ctet question paper 2023 : सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 21 जनवरी 2024 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET पेपर 1 और पेपर 2 होने की शुरुआत हो रही है जिसमें जो ctet question paper 2023 प्रश्न आएंगे उनमें कहीं ना कहीं प्रीवियस ईयर के प्रश्न आते हैं ।
ctet question paper 2023 : आज कैसे लेख में मैंने सभी ctet question paper 2023 प्रश्न कवर किए हैं जो कि आपके इस 2024 में होने वाली CTET सीटेट के पेपर में जरूर पूछे जाएंगे( CTET )सीटेट परीक्षा का यह लगभग 20 संस्करण होगा CTET परीक्षा का यह है पेपर लगभग 20 भाषाओं में आयोजित कराया जाता है ctet question paper 2023 परीक्षा के प्रश्न नीचे दिए गए हैं उन्हें पढ़ें जो कि आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे 21 जनवरी 2024 के पेपर में ctet question paper 2023
CTET के बाल विकास के प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
1.डिस्लेक्सिया किससे संबंधित है ?
(a) पठन विकार से
(b) मानसिक विकार से
(c) गणितीय विकार से
(d) व्यवहारिक विकार से
उत्तर पठन विकार से
2.शर्म और गर्व जैसी भावना का विकास किस अवस्था में होता है ?
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) वृद्धावस्था
उत्तर बाल्यावस्था
3. दूसरे वर्ष के अंत तक से शिव का शब्द भंडार हो जाता है ?
(a) 101 शब्द
(b) 100 शब्द
(c) 50 शब्द
(d) 10 शब्द
उत्तर 100 शब्द
4.वे कौन से बाहय कारक हैं जो एक बच्चे को कक्षामें रुचि लेने से रुकते हैं ?
(a) भावना और मनोभाव
(b) संस्कृति और प्रशिक्षण
(c) बच्चों का दृष्टिकोण
(d) लक्ष्य और प्रयोजन
उत्तर – संस्कृति और प्रशिक्षण
5. जन्म के समय बालक में हड्डियों की संख्या कितनी होती है ?
(a) 206
(b) 250
(c) 235
(d) 270
उत्तर 270
ctet question paper 2023 pdf download 20 नम्बर पक्के इन्हें रट लो – Read now
6.बालकों में अधिगम के विकास में निम्न में से सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
(a) व्यस्त विद्यालय कार्यक्रम होता है
(b) अधिक पाठ्य पुस्तक होती हैं
(c) अधिगम उत्प्रेरक वातावरण होता है
(d) उत्सुक माता पिता होते हैं
उत्तर – अधिगम उत्प्रेरक वातावरण होता है
7.शिक्षक और विद्यार्थी के मध्य कैसा संबंध होना चाहिए ?
(a) स्नेह का
(b) विश्वास का
(c) सम्मान का
(d) यह सभी
उत्तर – यह सभी
8.मानसिक विकास को प्रभावित करने वाले कारक कौन कौन से हैं ?
(a) वंशानुक्रम
(b) परिवार और वातावरण
(c) परिवार की सामाजिक स्थिति
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
9. बालक का विकास परिणाम कैसा होता है ?
(a) वंशानुक्रम
(b) वातावरण
(c) वंशानुक्रम और वातावरण के अंत की क्रिया
(d) आर्थिक कारकों का
उत्तर – वंशानुक्रम और वातावरण के अंत की क्रिया का
10.चिंतन की सबसे बड़ी पहचान क्या है ?
(a) विचार
(b) कल्पना
(c) समस्या समाधान
(d) सृजनात्मकता
उत्तर- समस्या समाधान
11. सीखना विकास की प्रक्रिया है यह कथन किसका है ?
(a) थार्नडाइक
(b) वुडवर्थ
(c) स्किनर
(d) गिलफोर्ड
उत्तर – वुडवर्थ
12. एक नवजात शिशु का भार कितना होना चाहिए ?
(a) 12 पाउंड
(b) 8 पाउंड
(c) 9 पाउंड
(d) 6 पाउंड
उत्तर 9 पाउंड
13. मैं कौन हूं मैं क्या हूं मैं कुछ भी हूं मैं जो कुछ भी हूं जैसी प्रबल सूचक बालक के किस अवस्था में होती है ?
(a) शैशवावस्था
(b) किशोरावस्था
(c) बाल्यावस्था
(d) मध्य अवस्था
उत्तर – किशोरावस्था
14.बहुत से अधिक विद्वानों के अनुसार बाल्यावस्था की अवधि कितनी होती है ?
(a) 6 से 12 वर्ष
(b) 5 से 10 वर्ष
(c) 3 से 14 वर्ष
(d) 4 से 18 वर्ष
उत्तर – 6 से 12 वर्ष
15. बाल्यावस्था को निम्नलिखित में से किस किस नाम से भी जाना जाता है ?
