ctet question paper 2023 pdf download 20 नम्बर पक्‍के इन्‍हें रट लो

आज की इस आर्टिकल में आपको सीटेट परीक्षा ( ctet question paper 2023 pdf download in hindi ) के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न करने वाले हैं और यह परीक्षा I और II दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण होंगे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित नवंबर सत्र के लिए सीटेट 2023 परीक्षा आयोजित होने वाली है आपको इस आर्टिकल में विषय बार प्रश्न देखने को मिलेंगे इन प्रश्नों ( ctet question paper 2023 pdf download in hindi ) को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और लिख भी सकते हैं |जो उम्मीदवार एवं छात्र- छात्राएं इन प्रश्नों को सही तरीके से याद कर लेंगे तो इनमें से आपको कुछ न कुछ प्रश्न जरूर मिलेंगे ।

ctet question paper 2023 pdf download

 

CTET के पर्यावरण के पिछले वर्ष के प्रश्‍न

1. हमारे सौरमंडल में कौन सा ग्रह पृथ्वी से छोटा है ?

(a) वरुण

(b) बृहस्पति

(c) बुध

(d) शनि

उत्तर बुध

2.कुंजम्‍मा किस भाषा में पिता के छोटे भाई की पत्नी होती है ?

(a) तेलुगू

(b) तमिल

(c) मलयालम

(d) कनाडा

उत्तर मलयालम

3.देखा गया सबसे बड़ा पुष्प कौन सा है ?

(a) कमल

(b) देसी डोरा

(c) रफ्फ्लेसिया

(d) सूरजमुखी

उत्तर रफ्फ्लेसिया

4. बिहार के लोगों के लिए मधुमक्खी पालन आरंभ करने की सर्वश्रेष्ठ अवधि कौन सी होती है ?

(a) जनवरी से मार्च

(b) अप्रैल से जून

(c) जुलाई से सितंबर

(d) अक्टूबर से नवंबर

उत्तर अक्टूबर से नवंबर

5. कैल्शियम और फास्फोरस किस में सहायक होते हैं ?

(a) हड्डी निर्माण में

(b) परिसंचरण तंत्र में

(c) रोगों के बचाव के

(d) पाचन तंत्र को

उत्तर हड्डी निर्माण में

SSC Calendar 2024 : टाइम टेबल किया जारी एससी के अंतर्गत 2024 में होने वाली सभी परीक्षाओं वार्षिक कैलेंडर किया जारी – Click Now 

6.डोंगा क्या है ?

(a) लकड़ी पर सुंदर नक्काशी है

(b) सामान्य लेकिन तैरता हुआ घर है

(c)चंगपा के तंबू है

(d) बकरियों के लिए आश्रय है

उत्तर सामान्य लेकिन तैरता हुआ घर है

7.चाय की को वर्ष भर……… नम और ……… जलवायु की आवश्यकता होती है

(a) शीत पाला वाली

(b) सीत पाला मुक्ति

(c) उष्ण पाल वाली

(d) उष्‍ण पाला मुक्त

उत्तर उष्‍ण पाला मुक्त

ctet question paper 2023 pdf download

8.पशुपालन का क्या उद्देश्य है ?

(a) पशु उत्पाद प्राप्त करना

(b) किसानों के लिए आय का अतिरिक्त स्रोत विकसित करना

(c) कृषि कार्य के लिए पशु उपलब्ध कराना

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर उपरोक्त सभी

9. यदि कोई किसान अपने खेतों में उर्वरक और कीटनाशकों के आधिक्‍य का उपयोग करके बार बार धान की फसल उगाता है तो इस आचरण से उसके खेत की मृदा कैसी हो जाएग ?

