MP POLICE BHARTI 2023 : दोस्तों आप सभी का इंतजार है जो खत्म हो चुका फाइनली पुलिस की भर्ती है जो कि आ चुकी है दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार एक के बाद एक भर्तियों को निकालते जा रही है और इनकी नियुक्ति भी बराबर दे रही है क्योंकि आगे आने वाले समय में चुनाव है और अब इस बार मध्य प्रदेश सरकार ने MP POLICE की रूल बुक जारी कर दी है इसमें बहुत से नियम बदल दिए गए हैं नियमों में क्या क्या बदलाव हुआ है लिखित एग्जाम कितने नंबर का पूछा जाएगा और फिजिकल के नंबर भी दिए जाएंगे या नहीं लंबाई गुना सीना यह सब कितना रहने वाला है MP POLICE मैं और इस भर्ती के फॉर्म कब से डरने स्टार्ट हो रही है और सरकार के अनुमान से यह बताया जा रहा है कि MP POLICE मैं 10 से 15 लाख फॉर्म डालने की संभावना बताई जा रही है यह सब जानकारी आज की इस ब्लॉग पोस्ट में देने वाला हूं ।
MP POLICE भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख :
फॉर्म भरने की शुरुआत तारीख – 26/06/2023
फॉर्म भरने की अंतिम तारीख – 10/07/2023
फोरम में सुधार करवाने की तारीख – 15/07/2023
प्रवेश पत्र आने की तारीख – परीक्षा होने से पहले
परीक्षा की तारीख – 12/08/2023
MP POLICE से संबंधित परीक्षा शुल्क :
सामान्य वर्ग और अन्य राज्य – 560
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग – 310
आखिरकार अबकी बार एमपी पुलिस में चयन प्रक्रिया किस तरह की रहेगी :
MP POLICE की इस भर्ती के नियम पहले की भर्ती से बहुत अलग है जो कि पहले की भर्ती में फिजिकल के नंबर नहीं दिए जाते थे केवल क्वालीफाइंग रहता था लेकिन अबकी बार MP POLICE में दौड़ कूद गोला बैंक लंबी कूद सभी के नंबर दिए जाएंगे और लिखित परीक्षा केवी नंबर दिए जाएंगे और इन दोनों के नंबरों को मिलाकर ही मेरिट बनेगी जिसके आधार पर अभ्यर्थी का चयन होगा और अंतिम सूची में नाम आएगा और अभ्यर्थी को जॉइनिंग दे दी जाएगी ।
क्या MP POLICE की इस बार की भर्ती में नेगेटिव मार्किंग होगी :
इस बार की भर्ती में दो चरण होंगे पहले चरण में फिजिकल टेस्ट होगा क्योंकि 100 नंबर का होगा और दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी वह भी 100 नंबर की होगी और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी एक प्रश्न का एक ही नंबर दिया जाएगा कोई अंक नहीं काटा जाएगा ।
MP POLICE की भर्ती में फिजिकल टेस्ट में 100 नंबर का क्या क्या होगा :
800 मीटर की दौड़ महिला एवं पुरुष दोनों के लिए होगी और लंबी कूद और गोला फेक के लिए तीन तीन अवसर दिए जाएंगे दौड़ के लिए अधिकतम अंक 40 अंक तय किए गए हैं और गोला फेंक और लंबी कूद के लिए अधिकतम अंक 30 – 30 तय किए गए हैं जो कि सभी को मिलाकर 100 अंक हो रहे है ।
MP POLICE GK Questions : Click Now
MP POLICE की भर्ती में आयु में भी बहुत अच्छी छूट दी गई है जो कि कोरोना के चलते जो कि निम्नानुसार है :
मध्यप्रदेश के सामान्य वर्ग एवं अन्य राज्यों के सभी वर्गों के लिए – 33 3 वर्ष और 36 तक
मध्य प्रदेश के ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए – 33 3 वर्ष और 36 तक
मध्य प्रदेश की सभी वर्ग महिलाओं के लिए – 38 3 वर्ष और 41 तक
मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए – 38 3 वर्ष और 41 तक
एमपी पुलिस में लिखित परीक्षा में क्या क्या पूछा जाएगा और कितने नंबर की होगी :
इस भर्ती प्रक्रिया ले साले 2 घंटे होगा और कुल पेपर 100 नंबर का होगा और एक प्रश्न का 1 नंबर भी दिया जाएगा और प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे
40 – अंक सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान
30 – बौद्धिक क्षमता ही मानसिक अभिरुचि
30 – विज्ञान एवं सरल अंकगणित
आप इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में और और कुछ जानकारी चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और पूछ सकते हैं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें कमेंट करें और लाइक करें और नोटिफिकेशन को ऑन करें ऐसे ही पोस्ट सबसे पहले पाने के लिए और एमपी पुलिस की भर्ती प्रक्रिया के बारे में पढ़ना चाहती हैं तो उसे फॉलो जरूर करें इस वेबसाइट को धन्यवाद ।
good inforation
Very nice Sir