mp gk questions in Hindi 2024 Govt. Exam बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को चुना है

आज किस आर्टिकल में आपको mp gk questions in Hindi 2024 के बहुत ही ज्यादा महत्व स्पष्ट करने वाले हैं जो कि प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में बार-बार पूछे जा रहे हैं तो आप इन प्रश्नों को पढ़ें और नोट्स जरूर बनाएं mp gk questions in Hindi 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

mp gk questions in Hindi 2024 Govt. Exam बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को चुना है

mp gk questions in Hindi 2024

 

1. निम्न में से किस रंग का प्रकाश सबसे अधिक होता है ?

(a) लाल

(b) नीला

(c) हरा

(d) बैंगनी

उत्तर – लाल

2. ग्रामीण स्तर पर सरपंच का चुनाव कितने वर्ष बाद होता है

(a) 6 वर्ष

(b) 5 वर्ष

(c) 4 वर्ष

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (b) 5 वर्ष

3. चमकीला ग्रह की संज्ञा किसे दी गई है ?

(a) मंगल ग्रह

(b) बुध ग्रह

(c) शुक्र ग्रह

(d) अरुण ग्रह

उत्तर – शुक्र ग्रह

4. मध्य प्रदेश की राजधानी कहां पर स्थित है ?

(a) भोपाल

(b) नई दिल्ली

(c) कोलकाता

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (a) भोपाल

5. एक निश्चित स्वरूप में व्यवस्थित तारों का समूह क्या कहलाता है ?

(a) धूमकेतु

(b) आकाशगंगा

(c) पुचल तारा

(d) तारामंडल

उत्तर – तारामंडल

5. टीचर्स डे कब मनाया जाता है ?

(a) 5 जून को

(b) 5 सितंबर को

(c) 12 अक्टूबर को

(d) 21 जून को

उत्तर – 5 सितंबर को

6. I don’t drink …………… apple juice.

(a) The

(b) A

(c) An

(d) None of these

उत्तर – (c) An

7. भारत में कितने राज्य व केंद्र शासित प्रदेश हैं ?

(a) 29 ,6

(b) 28 ,8

(c) 27 ,8

(d) 82,8

उत्तर – 28 ,8

8. मानव शरीर में सबसे बड़ी हड्डी कहां पाई जाती है ?

(a) रीड में

(b) जांघ में

(c) खोपड़ी में

(d) कान में

उत्तर – (b) जांघ में

9. भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर कौन सा बल तेनात है?

(a) बीएसएफ

(b) आर्मी

(c) सीआरपीएफ

(d) सीआईएफ

उत्तर – बीएसएफ

10. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन गाजर में पाया जाता है ?

(a) विटामिन ए

(b) विटामिन डी

(c) विटामिन सी

(d) विटामिन बी

उत्तर – विटामिन ए

11. तांबा और जस्ता किस धातु का मिश्रण है ?

(a) पीतल

(b) लोहा

(c) तवा

(d) चांदी

उत्तर – पीतल

12. भारत की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है ?

(a) ताजमहल

(b) विजय स्तंभ

(c) कुतुब मीनार

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – (c) कुतुब मीनार

13. जलियांवाला बाग हत्याकांड से संबंधित जनरल डायर पर किस क्रांतिकारी ने गोली चलाई थी ?

(a) ऊधम सिंह

(b) भगत सिंह ने

(c) खुदीराम बोस ने

(d) रामप्रसाद बिस्मिल ने

उत्तर – ऊधम सिंह

14. मैरी कॉम निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है ?

(a) क्रिकेट

(b) मुक्केबाज

(c) सलाहकार

(d) रेसलर

उत्तर – मुक्केबाज

15. 1971 में कौन सा देश पाकिस्तान से अलग बना था ?

(a) बांग्लादेश

(b) भूटान

(c) अफगानिस्तान

(d) श्रीलंका

उत्तर – बांग्लादेश

mp gk questions in Hindi 2024

16. 12÷3×(7+8-3) का मान ज्ञात कीजिए |

(a) 21

(b) 25

(c) 35

(d) 48

(e) 54

उत्तर – (d) 48

17. कठोरता रूप………. किसका है ?

(a) ग्रेफाइट

(b) हीरा

(c) कोयला

(d) लकड़ी

उत्तर – हीरा

18. निम्न में से कौन सी संख्या 7 से विभाज्य है ?

