. वर्तमान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं ?

(a) शिवराज सिंह चौहान

(b) नरेंद्र सिंह तोमर

(c) डॉ मोहन यादव

(d) नरेंद्र मोदी

उत्तर डॉ मोहन यादव

25. वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कौन पदस्थ है ?

(a) प्रतिभा पाटिल

(b) नरेंद्र मोदी

(c) डॉ मनमोहन सिंह

(d) शिवराज सिंह चौहान

उत्तर नरेंद्र मोदी

26. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी का नाम क्या है ?

(a) कंकाल हड्डी

(b) फीमर

(c) यह दोनों

(d) इनमें

उत्तर फीमर

27.कोशिका विज्ञान के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?

(a) टैक्सनॉमी

(b) फिजियोलॉजी

(c) साइटोलॉजी

(d) एस्ट्रोलॉजी

उत्तर साइटोलॉजी

28. जिका वायरस का वाहक कौन सा मच्छर है ?

(a) कुलेक्स

(b) एनाफिलीज

(c) किलोमीटा

(d) एडिस

उत्तर एडिस

29. मानव शरीर में कितने दांत होते हैं एक वयस्क मनुष्य में ?

(a) 45 दांत

(b) 32 दांत

(c) 22 दांत

(d) 20 दांत

उत्तर 32 दांत

30. एक बच्चे के मुंह में कितने दांत होते हैं ?

(a) 20 दांत

(b) 22 दांत

(c) 25 दांत

(d) 32 दांत

उत्तर 20 दांत

31. मानव शरीर में कितनी मांसपेशियां होती हैं ?

(a) 30 मांसपेशियां

(b) 132 मांसपेशियां

(c) 632 मांसपेशियां

(d) 639 मांसपेशियां

उत्तर 639 मांसपेशियां

32. मनुष्य की लार का पीएच मान कितना होता है ?

(a) 6.8

(b) 7

(c) 5.2

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर 6.8

33. दूध का सफेद रंग किस प्रोटीन के कारण होता है ?

(a) कैरोटीन प्रोटीन

(b) कैसीन प्रोटीन

(c) यह दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर कैसीन प्रोटीन

34. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा होता है ?

(a) लिवर यकृत

(b) आमाशय पेट

(c) त्वचा

(d) यह सभी

उत्तर त्वचा

35. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी होती है ?

(a) अग्नाशय

(b) पित्ताशय

(c) यकृत लिवर

(d) त्वचा

उत्तर यकृत लिवर

36. दांतों तथा हड्डियों के विकास के लिए अधिकतर क्या आवश्यक होता है ?

(a) प्रोटीन

(b) खनिज

(c) कैलशियम एंड फास्फोरस

(d) कैल्शियम

उत्तर कैलशियम एंड फास्फोरस

37. जल में घुलनशील विटामिन कौन कौन से होते हैं ?

(a) विटामिन A,B

(b) विटामिन K

(c) विटामिन B Complex & C

(d) यह सभी

उत्तर विटामिन B Complex & C

38. विटामिन ए A की कमी से कौन सा रोग होता है ?

(a) मसूड़े में सूजन

(b) पेट में सूजन

(c) रतौंधी

(d) कैंसर

उत्तर रतौंधी

39. विटामिन सी की कमी से होने वाले रोग का नाम बताइए ?

(a) ब्रेन ट्यूमर

(b) बाल झड़ना

(c) दांतों एवं मसूड़े से खून आना एवं सूजन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर दांतों एवं मसूड़े से खून आना एवं सूजन

40. कौन सा विटामिन रक्त को बहाने से रोकता है या रक्त का थक्का बनावत है ?

(a) विटामिन B

(b) विटामिन K

(c) विटामिन C

(d) विटामिन A

उत्तर विटामिन K

41. शरीर के किस अंग की खराबी से मधुमेह रोग का प्रकोप बढ़ता जाता है ?

(a) अग्नाशय

(b) किडनी

(c) हृदय

(d) लिवर

उत्तर अग्नाशय

42. दादा की बीमारी निम्नलिखित में से किस प्रकार की होती है ?

(a) बैक्टीरियल इनफेक्शन

(b) प्रोटोजोआन

(c) वायरल इनफेक्शन

(d) फंगल इन्फेक्शन

उत्तर फंगल इन्फेक्शन

43. शरीर के अंदर लोह की कमी से उत्पन्न होने वाले रोग का नाम बताइए ?

(a) वर्णांधता

(b) रतौंधी

(c) रक्त हीनता

(d) तपेदिक

उत्तर रक्त हीनता

44. घेंघा नामक रोग किसकी कमी से होता है ?

(a) आयोडीन

(b) सोडियम

(c) कैल्शियम

(d) लोहा

उत्तर आयोडीन

45.मानव शरीर का एकमात्र अंग जो अपन है विकसित पुनः सृजित हो सकता है वह कौन सा अंग है ?

(a) दिमाग

(b) जिगर

(c) अग्नाशय

(d) नाक

उत्तर जिगर

46. मानव शरीर में कौन सी ग्रंथि रक्तचाप को नियंत्रित करती है ?

(a) अधिवक्ता ग्रंथि से

(b) थाइमस ग्रंथि से

(c) थायराइड ग्रंथि से

(d) यह सभी

उत्तर थाइमस ग्रंथि से

47. इंसुलिन क्या है एक ?

(a) वसा

(b) कार्बोहाइड्रेट्स

(c) विटामिन

(d) प्रोटीन

उत्तर प्रोटीन

48. वयस्क मानव शरीर में लगभग कितनी हड्डियां होती हैं ?

(a) 214 हड्डियां

(b) 206 हड्डियां

(c) 220 हड्डियां

(d) अनगिनत हड्डियां

उत्तर 206 हड्डियां

49. दिल का दौरा मनुष्य में किस कारण से होता है ?

(a) हृदय पर जीवाणु का हमला

(b) हृदय में रक्त आपूर्ति की कमी

(c) हृदय गति का रुक जाना

(d) अज्ञात कारणों से हृदय गति में बड़ा आना

उत्तर हृदय में रक्त आपूर्ति की कमी

50. मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहां पर होता है ?

(a) अग्नाशय में

(b) यकृत में

(c) छोटी आंत में

(d) गुर्दे में

उत्तर यकृत में

51. पसीने वाली ग्रंथियां मानव शरीर में किस अंग में मौजूद होती है ?

(a) गुर्दा

(b) यकृत

(c) त्वचा

(d) फेफड़े

उत्तर त्वचा

यह भी पढ़ सकते हैं –
निष्कर्ष:आज किस ब्लॉक पोस्ट में हमने आपको gk gs के प्रश्नों के बारे में बताया है आपको आज के gk gs के प्रश्न कैसे लगे कमेंट करके जरूर बताएं और gk gs के प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें एवं हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एम टेलीग्राम ग्रुप को फ्री में ज्वाइन जरूर करें ।

Leave a Comment