इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं । rectum in hindi मलाशय के बारे में मलाशय को आसान भाषा में एंव डिटेल तरीके से समझाने वाला हूं और इसके मलाशय के rectum in hindi वस्तुनिष्ठ प्रश्न भी इस आर्टिकल में नीचे कर आऊंगा जो कि आपको 5th To 12th और सरकारी नौकरी के पेपर में जरूर प्रश्न पूछे जा रहे हैं और पूछे जाएंगे इसे सही तरीके से समझे और पढ़ें ।
मलाशय के बारे में ( rectum in hindi ) – यह एक लगभग 20 सेंटीमीटर लंबी संरचना नाल के समान होती है , इसके अंतिम एवं लास्ट वाले भाग 2.5 सेंटीमीटर से लेकर 3 सेंटीमीटर तक लंबे भाग को गुदन नाल (Anal Canal ) कहते हैं जो गुदा ( Anus) द्वारा बाहर खुलती है गुदा का नियंत्रण दो गुद संकोच पेशियों ( Anal Sphincter Muscles ) के द्वारा होता हैं ।
मलाशय ( rectum in hindi ) मल को संग्रहित ( इकट्ठा ) करता है जब इसका दाब 40 mm|hg मरकरी के पारे एवं 40 मिलीमीटर दाब के बराबर हो जाता है , तब ( Stool Pasout ) मल त्यागने की इच्छा होती है इसे गुदाद्वार के माध्यम से बाहर कर दिया जाता है इसे ही मलाशय ( Rectum ) कहा जाता है ।
Note – बड़ी आंत के बाद ही भोजन पचने के बाद मलाशय में आता है , जोकि बड़ी आंत का कार्य है कि पानी का अवशोषण एवं अन्य खाद्य पदार्थों का अवशोषण करना तथा अपाचे भोजन को शरीर से बाहर निकालना मलाशय के द्वारा यह बड़ी आंत का कार्य कहलाता है ।
Digestive system in Hindi । पाचन तंत्र क्या है समझाइए Best 50+ Question Read Now – Click here
1. मल को त्यागने एवं बाहर निकालने में कितने mm|hg का दाब लगता है ?
उत्तर- 40 mm|hg
2. मलाशय की कुल लंबाई लगभग कितनी होती है ?
उत्तर – लगभग 20 सेंटीमीटर
3. गुदा का नियंत्रण कितनी पेशियां के द्वारा किया जाता है ?
उत्तर – दो
4. बड़ी आंत के बाद भोजन कहां जाता है ?
उत्तर – मलाशय में
5. जहां से मल को बाहर किया जाता है उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर – गुदाद्वार या मलद्वार
नमस्कार दोस्तों दोस्तों आज का आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल आगे पाने के लिए इस वेबसाइट का नोटिफिकेशन ऑन करें । धन्यवाद
मलाशय का मुख्य कार्य क्या है?
मलाशय का मुख्य कार्य होता है मल को जमा और इकट्ठा करना एवं इसकी सहायता के द्वारा मल को बाहर भी किया जाता है ।
Good