SSC GD Constable 2023 : सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि अभी हाल ही में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एसएससी ने 26146 पदों पर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है लेकिन आगे वैकेंसी बढ़कर कर्मचारी चयन आयोग के तहत इस भर्ती अभियान 75000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी
SSC GD Constable 2023
SSC GD Constable Recruitment 2023 : इस भर्ती में किस-किस पदों पर भर्ती निकली है वह सब जानकारी नीचे दी गई है जैसे की (BSF) सीमा सुरक्षा बल , ( ITBP ) भारत तिब्बत सीमा पुलिस , (CISF) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल , (CRPF ) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल , (SSB ) सशस्त्र सीमा बल , (SSF) सचिवालय सुरक्षा बल , (NIA ) राष्ट्रीय जांच एजेंसी इनमें और अन्य समेत पुलिस वालों में भर्ती की जाएगी ।SSC GD Constable 2023
आवेदन प्रारंभ:- 24/11/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: – 31/12/2023 रात 11 बजे तक
SSC GD Exam Date 2024 : – 20 फरवरी से 12 मार्च 2024
किस पुलिस बल में कितने पद भरे जाएंगे अभी हाल ही में
कर्मचारी चयन आयोग के तहत अभी हाल ही में SSC GD Constable 2023 के निम्नलिखित पद भरे जाएंगे जो इस प्रकार है कि
SR. NO. | FORCE NAME | TOTAL POST | SSC GD Constable Total Male | SSC GD Constable Total Female |
1. | Border Security Force BSF | 6174 | 5211 | 963 |
2. | Central industrial security force CISF | 11025 | 9913 | 1112 |
3. | Central Reserve Police Force CRPF | 3337 | 3266 | 71 |
4. | Sashastra Seema Bal SSB | 635 | 593 | 42 |
5. | Indo Tibetan Border Police ITBP | 3189 | 2694 | 495 |
6. | Assam Rifles AR | 1490 | 1448 | 42 |
7. | Secretarial security force ssf | 296 | 222 | 74 |
8. | Narcotics control Bureau NCB | NA अभी इसमें पद ओपन नहीं किए गए हैं | NA अभी इसमें पद ओपन नहीं किए गए हैं | NA अभी इसमें पद ओपन नहीं किए गए हैं |
SSC GD Constable Recruitment Notification 2023
SSC GD Constable 2023 में कौन-कौन फॉर्म अप्लाई कर सकता है
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा पास होना अनिवार्य है ।
SSC Constable General Duty GD 2023: शारीरिक योग्यता
SR.No. | वर्ग ( category) | पुरूष ( Male ) सामान्य वर्ग ( Gen ) पिछड़ा वर्ग ( OBC ) अनुसूचित जाति (SC ) | पुरूष ( Male )
अनुसूचित जनजाति ( ST ) |
महिला ( Female )
सामान्य वर्ग ( Gen ) पिछड़ा वर्ग ( OBC ) अनुसूचित जाति (SC ) |
महिला ( Female )
अनुसूचित जनजाति ( ST ) |
1. | Height ( ऊंचाई ) | 170 CMS | 162.5 CMS | 157 CMS | 150 CMS |
2. | Chest ( छाती ) | 80- 85 CMS | 76 – 80 CMS | NA ( महिलाओं के लिए कोई सीनाा नहीं है ) | NA ( महिलाओं के लिए कोई सीनाा नहीं है ) |
3. | Running ( दौड़ना ) | 5 KM in 24 Minutes( 24 मिनट में 5 किमी ) | 5 KM in 24 Minutes( 24 मिनट में 5 किमी ) | 1.6 Km in 8.5 Minutes ( 8.5 मिनट में 1.6 किमी ) | 1.6 Km in 8.5 Minutes ( 8.5 मिनट में 1.6 किमी ) |
SSC GD Constable 2023 : आवेदन करने की फीस
SSC GD : के पदों पर आवेदन करने के लिए अलग अलग कैटेगरी के लिए अलग अलग फीस रखी गई है जैसे की सामान्य वर्ग ( Gen ) / पिछड़ा वर्ग (OBC ) / ईडब्ल्यूएस ( EWS ) कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए आवेदन करने की फीस रखी गई है 100 रुपए देकर इस कैटेगरी के छात्र छात्राएं एवं उम्मीदवार फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं और इसी प्रकार अनुसूचित जाति (SC ) / एवं अनुसूचित जनजाति (ST ) और सभी श्रेणी की महिलाओं आवेदकों के लिए निशुल्क कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा फ्री में आप अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं जो भी उम्मीदवार अपना फॉर्म अप्लाई कर रहे हैं वह इस बात का ध्यान रखें की परीक्षा का जो शुल्क है उसका भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से ही करें ।
