army bharti 2023 अग्निवीरों की बंम्‍पर भर्ती जल्‍द करे आवेदन और समझे प्रोसेस Read now

Indian army rally bharti recruitment 2023 :  भारतीय सेना में 10 वीं पास वालों के लिए बंम्‍पर भर्ती

army bharti
army bharti

army bharti / army rally bharti देश की सेवा करने वालों के लिए 10 वीं पास इच्‍छुक छात्र एंव छात्राऐं ( लडके और लडकियॉं ) के लिए विभिन्‍न रिक्‍त पदोंं की पूर्ति के लिए Army Agniveer Rally Recruitment 2023 के लिए Goverment द्वारा नाेटीफिकेशन जारी किया गया हैं army bharti के लिए याेग्‍य एंव इच्‍छुक अभ्‍यर्थी भारतीय सेना की ऑफीशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आप अपना आवेदन join indian army apply Online  कर सकते हैं और Indian Army Agniveers Rally Recruitment 2023 Notification के बारे में एंव इससे जुडी सम्‍पूर्ण जानकारी आपको हिन्‍दी में नीचे दी गई हैं जैसे – विभाग में विज्ञापन , आवेदन की प्रक्रिया , नियुक्ति की प्रक्रिया ,अंतिम तिथि , पहले लिखित परीक्षा होगी या फिजीकल होगा और भी अन्‍य बहुत सी जानकारी नीचे दी गई indian army bharti पढ सकते हैं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

महत्‍वपूर्ण तारीख ( Important Dates ) 

विज्ञापन जारी होने की तारीख – 16/02/2023

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 16/02/2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15/03/2023

आवेदन शुल्‍क ( Application Fee ) 

सामान्‍य वर्ग / पिछडा वर्ग / EWS – 250/-

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – 250/-

उम्र ( Age ) 

कम से कम उम्र ( Minimum Age )- 17.5 वर्ष

अधिक से अधिक उम्र ( Maximum Age ) – 21 वर्ष

इस उम्र के बीच की आयु हाेनी चाहिए ( Age Between ) – 01/10/2002 to 01/04/2006

शैक्षणिक योग्‍यता ( Education Qualification ) 

Class 8th , 10th , 12th  post wise Eligibility

शारीरिक योग्‍यता ( Physical Eligibility )

  • दोड – 1.6 KM Running  समय 5 मिनट 30 सेकेण्‍ड  का समय मिलेगा ।
  • और इस दोड के आपको 60 अंक ( Marks ) मिलगे
  • Pull Ups – 10 Times , 40 अंक  ( Marks )
  • 9 Feet Ditch फीट खाई
  • Zigzag Balance

आर्मी ( army bharti ) अग्निवीर भर्ती की 15 खास बातें और सिलेक्‍सन प्रोसेश एंव पद ( Post wise ) जानकारी नीचे है

1. पहले लिखित परीक्षा होगी या फिजीकल 

आर्मी ( army bharti)  रैली अग्रिवीर भर्ती चयन प्रिक्रिया बदलाव किया गया है अब जो कोई इच्‍छुक अभ्‍यर्थी अग्रिवीर बनना चाहता हैं तो उसे सबसे पहले army bharti के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी और उसके बाद ही वह अगर लिखित परीक्षा में पास होता हैं तो उसे फिजीकल टेस्‍ट के लिए बुलाया जाऐगा एंव फिर उसका मेडिकल टैस्‍ट लिया जाऐगा । आर्मी के अफसरों ने यह फैसला आर्मी अग्रिवीर रेली भर्ती में भारी संख्‍या में उमडी हुई युवाओं की भीड के कारण यह फैसला लिया गया है । और army bharti का पेपर 17 अप्रैल 2023 सै ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी ।

2. नई भर्ती प्रक्रिया 2023 के चरण 

  1. चरण – ऑनलाइन आवेदन एंव पहले लिखित परीक्षा ।
  2. चरण – फिजीकल टेस्‍ट होगी एंव इसमें लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्‍मीदवरों को ही बुलाया जाऐगा फिर साथ में ही इसी चरण में मेडिकल टेस्‍ट होगा ।
  3. चरण – उम्‍मीदवारों की एक मेरिट लिस्‍ट बनाई जाऐगी ।
  4. आर्म्‍स एंव सर्विस का आबंटन होगा ।
  5. चरण – दस्‍तावेज ( डॉक्‍यूमेंन्‍ट वेरीफिकेशन होगा ) ।
  6. चरण – ट्रेनिंग सेन्‍टर पर रिपोटिंग करनी होगी ।

army bharti के अफसरों का कहना है इस बदलाव से अभ्‍यर्थियों की संख्‍या में कमी होगी और वहॉं की व्‍यवस्‍था बैहतर ढंग से हो पाऐगी ।