(a) टोली आयु
(b) जीवन का अनोखा काल
(c) बक्की अवस्था
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
16. एक अभिभावक आपसे विद्यालय में मिलने के लिए कभी नहीं आता है आप क्या करेंगे ?
(a) आप बच्चे की उपेक्षा करेंगे
(b) आप स्वंय उनसे मिलने जाएंगे
(c) बच्चों को दंड देना शुरू करेंगे
(d) अभिभावक को लिखेंगे
उत्तर – आप स्वंय उनसे मिलने जाएंगे
17. शिक्षा की किंडरगार्डन पद्धति का प्रतिपादन किसने किया था ?
(a) टीपी नन ने
(b) स्पेंसर ने
(c) फ्रोवेल ने
(d) मोंटेसरी ने
उत्तर – फ्रोवेल ने
18. विशेष रूप से जरूरतमंद बच्चों होना चाहिए ?
(a) दूसरे सामान्य बच्चों के साथ
(b) विशेष विद्यालयों में विशेष बच्चों के विकसित विधि द्वारा
(c) विशेष विद्यालयों में
(d) विशेष विद्यालयों में विशेष शिक्षकों द्वारा
उत्तर- दूसरे सामान्य बच्चों के साथ
19. प्रयास व त्रुटि का अधिगम सिद्धांत निम्न में से किसके द्वारा दिया गया था ?
(a) पियाजे
(b) स्कैनर
(c) थार्नडाइक
(d) मैकाले
उत्तर- थार्नडाइक
20. विकास के अध्ययन के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किसका भूतपूर्व योगदान रहा है ?
(a) पियाजे
(b) थार्नडाइक
(c) स्कैनर
(d) मैकाले
उत्तर – पियाजे
21. निगमन विधि का प्रयोग किस विषय को पढ़ने एवं लिखने के लिए किया जाता है ?
(a) विज्ञान
(b) गणित
(c) सामाजिक विज्ञान
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
22. निम्न में से कौन सा सीखने की ओर संकेत नहीं करता है ?
(a) तर्क करना
(b) प्रश्न पूछना
(c) जांच पड़ताल करना
(d) अनुकरण करना
उत्तर – प्रश्न पूछना
23. निम्न में से कौन बच्चों के सामाजिक विकास को प्रभावित नहीं करता है ?
(a) परिवार
(b) विद्यालय
(c) समुदाय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – इनमें से कोई नहीं
24. इनमें से कौन सा जन्मजात अभी प्रेरक नहीं है ?
(a) निंद्रा
(b) सुरक्षा
(c) प्यास
(d) भूख
उत्तर – सुरक्षा
25. निम्नलिखित में से कौन सा लक्षण अंतर्मुखी व्यक्तित्व का नहीं है ?
(a) आत्म केंद्रित
(b) रूढ़िवादी
(c) सामाजिकता
(d) दब्बू
उत्तर – सामाजिकता
26. संज्ञानात्मक विकास का अर्थ है ?
(a) अभियोग्यता का विकास
(b) बच्चों का विकास
(c) शारीरिक कौशल का विकास
(d) व्यक्तिगत विकास
उत्तर – अभियोग्यता का विकास
27. तुम मुझे एक बालक दो मैं उसे डॉक्टर वकील अध्यापक कुछ भी बना दूंगा यह कथन किस वैज्ञानिक का है ?
(a) थार्नडाइक
(b) वाटसन
(c) ब्रूनर
(d) वुड वर्थ
उत्तर – वाटसन
28. शिक्षा मनोविज्ञान किसके सहायक है ?
(a) स्वयं को समझने में
(b) बालकों को समझने में
(c) शिक्षण विधियां के चयन करने में
(d) संपूर्ण शैक्षिक प्रक्रिया में
उत्तर – स्वयं को समझने में
29. सामान्य अर्थ में सीखने की प्रक्रिया का मंंद या समाप्त होना कहलाता है ?
(a) सीखने का पठार
(b) सीखने का स्थानांतरण
(c) सीखने का वक्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर सीखने का वक्र
CTET के बाल विकास के शिक्षा शास्त्र के प्रीवियस ईयर एवं संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
1.सामान्य बुद्धि वाले बालक किस अवस्था में बोलना सीख जाते हैं ?
(a) 11 महीना
(b) 16 महीना
(c) 34 महीना
(d) 51 महीना
उत्तर – 34 महीना
2.शिशु के प्रति सहानुभूति एवं प्यार दुलार से किस संवेग की उत्पत्ति होती है ?
(a) क्रोध
(b) अनुराग
(c) आक्रामकता
(d) भय
उत्तर – अनुराग
3.छात्रों को प्रेरित करने की सही विधि क्या है ?