(a) केवल धान की फसलों के लिएउपयुक्त होगी

(b) बंजर हो जाएगी

(c) उसी प्रकार की फसलों के लिए भी उपयुक्त हो जाएगी

(d) 1 साल में कई फैसले के लिए उपयोग हो जाएगी

उत्तर बंजर हो जाएगी

10.वे पक्षी जो जलवायु परिवर्तन के कारण और अंडे देने के लिए हर साल एक विशेष समय के दौरान दूसरी भूमि पर पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करते हैं क्योंकि उनमे प्राकृतिक पर्यावास में मौसम बहुत ठंडा और दुर्गम हो जाता है क्या कहलाते हैं ?

(a) प्रवासी पक्षी

(b) उड़ान पक्षी

(c) निवासी पक्षी

(d) यात्रा करने वाले पक्षी

उत्तर प्रवासी पक्षी

CTET के बालविकास के पिछले वर्ष के प्रश्‍न

1. निम्नलिखित में से कौन सा विकास का सिद्धांत नहीं है ?

(a) विकास जीवन पर्यंत होता है

(b) विकास परिवर्तित होता है

(c) विकास आनुवंशिकता एवं पर्यावरण दोनों के द्वारा प्रभावित होता है

(d) विकास सार्वभौमिक है तथा सांस्कृतिक संदर्भ से प्रभावित नहीं कर सकते हैं

उत्तर – विकास सार्वभौमिक है तथा सांस्कृतिक संदर्भ से प्रभावित नहीं कर सकते हैं

2. आंख का रंग कारक मुख्य रूप से इनमें से किस शब्द से संबंधित है ?

(a) पर्यावरण के प्रति दृष्टिकोण

(b) अनुवांशिकता

(c) संस्कृति

(d) विचार प्रक्रिया

उत्तर – अनुवांशिकता

3. इस चरण के दौरान किस चरण की मुख्य उपलब्धि वस्तु स्थायित्व है ?

(a) पूर्व संक्रिया अवस्था

(b) संवेदी पेशी अवस्था

(c) मूर्ति संक्रिया अवस्था

(d) औपचारिक संक्रिया अवस्था

उत्तर- संवेदी पेशी अवस्था

4. वायगोत्स्की का मानना था कि इस खेल के माध्यम से बच्चे का विकास होता है उसे खेल का नाम बताइए ?

(a) मूर्ति सोच

(b) अमूर्त सोच

(c) चिंतनशील सोच

(d) अभिसारी सोच

उत्तर अमूर्त सोच

5. हिंदी की स्थिति किस दुविधा को दर्शाती है ?

(a) व्यक्तिगत नैतिकता और सामाजिक अपेक्षाओं के बीच तनाव

(b) व्यक्तिगत अधिकार और स्वतंत्रता का महत्व

(c) समाज में कानून और न्याय की भूमिका

(d) नैतिक निर्णय लेने पर सामाजिक मानदडों का प्रभाव

उत्तर – व्यक्तिगत नैतिकता और सामाजिक अपेक्षाओं के बीच तनाव

6. निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण भाषण बुद्धि वाले व्यक्ति को दर्शाता है ?

(a) तर्क की लंबी श्रृंखलाओं को संभालने की क्षमता

(b) शब्दों के अर्थ क्रम और भाषा के विभिन्न अर्थों के प्रति संवेदनशील

(c) ध्यान देने और दूसरों से अलग करने की क्षमता

(d) स्वर माधुरी और स्वर के प्रति संवेदनशील

उत्तर – शब्दों के अर्थ क्रम और भाषा के विभिन्न अर्थों के प्रति संवेदनशील

7. स्कूल में विभिन्न कक्षाओं के बच्चे मौजूद हैं इन बच्चों में व्यक्तिगत भिन्नता को समझना क्यों महत्वपूर्ण है ?

(a) छात्रों के बीच के अंतर को कम करने के लिए

(b) छात्रों की क्षमताओं और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए

(c) यह पता लगाने के लिए किसी छात्र सीखने में सक्षम और अक्षम क्यों है

(d) कुछ बच्चों को विशेष महसूस करने के लिए

उत्तर – छात्रों की क्षमताओं और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए

8. इनमें से ऐसा कौन सा लक्षण है जो मानसिक रूप से पिछड़े बच्चों का नहीं है ?