Official website – joinindianarmy

3. अबकी बार क्‍या है army bharti में योग्‍यता अलग – अलग पदों के लिए 

अग्रिवीर जनरल ड्यूटी ( GD ) – 45 % अंको के साथ 10 वीं में पास होना चाहिए प्रत्‍येक बिषय में कम से कम 33 अंक होना जरूरी हैं । ऐसे अभ्‍यर्थी जिनके पास लाइट मोटर व्‍हीकल ड्राइविंंग लाइसेंस हैं तो उन्‍हें ड्राइबर के लिए आगे रखा जाएगा एंव प्रेफरेंस दिया जाऐगा ।

तकनीकी अग्रिवीर – चार  विषय में फिजिक्‍स , कैमिस्‍ट्री ,गणित ,और अंग्रेजी विषय में 50 अंको के साथ 12 वीं पास होना जरूरी हैं प्रत्‍येक विषय में कम से कम 40 अंक लगभग जरूर हों ।

क्‍लर्क अग्निवीर / स्‍टोरकीपर – अभ्‍यर्थी को 60 % फीसदी अंकों के साथ 12 वीं कक्षा  में पास होना अनिवार्य हैं। गणित विषय एंव अंग्रेजी विषय में और अकाउाट्स एंव बुक कीपिंग में कम से कम 50 अंक लगभग होना जरूरी हैं ।

ट्रेडमेन अग्निवीर – ट्रेड्समैन अग्निवीर को कम से कम 10 वीं पास होना जरूरी हैं । और अभ्‍यर्थी के प्रत्‍येक विषय में 33 अंक लगभग होना जरूरी हैं । और ट्रेड्समैन अग्निवीर में 8 वीं पास – 8 वीं पास होना जरूरी है एंव अभ्‍यर्थी के सभी विषय में 33 अंक होना चाहिए ।

आयु सीमा – सभी पदों के लिए आयु 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष होनी चाहिए ।

4. शारीरिक योग्‍यता – शरीर के लिए योग्‍यता में आपको अग्निवीर ( जीडी ) , अग्निवीर टेक्निकल के लिए आपको 8 वीं , 10 वीं पास के साथ लंम्‍बाई कम से कम 169 सेन्‍टीमीटर और छाती 77 सेन्‍टीमीटर हो और 5 सेन्‍टीमीटर फुलाना होगा और इसमें एक बदलाव है कि कुछ राज्‍यों में 170 सेन्‍टीमीटर और कुछ राज्‍यों में तो 165 और कुछ में 163 लम्‍बाई मांगी गई हैं एंव इस सम्‍बंध में जानकारी के लिए अपने – अपने एआरओ के विज्ञापन से देखें । लिंक नीचे हैं

5. दोड – भाग ( फिजिकल टेस्‍ट ) – army bharti अग्निवीराें की भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल में दो ग्रुप बनाऐं गऐ हैं जो इस प्रकार हैं –

ग्रुप – 1 के अनुसार 5.30 यानी कि साढे 5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दोड लगानी होगी । अगर आप पास होते है तो आपको इसके 60 अंक दिऐ जाऐगें और इसमें आपको 10 पुल अप्‍स लगाने होगे जिसमें आपको 40 अंक दिए जाऐगें ।

ग्रुप – 2 इसके अनुसार 5 मिनट 45 सेकेण्‍ड में आपको 1.6 किलोमीटर की दोड लगानी होगी । और 9 पुल अप्‍स लगाने हाेगे अगर आप पास होते हैं तो आपको इसके 33 अंक दिए जाऐंगे ।

6. Army bharti अग्निवीरों की सैलरी –

पहले साल का वेतन  30000 रुपए दिया जायेगा।,जिसमे से 30 % हिस्सा अग्रवीर कॉर्पस फंड के रूप में काट लिया जायेगा । यानी कि 9000  रुपए ,आपको इन हैंड हाथों में प्रथम वर्ष – 21000 वेतन मिलेगा । 

दूसरे साल का वेतन – 33000 हजार रुपए मिलेगा ,जिसमे से 30 % हिस्सा अग्रवीर कॉर्पस फंड के रूप में काट लिया जायेगा । यानी कि 99 00  रुपए ,आपको इन हैंड हाथों में दूसरे  वर्ष – 23100  वेतन मिलेगा । 

तीसरे साल का वेतन – इस साल का वेतन 36500 रुपए तक दिया जायेगा इसमें से 30 % हिस्सा अग्रवीर कॉर्पस फंड के रूप में काट लिया जायेगा । यानी कि 10950   रुपए ,आपको इन हैंड हाथों में तीसरे  वर्ष – 25580   वेतन मिलेगा ।

चौथे साल का वेतन – 40000 हजार रुपए दिया जायेगा , इसमें से 30 % हिस्सा अग्रवीर कॉर्पस फंड के रूप में काट लिया जायेगा | यानी कि 12000   रुपए ,आपको इन हैंड हाथों में चौथे  वर्ष – 28000   वेतन मिलेगा ।

