Assam rifles recruitment 2023 : असम राइफल्स सैना में सरकारी नौकरी करने के लिए योग्य एंव इच्छुक अभ्यर्थीेयों के सुनहरा अवसर निकला है और assam rifles में 617 पदो पर का नोटीफिकेशन जारी किया गया हैंं और आज के इस आर्टीकल में आपको हिन्दी मे फोर्म भरने से लेकर सिलेक्सन प्रोसेस तक सम्पूर्ण जानकारी आपको हिन्दी में नीचे मिलेगी । एंव असम राइफल्स की ऑफिसियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर यह नोटीफिकेसन जारी किया गया हैं । एंव इस नोटीफिकेसन की सारी जानकारी आपको इस आर्टीकल में हिन्दी में मिल जाऐगी एंव इस जानकारी को पढ कर आप अपना आवेदन / फोर्म भरवा सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीख ( Important Dates )
विज्ञापन जारी होने की तारीख – 17/02/2023
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 17/02/2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 19/03/2023
परीक्षा की तारीख ( Exam Date ) -01/05/2023
प्रवेस पत्र आने की तारीख ( Admit Card Available ) – पेपर से पहले ( Before Exam )
आवेदन शुल्क ( Application Fee )
सामान्य वर्ग / पिछडा वर्ग / EWS – 100/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – 0/-
उम्र ( Age )
कम से कम उम्र ( Minimum Age )- 18 वर्ष
अधिक से अधिक उम्र ( Maximum Age ) – 23 वर्ष
असम राइफल्स रैली भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाऐगी।
शैक्षणिक योग्यता ( Education Qualification )
Class 10th , 12th Diploma post wise Eligibility
Assam Rifles Rally Recruitment 2023 Vacancy Details Total : 617 Post
हवलदार क्लर्क ( Havlidar Clerk ) – भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए । एंव अंग्रजी में टाइपिगं 35 WPM और हिन्दी में 30 WPM की होनी चाहिए ।
हवलदार ओपरेटर और रेडियो लाइन ( Havlidar Operator Radio & line ) – भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए । या आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ कक्षा 10वीं।
इन सभी पदों / पोस्टो के लिए A से E तक भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा पास होना चाहिए ।
(a) Rifleman Armourer
(b) Rifleman Barber
(c) Rifleman Laboratory Assistant
(d) Rifleman Nursing Assistant
(e) Rifleman Washerman
अधिकारी रेडियो मैकेनिक (Warrant Officer Radio Mechanic )-
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 / 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए या डिप्लोमा के साथ कक्षा 10वीं।
वारंट अधिकारी पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक( Warrant Officer Veterinary Field Assistant ) –
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास एंव पशु चिकित्सा क्षेत्र सहसयक का 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
नायद सूबेदार (Naid Subedar ) – भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी विषय में बैचलर डिग्री ( BA / BSC ) होना चाहिए।
important Question Assam Rifles – Read now
Assam Rifles State Wise Vacancy Details 2023
( असम राइफल्स राज्यवार रिक्ति भर्ती का विवरण 2023 )
आन्ध्रप्रदेश – 25
असम – 18
अण्डमान निकोबार -0
बिहार – 30
छत्तीसगड – 14
हरियाणा – 04
गोवा – 03
Assam Rifles Recruitment official website – Click Here
पश्चिम बंगाल – 12
जम्मू और कश्मीर – 10
कर्नाटक – 18
लक्ष्यदीप – 01
महाराष्ट्र – 20
मेघालय – 03
नागालेण्ड – 92
पुदुचेरी – 02
अरूणाचल प्रदेश – 34
तेलंगाना – 27
राजस्थान – 09
दिल्ली – 04
मध्यप्रदेश – 12
झारखण्ड – 17
पंजाब – 12
गुजरात – 27
हिमाचल प्रदेश – 01
सिक्किम – 01
केरल – 21
मणिपुर – 33
मिजोरम – 88
उडीसा – 21
तमिलनायडु – 26
त्रिपुरा – 04
उत्तर प्रदेश – 25
उत्तराखण्ड – 02
कुल विकेन्सी – 617
Army Agniveer rally bharti 2023 – Read now
Assam Rifles Recruitment 2023 selection Process
Assam Rifles Recruitment : इसमें सबसे पहले शारीरिक परीक्षा होगी । यानि कि आपका फिजिकल सबसे पहले होगा एंव अगर आप फिजिकल में पास होते हैं , तो उसके बाद आपका ट्रेड टेस्ट यानि कि स्किल टेस्ट होगा । ट्रेड टेस्ट पास करने के बाद आपकी लिखित परीक्षा होगी । लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अगर आप उसमें पास होते हैं तो उसमें एक मेरिट लिस्ट बनेगी । अगर आपका मेरिट लिस्ट में नाम आता हैं तो आपको फिर डॉक्यूमेंन्ट वेरिफिकेसन / दस्तावेज सत्यापन के बुला लिया जाऐगा । अगर आप दस्तावेज सत्यापन में पास हो जाते हैं तो फिर आपका मैडिकल टेस्ट होगा एंव अगर आपका मेडिकल भी हो जाता हैं और आप मेडिकल में पास हो जाते हैं तो फिर आपका फाइनल जॉइनिंग लेटर आ जाऐगा ।
Assam Rifles Recruitment : असम राइफल्स में फोर्म भर रहें तो यह बात जरूर ध्यान रखें ।
Assam Rifles Recruitment में फोर्म भरने से पहले देख लें कि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंम्बर से लिंक है नहींं लिंक नहीं हैं तो लिंक करा लें और जब आप फोर्म डालते है तब आपको जो सिल्प मिलती हैं उसे संभाल कर रख लें ।
FAQ
Ques. What is the starting salary of Assam Rifles?
असम राइफल्स के पद के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को रुपये का मासिक वेतन मिलता है। 22,000 से रु। 25,000 प्रति माह। असम राइफल्स के जवान को दिया जाता हैं एंव इससे पुराना अर्धसैनिक बल है और इसका हिस्सा बनना अभी भी कई उम्मीदवारों के लिए एक सपना है।
Ques. What is the duty time of Assam Rifles?
असम राइफल्स में कामकरने वाले कर्मचारियों ने समय को सख्त बताया, जिसमें बहुमत सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक और सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक जानकारी के मुताबिक यह असम राइफल्स का ड्यूटी टाइम हैं ।
Ques. What is the cutoff of Assam Rifles?
असम राइफल्स में लिखित परीक्षा के लिए श्रेणीवार न्यूनतम अर्हक अंक पहले से तय कर लिए हैं। सामान्य / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 35% अंक प्राप्त करने चाहिए और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 33% अंक चाहिए ।
Ques. What is CRPF salary?
सीआरपीएफ का औसत वेतन एक सीटी/जीडी के लिए लगभग ₹3.2 लाख प्रति वर्ष से लेकर एक कमांडेंट के लिए ₹22.3 लाख प्रति वर्ष तक होता है। वेतन अनुमान सीआरपीएफ के विभिन्न कर्मचारियों से प्राप्त 516 सीआरपीएफ वेतन पर आधारित हैं। सीआरपीएफ के कर्मचारी कुल वेतन और लाभ पैकेज को 4.6/5 स्टार देते हैं।
Very nice