(a) मंद गति से सीखना

(b) अमूर्त सोच का अभाव

(c) मौलिकता का अभाव

(d) उत्कृष्ट समस्या समाधान कौशल

उत्तर- उत्कृष्ट समस्या समाधान कौशल

9. यदि शिक्षक कक्षा में पढ़ते समय कोई गलती करता है तो उसे समय शिक्षक को क्या करना चाहिए ?

(a) इसे समझने के बाद उसे सुधारना चाहिए

(b) इसे ठीक करने के लिए उचित उपाय करने चाहिए

(c) अपनी गलती को उसी समय स्वीकार कर लेना चाहिए

(d) गलती को नजर अंदाज करना चाहिए

उत्तर अपनी गलती को तुरंत स्वीकार कर लेना चाहिए

10. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार मूल्यांकन के लिए क्या अंतर्निहित सिद्धांत होना चाहिए ?

(a) मुख्य रूप से रटने के शिक्षण का कौशल

(b) केवल विषय के अधिगम को प्रोत्साहित करना

(c) सभी छात्रों के लिए अधिगम और विकास का अनुकूलन

(d) केवल भौतिक क्षेत्र में छात्रों का आकलन करना

उत्तर सभी छात्रों के लिए अधिगम और विकास का अनुकूलन

CTET के पर्यावरण के पिछले वर्ष के प्रश्‍न

नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा पूछे गए पश्न के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए । हमारा जीवन पाखंडमय बन गया है और हम इसके बिना नहीं रह सकते हैं । अपने सार्वजनिक जीवन अथवा निजी जीवन में कहीं भी देखें हम एक – दूसरे को छलने की कला का खुलकर उपयोग करते हैं , इसके बावजूद यह विश्वास करते हैं कि हम ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे हैं । हम इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करते है जिसकी उस अवसर पर कोई आवश्यकता नहीं होती । हम किसी बात को यह जानते हुए कि वह सही व सत्य नहीं है लेकिन उसके प्रति निष्ठा या विश्वास इस तरह प्रकट करते हैं जैसे हमारे लिए वही एकमात्र सत्य है हम सब यह इसलिए सरलता से कर लेते है क्योंकि आज पाखंड व दिखावा हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है । आज हममें से अधिकांश लोगों की स्थिति ” मुँह में कुछ और मन में कुछ और ” वाली बन गई है ।

1. हमने जीवन का अभिन्न अंग किसे बना लिया है ?

(a) भाषा को

(b) पाखंड और दिखावे को

(c) निष्ठा व विश्वास को

(d) सरलता को

उत्तर – पाखंड और दिखावे को

2. छलने की कला का हम किस प्रकार उपयोग करते हैं

(a) खुलकर

(b) आवश्यकता अनुसार

(c) पूरी निष्ठा से

(d) सरलता से

उत्तर- खुलकर

3. गद्यांश के अनुसार हमारा जीवन कैसा बन गया है हम किसके बिना नहीं रह सकते हैं

(a) भाषा

(b) विश्वास

(c) पाखंड

(d) अवसर

उत्तर – पाखंड

देश हमारा , धरती अपनी , हम धरती के लाल नया संसार बसाएँगे , नया इंसान बनाएँगे । सुख – स्वप्नों के स्वर गूंजेंगे , मानव की मेहनत पूजेंगे , नयी कल्पना , नयी चेतना की हम लिए मशाल समय को राह दिखाएँगे । एक करेंगे हम जनता को , सीचेंगे समता ममता को , नयी पौध के लिए पहन कर जीवन की जयमाल रोज़ त्योहार मनाएँगे । सौ – सौ स्वर्ग उतर आएँगे , सूरज सोना बरसाएँगे , दूध पूत के लिए बदल देंगे तारों की चाल नया भूगोल बनाएँगे । नया संसार बसाएँगे । उपर्युक्त पद्यांश को पढ़कर नीचे पूछे गए प्रश्न का उत्तर बताइये :

4. सौ – सौ स्वर्ग उतर आएँगे ‘ का क्या अर्थ है ?