(a) दंड
(b) फटकारना
(c) प्रशंसा
(d) मारना पीटना
उत्तर – प्रशंसा
4.प्राथमिक शिक्षा में क्या मदद करता है ?
(a) बच्चों का सामाजिक कारण
(b) बच्चों का लोकतांत्रिक कारण
(c) पाठ्यक्रम की समझ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – बच्चे का लोकतांत्रिक कारण
5.एक बालक की वास्तविक आयु 12 वर्ष तथा मानसिक आयु 15 वर्ष है तो उसकी बुद्धि लब्धि क्या होगी ?
(a) 125
(b) 120
(c) 100
(d) 80
उत्तर – 125
6. शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन अध्यापक को इसलिए करना चाहिए क्योंकि उसमें ?
(a) इसकी सहायता से अपने शिक्षक को अधिक प्रभावशाली बना सके
(b) इससे वह अपने परीक्षाओं में प्रथम आ सके
(c) इससे वह दूसरों को प्रभावित कर सके
(d) इससे शिक्षक को आत्म संतुष्टि मिल सके
उत्तर – इसकी सहायता से अपने शिक्षक को अधिक प्रभावशाली बना सके
7. व्यक्ति से संवाद करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(a) संप्रेषण
(b) प्रदाता
(c) ग्राहता
(d) संचार करता
उत्तर- संप्रेषण
8.मनुष्य का व्यवहार मुख्यतः किस से प्रेरित होता है ?
(a) कौशल
(b) अभी क्षमता
(c) अभिवृत्ति
(d) बुद्धि
उत्तर बुद्धि
9.बुद्धि पर वंशानुक्रम का प्रभाव होता है कि यह किसने कहा है ?
(a) गैसल
(b) गॉल्टन
(c) टर्मन
(d) डॉ मथुरा
उत्तर टर्मन
10.ब्रेल लिपि का प्रयोग निम्न में से किन के लिए किया जाता है ?
(a) शारीरिक निशक्त
(b) दृष्टि बाधित
(c) वचनबद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर दृष्टि बाधित
11. सतत व्यापक मूल्यांकन में व्यापक शब्द का क्या अर्थ है क्या अभिप्राय है ?
(a) संज्ञानात्मक
(b) सह संज्ञानात्मक
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर a और b दोनों
12. निरीक्षण विधि में किसका प्रयोग किया जाता है ?
(a) अपना अध्ययन
(b) अपने व्यवहार का अध्ययन
(c) दूसरों के व्यवहार का अध्ययन
(d) व्यवहार विश्लेषण
उत्तर – दूसरों के व्यवहार का अध्ययन
13.हस्तशिल्प की शिक्षा किसे दी जानी चाहिए ?
(a) सामान्य बालक को
(b) पिछड़े बालक को
(c) मंदबुद्धि बालक को
(d) प्रखर बुद्धि बालक को
उत्तर – पिछड़े बालक को
14. बालक का मानसिक स्वास्थ्य किस पर निर्भर करता है ?
(a) विद्यालय पर
(b) परिवार पर
(c) समुदाय पर
(d) यह सभी
उत्तर- यह सभी
15. समस्या बालक है ।
(a) चोरी करने वाला
(b) झूठ बोलने वाला
(c) माता-पिता का कहना न मानने वाला
(d) इनमें से सभी
उत्तर – इनमें से सभी
16. हम करके सीखते हैं यह किसने कहा है ?
(a) डॉक्टर मेस
(B) योकम
(c) सिंपसन
(d) कॉल सैनिक
उत्तर – सिंपसन
17. बालक का सामाजिक विकास प्रभावित किस होता है ?
(a) सामाजिक आर्थिक स्तर से
(b) विद्यालय से
(c) परिवार से
(d) इनमें से सभी से
उत्तर – इनमें से सभी से
18. सृजनात्मकता की पहचान कैसे होती है ?
(a) पुराने व्यवहार से
(b) चित्रकला से
(c) संगीत से
(d) नवीन परिणाम से
उत्तर – नवीन परिणाम से
19. बालक की प्रथम पाठशाला क्या होती है ?
(a) परिवार
(b) समाज
(c) गांव
(d) विद्यालय
उत्तर – परिवार
20. मास्टर ग्रंथि को किसी और नाम से जाना जाता है ?
(a) गल ग्रंथि को
(b) यूपी गर्ल ग्रंथि को
(c) अपवर्क ग्रंथि को
(d) पीयूष ग्रंथि को
उत्तर – पीयूष ग्रंथि को
21. अनुकरण की प्रक्रिया में सर्वप्रथम शिशु किसका अनुकूलन करता है ?
(a) व्यंजन वर्णों का
(b) शब्दों का
(c) स्वर वर्णों का
(d) स्वर और व्यंजन वर्णों दोनों
उत्तर – शब्दों का
22. पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की अवस्था को किस में बांटा गया है ?