ssc gd Constable 2023 आयु सीमा क्या रहेगी
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में सभी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए लेकिन कुछ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट सरकारी नियमों के मुताबिक दी जाएगी जोकि एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में देख सकते हैं ।
SSC GD Constable 2023 मैं ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं ।
- आपको जो होम पेज पर अप्लाई का बटन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें ।
- अब आपको कांस्टेबल जीडी पर जाएं और 2024 परीक्षा के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें ।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पाने के लिए पंजीकरण करें ।
- लॉगिन करें और आवेदन पत्र के लिए आगे बढ़े ।
- आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें ।
- अब आपको परीक्षा शुल्क भर देना है और अपना फार्म जमा करें ।
ssc gd previous year question पिछले वर्ष के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न डेमो के तौर पर आगे इस वेबसाइट पर और प्रश्न भी मिलेंगे समय समय पर SSC GD Constable 2023
1.शरीर का कोई भाग वाक्यांश के लिए क्या उचित शब्द बताइए ?
(a) अवयव
(b) अभिन्न
(c) कृशांग
(d) दृष्टि
उत्तर – अवयव
SSC Calendar 2024 : टाइम टेबल किया जारी एससी के अंतर्गत 2024 में होने वाली सभी परीक्षाओं वार्षिक कैलेंडर किया जारी – click here
2.टिप्पस भिडाना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
(a) सिफारिश करवाना
(b) अकल लगाना
(c) लोगों को आपस में लाडवा ना
(d) नई योजना बनाना
उत्तर – सिफारिश करवाना
3.निम्न में से कौन सा शब्द हाथ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(a) बहू
(b) दंंन्त
(c) पाणि
(d) कर
उत्तर – दंन्त
4.निम्नलिखित में से से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ?
(a) आप कब्बे आए ?
(b) आप कब आए ?
(c) आप कब आया ?
(d) आप कब आयो ?
उत्तर – आप कब आए ?
5.वह धन जो आधिकारिक रूप से राज्य को मिलता है वाक्यांश के लिए एक शब्द क्या होगा ?
(a) कर
(b) राजस्व
(c) चुंगी
(d) राजधान
उत्तर – राजस्व
निष्कर्ष : आज के इस आर्टिकल में मैंने सभी छात्र छात्राओं केा SSC GD Constable 2023 बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश की है आवेदन कब से शुरू हो रहे हैं आवेदन की अंतिम तिथि क्या है फिजिकल में क्या है और कितनी वैकेंसी हैं और किस प्रकार के प्रश्न आते हैं यह भी बताने की कोशिश की है और इस वेबसाइट पर आपको और भी प्रश्न मिल जाएंगे इस वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें धन्यवाद ।
जीडी 2023 की कुल वैकेंसी कितनी है?
एसएससी जीडी कांस्टेबल में कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा और महिला और पुरुष कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है जिसमें बीएसएफ सीआईएसएफ सीआरपीएफ सब आइटीबीपी एस एस एसएफ और विभिन्न प्रकार के पद और भी शामिल हैं जिसमें कुल पद 26146 है ।
SSC GD में कितने पेपर होते हैं?
एसएससी जीडी में एक पेपर होता है ।
जीडी कांस्टेबल की उम्र कितनी है?
एसएससी जीडी में एक पेपर होता है कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार एसएससी जीडी के उम्मीदवारों की (ssc gd age limit 2024 ) आयु सीमा 18 से 23 वर्ष तक रखी गई है ।
क्या 2024 में एसएससी जीडी परीक्षा होगी?
एसएससी जीडी की परीक्षा 20 फरवरी से लेकर 12 मार्च 2024 तक होगी
एसएससी जीडी में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
एसएससी जीडी में पास होने के लिए 30 फ़ीसदी अंक लाना अनिवार्य है ।