(a) राज्य स्थापित करेंगे

(b) भगवान को प्रसन्न करेंगे

(c) मेहनत करेंगे

(d) सब सुखी होंगे

उत्तर – सब सुखी होंगे

5. किसे पूजने की बात कवि कह रहा है

(a) देश

(b) भगवान

(c) मानवता

(d) मेहनत

उत्तर – मेहनत

6. जनता को एक करके कवि किसे सीचने का आवाहन कर रहा है

(a) कविता और कल

(b) राष्ट्र और मानव

(c) मनुष्यता और भाईचारा

(d) समता और ममता

उत्तर – समता और ममता

7. निम्नलिखित में से किसी एक विकल्प में सभी शब्द पर्यायवाची नहीं हैं वह कौन सा विकल्प है ?

(a) अन्य , इतर , पराया

(b) असि , खड्ग , शमशीर

(c) अचल , नग , भूधर

(d) सरिता , तटिनी , वनिता

उत्तर – सरिता , तटिनी , वनिता

8. पौर्वात्य का विलोम शब्द कौन सा है चुनिए ?

(a) पौरस्त्य

(b) पाश्चात्योन्मुखी

(c) पाश्चात्य

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – पाश्चात्य

9. उन का तत्सम रूप कौन सा है ?

(a) ऊन्य

(b) ऊर्ण्य

(c) ऊरण

(d) ऊर्ण

उत्तर – ऊर्ण

10. लंगोटिया यार होने का मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(a) छुपकर मदद करने वाला

(b) बचपन का साथी

(c) अपराध में साथी

(d) अज्ञात शत्रु

उत्तर – बचपन का साथी

CTET के संस्कृत के पिछले वर्ष के प्रश्‍न

निर्देशः परिच्छेदं पठित्वा प्रश्नस्य शुद्धमुत्तरं सूचयत – उपमन्युः ऋषेः धौम्यस्य अन्यतमः शिष्यः आसीत् । एकदा धौम्यः तमादिशत् – ” गाः सेवस्व “ इति । उपमन्युः दिवा गाः सेवित्वा सायमागच्छति स्म । एकदा तं पीनं दृष्ट्वा गुरुः वदति • केन वृत्तिं कल्पयसि ? दृढः , पीनः च असि ? उपमन्युः – भोः आचार्य ! भिक्षया वृत्तिं कल्पयामि । गुरुः – मयि अनिवेद्य भैक्ष्यं मा स्वीकुरुष्व । उपमन्युः – तथैव करोमि , भोः आचार्य । उपमन्युः प्रतिदिनं सर्व गुरवे न्यवेदयत् । कतिपयेभ्यः दिवसेभ्यः पुनः – तं पीनं दृष्ट्वा गुरुः अभाषत – सम्पूर्णां भिक्षाम् अहं गृह्णामि । केन वृत्तिं कल्पयसि ? उपमन्युः – प्रथमां भिक्षां गुरवे समर्प्य अपरां भिक्षां चरामि । गुरुः – एषा वृत्तिः नोचिता । त्वम् अन्येषां वृत्तिं बाधसे । पुनः एवं मा आचर । उपमन्युः तथा इति उक्त्वा गाम् असेवत । कतिपयेभ्यः दिवसेभ्यः तं पुनरपि पीनं दृष्ट्वा गुरुः एवमवदत् – सर्वं भैक्ष्यं मह्यं समर्प्य पुनः पीनः असि कथम् ? केन वृत्तिं कल्पयसि ? शिष्यः – आचार्य ! एतासां गवां पयसा वृत्तिं कल्पयामि । धौम्यः – गवां पयः उपभोक्तुं त्वामहं न आदिशम् । गवां क्षीरं मा स्वीकुरु । शिष्यः गुरुवचनम् अन्वसरत् ।

1.स्वीकुरु ‘ इत्यत्र कः लकारः ?