(a) 21251

(b) 21244

(c) 21221

(d) 21231

उत्तर – (d) 21231

19. भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 7 दिसंबर को

(b) 8 नवंबर को

(c) 7 सितंबर को

(d) 4 दिसंबर को

उत्तर – 4 दिसंबर को

20. Y का मान ज्ञात करें 21:28: : y : 52

(a) 42

(b) 33

(c) 39

(d) 21

उत्तर – (c) 39

21. भारत का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है ?

(a) k2 गॉडविन

(b) माउंट एवरेस्ट

(c) हिमालय

(d) कंचनजंगा

उत्तर – कंचनजंगा

22. दो बूंद जिंदगी की नामक अभियान किस रोग को दूर करने के लिए चलाया गया था ?

(a) हैजा रोग

(b) क्षय रोग

(c) पोलियो रोग

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (c) पोलियो रोग

23. गुब्बारे में भारी आने वाली गैस का नाम बताइए |

(a) हीलियम गैस

(b) आर्गन गैस

(c) ऑक्सीजन गैस

(d) कार्बन डाइऑक्साइड गैस

उत्तर – (a) हीलियम गैस

24. 15 अगस्त 2023 को कौन सा दिन था ?

(a) रविवार

(b) गुरुवार

(c) मंगलवार

(d) शनिवार

उत्तर – मंगलवार

25. हाल ही में मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव संपन्न हुआ है जिसमें अंबाह विधायक के रूप में शपथ ली है ?

(a) शिवराज सिंह चौहान

(b) नरेंद्र सिंह तोमर

(c) देवेंद्र रामनारायण सखवार

(d) मोहन यादव

उत्तर – (c) देवेंद्र रामनारायण सखवार

26. पुष्प की अभिलाषा नामक कविता के लेखक कौन हैं?

(a) सुभद्रा कुमारी चौहान

(b) मुंशी प्रेमचंद

(c) माखनलाल चतुर्वेदी

(d) महादेवी वर्मा

उत्तर – माखनलाल चतुर्वेदी

27. भारतीय संविधान में नागरिकों के लिए कितने मूल अधिकार का उल्लेख किया गया है ?

(a) 11

(b) 6

(c) 8

(d) 7

उत्तर – 7

28. सूर्य का पर्यायवाची शब्द क्या है ?

(a) भास्कर

(b) सुमन

(c) सुधा

(d) सविता

उत्तर – भास्कर

29. चंद्रयान 3 को किस जगह से लांच किया गया हैं ।  

(a) गुजरात

(b) श्री हरिकोटा

(c) दिल्ली

(d) केरल

उत्तर – श्री हरिकोटा

30. भारत की स्थल सीमा किस देश से नहीं लगती है ?

(a) पाकिस्तान

(b) बांग्लादेश

(c) नेपाल

(d) श्रीलंका

उत्तर – (b) बांग्लादेश

31. दिए गए समीकरण का 3z+69=0 मैं z का मान क्या होगा ?

(a) 9

(b) 23

(c) 3

(d) 41

उत्तर – (b) 23

32. अंतिम का विलोम शब्द क्या होगा ?

(a) संक्षिप्त

(b) अत:

(c) प्रारंभ

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ) प्रारंभ

33. गणितज्ञ थेल्स का एक प्रसिद्ध शिष्य कौन था ?

(a) आर्यभट्ट

(b) पाइथागोरस

(c) रामानुजन

(d) आइंस्टीन

उत्तर – पाइथागोरस

34. रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल कहां पर स्थित है ?

(a) ग्वालियर

(b) झांसी

(c) शिवपुरी

(d) गुना

उत्तर – ग्वालियर

35. आंख का कौन सा भाग दान किया जाता है ?

(a) पुतली

(b) रेटिना

(c) कॉर्निया

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – (c) कॉर्निया

mp gk questions in Hindi 2024

36. हवा का पर्यायवाची शब्द कौन सा है ?

(a) सरिता

(b) भास्कर

(c) प्रसून

(d) समीर

उत्तर – समीर

37. निम्न में से सबसे छोटी प्राकृतिक संख्या क्या है ?

(a) एक

(b) शून्य

(c) दो

(d) तीन

उत्तर – (a) एक

38. गरबा किस राज्य का लोक नृत्य है ?

(a) उड़ीसा

(b) मध्य प्रदेश

(c) गुजरात

(d) पंजाब

उत्तर – गुजरात

निष्कर्ष : आज किस आर्टिकल में आपको mp gk questions in Hindi 2024 के महत्वपूर्ण प्रश्न करने वाले हैं आप इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें एवं हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन जरूर करें

Leave a Comment