दोस्तों नमस्कार हमारे इस ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है –
हैलो दोस्तों मेरा नाम Satendra sisodiya हैै जो कि में शिक्षा के क्षेत्र और online के क्षेत्र से 6 वर्षों से जुडा हूँ । और मैंने ( Microbiology ) से ( BSC ) बीएससी और b.ed एग्जाम पास कर ली है एवं वर्तमान में मैं अभी केमिस्ट्री ( Chemistry )से (MSC ) एमएससी कर हा हूं और मैंने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का टेट एग्जाम क्वालीफाई किया है और मैं वर्तमान में अभी स्टूडेंटस् को पढ़ाता हूं में हमेशा छात्र – छात्राओं की मदद करता हूँ और students को मदद के तोर पर उनके लिए Examkquestion.com बेवसाइट पर PDF , Notes एंव MCQ , Quiz questions और GK,GS Science ,so. science other subject सभी के प्रश्न और जानकारी को इस बेबसाइट के माध्यम से छात्रों तक पहूँचाता हूँ ,और सरकारी एंव गेर सरकारी नोकरियों के बारे में भी छात्रों को जानकारी देता हूँ ।अगर कोई भी स्टूडेंट मुझे कनेक्ट होना चाहता है तो मेरा मोबाइल नंबर 7566184302 हैं इस पर व्हाट्सएप करके कोई भी जानकारी ले सकता है यह मेरी ईमेल आईडी singhsatendra85749@gmail.com हैं इस पर मेल करके जानकारी ले सकता है एवं कोई भी सवाल जवाब हो तो मुझे भेज कर पूछ सकते हैं अगर मेरी भी कोई गलती हो तो उसे बता सकते हैं किसी भी सवाल में धन्यवाद ।