(a) चार भागों में
(b) पांच भागों में
(c) दो भागों में
(d) 10 भागों में
उत्तर – चार भागों में
23. बालक के व्यक्तित्व की नींव किस अवस्था में होती है या पड़ती है ?
(a) शैशवावस्था
(b) बचपन अवस्था
(c) गर्भ कालीन अवस्था
(d) यह सभी
उत्तर – बचपन अवस्था
24. शैशवावस्था मानव विकास की प्रमुख अवस्था है ।
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
उत्तर प्रथम
25. निम्न में से कौन सा सीखने के नियम में सम्मिलित नहीं है ?
(a) अभ्यास
(b) तत्परता
(c) प्रभाव
(d) खल
उत्तर खल
26. प्राकृतिक पर्यावरण में क्या सम्मिलित होता है ?
(a) वंशानुक्रम
(b) जैव अजैव
(c) परिवार
(d) पशु
उत्तर जैव अजैव
27. लड़का के पैदा होने के लिए क्या उत्तरदाई होता है कौन से क्रोमोसोम से होते हैं ?
(a) XX
(b) XXX
(c) XY
(d) XP
उत्तर XY
28. मस्त कथा मुखी एवं निकट से दूर का क्रम किस क्रिया का अंग होता है ?
(a) चेतना
(b) विकास
(c) विवृद्धि
(d) संशोधन
उत्तर विकास
29. विकासात्मक मनोविज्ञान में जीवन का अध्ययन क्या किया जाता है ?
(a) गर्भ काल में
(b) जन्म से
(c) जीवन पर्यंत
(d) किशोरावस्था में
उत्तर जन्म से
निष्कर्ष : आज के इस आर्टिकल में आपको सीटेट के प्रीवियस ईयर प्रश्न ctet question paper 2023 दिए गए थे जो की परीक्षा में बार बार पूछे जा रहे हैं तो आपके प्रश्न कैसे लगे ctet question paper 2023 आपको अगर यह प्रश्न अच्छी लगे हो तो कमेंट में जरूर बताएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इस वेबसाइट को ऐसे ही प्रश्न पाने के लिए फॉलो जरूर करें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें धन्यवाद ।
सीटेट में कैसे प्रश्न आते हैं?
CTET में दो पेपर पेपर 1 और पेपर 2 जो 1 से 150 और 150 नंबर के होते हैं स्टेट का पेपर काफी सरल आता है इसमें बाल विकास शिक्षा शास्त्र पर्यावरण हिंदी गणित विज्ञान इन सभी विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जो काफी सारे प्रश्न होते हैं ।
सीटीईटी का पेपर कैसे होता है?
सीटेट का पेपर वस्तुनिष्ठ चार ऑप्शन वाला होता है जिसमें एक ऑप्शन सही होता है उसे आंसर देना होता है यह पेपर 150 नंबर का होता है
सीटेट की तैयारी घर पर कैसे करें?
1.सिलेबस को समझें CTET सिलेबस को अच्छी तरह से समझकर ही अपनी तैयारी शुरू करें। 2.परीक्षा पैटर्न के अनुसार पढ़ाई करें 3.स्टडी प्लान जरूर बनाएं 4.सही अध्ययन सामग्री का संदर्भ लें और उसी के हिसाब से पढ़ें 5.मॉक टेस्ट और ऑनलाइन अभ्यास जरूर करें 6.समय प्रबंधन और तनाव में कमी और टेंशन ना ले 7.संशोधन और स्व-मूल्यांकन जरूर करें
सीटेट के लिए कौन सा बुक पढ़ना चाहिए?
सीटेट के लिए वैसे तो सभी किताबें अच्छी रहती हैं लेकिन फिर भी कुछ पब्लिकेशन के नाम में बता रहा हूं आपको जो बेस्ट है जैसे कि यूथ कंपटीशन टाइम्स ,विली प्रकाशन , अरिहंत प्रकाशन, यह कुछ प्रशासन नहीं किया बुक ले सकते हैं यह आपके लिए बेस्ट साबित होगी
मैं बिना कोचिंग के सीटीईटी की तैयारी कैसे कर सकता हूं?
सभी छात्र छात्राएं सीटेट के नवीनतम पाठ्यक्रम को समझे सिलेबस को समझे फिर उसके बाद अपनी तैयारी को घर पर शुरू करें और सभी विषयों का टाइम टेबल अलग अलग बनाएं और सभी विषयों पर अपना समय दें जो विषय आपका कमजोर है उसे पर ज्यादा ध्यान दें और सिलेबस के हिसाब से पढ़े तो आप घर पर ही अपनी तैयारी को कर सकते हैं और आप अच्छे हैं कहां से कर सकते हैं