(a) लङ्

(b) लोट्

(c) लृट्

(d) लट्

उत्तर – लोट्

2.कासां पयसा उपमन्युः वृत्तिं कल्पयति ?

(a) वृषभाणाम्

(b) महिषीनाम्

(c) हरिणीनां

(d) गवां

उत्तर – गवां

3.उपमन्युः कस्य शिष्यः ?

(a) कपिलस्य

(b) गौतमस्य

(c) कश्यपस्य

(d) धौम्यस्य

उत्तर – धौम्यस्य

4.उपमन्युः प्रथमां भिक्षां कस्मै समर्पयति ?

(a) मात्रे

(b) गुरवे

(c) धेनवे

(d) देवाय

उत्तर – गुरवे

5. उपमन्युः कदा गाः सेवते ?

(a) दिवा

(b) सायम्

(c) रात्रौ

(d) प्रदोषे

उत्तर – दिवा

6. जीन – पियाजेमहोदयः कस्य सिद्धान्तस्य प्रवर्तकः ?

(a) बुद्धिसंरचनात्मकस्य

(b) प्रयोगात्मकमनोविज्ञानस्य

(c) सक्रियानुबन्धस्य

(d) संज्ञानात्मकविकासस्य

उत्तर – संज्ञानात्मकविकासस्य

7. विद्यालयेषु निश्चितान्तराले परीक्षानाम् आयोजनं भवति । एतासां प्रमुखं प्रयोजनमस्ति ।

(a) छात्रेषु अध्ययनस्य भारवर्धनम्

(b) छात्राणां अधिगमस्याकलनं प्रतिपुष्टिप्रदानञ्च

(c) शिक्षकेषु अतिरिक्तभारवर्धनम्

(d) छात्रान् अनुत्तीर्णकरणार्थ

उत्तर – छात्राणां अधिगमस्याकलनं प्रतिपुष्टिप्रदानञ्च

8. राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 ‘ इत्यस्याः नीतेरनुसारं वैदेशिकभाषायाः अध्ययनं कथं भवेत् ?

(a) विदेशीभाषाणां अध्ययनं अतिरिक्तभाषारूपेण भवेत् ।

(b) अनिवार्यरूपेण भवेत् ।

(c) शिक्षकस्य रुचेरनुसारं भवेत् ।

(d) राज्यस्य शिक्षानीतेरनुसारं भवेत् ।

उत्तर – विदेशीभाषाणां अध्ययनं अतिरिक्तभाषारूपेण भवेत् ।

9. यदा छात्राः कालस्य अवधारणां अवगन्तुं समर्थाः न भवन्ति तदा उपचारात्मकं कार्यं किं भविष्यति ?

(a) सम्बद्धलकाराणाम् अभ्यासः

(b) सम्बद्धसूत्राणां रटनम्

(c) लकारानुगुणं रूपाणां स्मरणं , वाचनं , वाक्य प्रयोगं च

(d) सन्दर्भानुगुणं भाषालेखनम्

उत्तर – लकारानुगुणं रूपाणां स्मरणं , वाचनं , वाक्य प्रयोगं च

10. दृश्य – श्रव्यसाधनेषु प्रमुखं साधनं विद्यते ।

(a) आकाशवाणी

(b) श्यामफलकम्

(c) ध्वनिमुद्रिका

(d) दूरदर्शनम्

उत्तर – दूरदर्शनम्

निष्कर्ष : आपको आज के इस आर्टिकल में ( ctet question paper 2023 pdf download ) आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो एवं इस आर्टिकल के प्रश्न पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें एवं इस वेबसाइट को ऐसे ही प्रश्न पाने के लिए फॉलो करें एवं नोटिफिकेशन ऑन करें धन्यवाद । ctet question paper 2023 pdf download

Leave a Comment