7. इन चार सालों में आपका कटा हुआ वेतन / फंड  – 5.02 लाख रुपए हो जायेगा और इन चार सालो के बाद जब आपको सेना से हटा दिया जायेगा या रिटायर कर दिया जायेगा तब सरकार  के द्वाराआपके कटे हुए रुपए पर कुछ ब्याज दर लगाकर आपको सेवा निधि पैकेज के रूप में  11 . 71  लाख रुपए Army bharti Agniveer के रूप में दे दिए जायेगे और आपको सेवा निवृत कर दिया जायेगा ।

8. अगर नौकरी करते समय वीरगति को प्राप्त हुए तो  – अगर कोई भी अग्निवीर नौकरी  करते समय वीरगति को प्राप्त होता हैं तो उसे 48 लाख रुपए का नान – प्रीमियम इंसोरेंस / बीमा होगा | ड्यूटी के समय मृत्यु होने पर 44  लाख रुपए की राशि मिलेगी । और इसके अलावा अग्निवीर के परिवार को पूरे चार साल के हिस्से / वेतन का भुगतान किया जायेगा । 

9. आवेदन शुल्‍क – 250 रूपये प्रत्‍येक वर्ग के लिए इसका भुगतान ऑनलाइन रूप में किया जाऐगा ।

अग्निवीर रजिस्‍ट्रेशन कराने से पहले ये काम जरूर कर लें –

अपना मोबाइल नंम्‍बर चेक कर लें कि आधार कार्ड से लिंक हैं या नहीं अगर लिंक हें ताक ठीक हे नही तो लिंंक जरूर करा लें नही तो आपको आगे परेशानी झेलनी पडेगी ।

अपना डिजीलोकर खाता / अकाउन्‍ट भी बनाकर रखें ।

आपका नाम और जन्‍म तिथि आधार कार्ड एंव सभी डॉक्‍यूमेंन्‍ट में एक जैसी होनी चाहिए ।

आर्मी भर्ती ( army bharti ) का यह नोटीफिकेशन कुछ राज्‍यों के जिलों के लिए ही निकाला गया हैं

जैसे – बिहार , उत्तर प्रदेश , उत्तराखंण्‍ड झारखंण्‍ड इन राज्‍यो के लिए यह भर्ती निकली हुई हैं लेकिन जल्‍द ही और राज्‍यों एंव धीरे -धीरे करके सभी राज्‍यों के लिए यह army bharti निकलेगी र्और यही सब प्रोसेस रहेगा तो आप हमारी इस वेबसाइट का नोटीफिकेशन ऑन करे आपको समय पर जानकारी मिल जाऐगी चाहे आप किसी भी राज्‍य से हें । army bharti के बारे में ।

Indian army में आने वाले प्रश्‍न – Read now

FAQ 

Ques . What is the age limit for Indian Army 2023 Bharti?  

आर्मी भर्ती के लिए आयु सीमा 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक 2023 में यह Age limit रखी गई हैं । ऑफीशियल वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं ।

Ques. What is the last date of Agniveer Army? 

Army Agniveer bharti की लास्‍ट डेट

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 16/02/2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15/03/2023 दी गई हैं ।

Ques . What is the qualification for Indian Army Bharti 2022? 

Class 8th , 10th , 12th  post wise Eligibility 45 % अंको के साथ 10 वीं में पास होना चाहिए प्रत्‍येक बिषय में कम से कम 33 अंक होना जरूरी हैं

Ques. What is the height for Army?

लंम्‍बाई कम से कम 169 सेन्‍टीमीटर और इसमें एक बदलाव है कि कुछ राज्‍यों में 170 सेन्‍टीमीटर और कुछ राज्‍यों में तो 165 और कुछ में 163 लम्‍बाई मांगी गई हैं ।

Ques. Who can apply for Agniveer? 

अग्निवीरों के वह आवेदन कर सकते जिनकी उम्र 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए एंव 10वींं कक्षा में पास होना चाहिए ।

 आप इस वेबसाइट पहली बार विजिट कर रहे हैं तो आपसे अपील है कि हमारी इस वेबसाइट का नोटीफिकेशन ऑन करे और इस पोस्‍ट को ज्‍यादा से ज्‍यादा शेयर करें और आपका कोई सवाल हो तो कमेंन्‍ट जरूर करें । और यहॉं पर आपको Central Exam , State Exam Upsc , ssc, Bank , Railway ,Police , All TET and other govt. Exams की सही जानकारी मिलती रहेगी और इससे सम्‍बंधित प्रश्‍न – उत्तर भी आपको समय – समय पर मिलते रहेगें ।

2 thoughts on “army bharti 2023 अग्निवीरों की बंम्‍पर भर्ती जल्‍द करे आवेदन और समझे प्रोसेस Read now”

Leave a Comment