हेलो स्टूडेंट आज की आर्टिकल में आपको gk gs question in hindi 2024 BEST 25 question करने वाला हूं आप इन प्रश्नों को बहुत अच्छे तरीके से पढ़े क्योंकि यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे जा रहे हैं |
1. शेरशाह सूरी का मकबरा कहां स्थित है ?
(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) सासाराम
(d) लाहौर
ans- (c) सासाराम
2. अकबर का राज्याभिषेक कहां हुआ था ?
(a) कलानौर
(b) आगरा
(c) जामा मस्जिद
(d) सीकरी
ans – (a) कलानौर
3. गुरु अर्जन देव किसके समकालीन थे ?
(a) बाबर
(b) जहांगीर के
(c) शाहजहां
(d) अकबर के
ans – अकबर के
gk gs question in hindi 2024 BEST 25 question प्रश्न पढ़ लिया तो 5 नंबर पक्के
4. किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया था ?
(a) सिसोदिया वंश
(b) परमार वंश
(c) चौहान वंश
(d) चंदेल वंश
ans- (a) सिसोदिया वंश
5. किस मुगल शासक को आलमगीर कहा जाता था ?
(a) अकबर
(b) शाहजहां
(c) जहांगीर
(d) औरंगज़ेब
ans – औरंगज़ेब
6. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य को शामिल करने का विचार किस देश से संविधान से लिया गया है ?
(a) आयरलैंड
(b) ब्रिटेन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) पूर्व सोवियत संघ
ans – (d) पूर्व सोवियत संघ
7. संसद के किस सदन को प्रतिनिधि सभा भी कहा जाता है ?
(a) लोकसभा को
(b) राज्यसभा को
(c) उपर्युक्त दोनों को
(d) इनमें से कोई नहीं
ans – लोकसभा को
8. भारतीय संविधान की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) प्रतिनिधि सभा
(d) संसद
ans – संसद
9. संसद का स्थाई सदन क्या है ?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) ऊपर एक तो दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
ans – राज्यसभा
10. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्यमंत्री
(c) सभापति
(d) प्रधानमंत्री
ans – राष्ट्रपति
11. संरचनात्मक बेरोजगारी का क्या कारण है ?
(a) अब स्पीति की अवस्था
(b) भारी उद्योग की अवनति
(c) कच्चे माल की कमी
(d) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता
ans – (d) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता
12. भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन सी बेरोजगारी सर्वाधिक पाई जाती है ?
(a) मौसमी बेरोजगारी
(b) अदृश्य बेरोजगारी
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
ans – (c) उपर्युक्त दोनों
13. निम्नलिखित में से किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण भारत का इथोपिया कहा गया है ?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) झारखंड
(d) उड़ीसा
ans – (b) मध्य प्रदेश
14. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की मानव विकास रिपोर्ट की तर्ज पर भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी की गई थी ?
(a) अप्रैल 2000
(b) अप्रैल 2001
(c) अप्रैल 2002
(d) अप्रैल 2003
ans – (c) अप्रैल 2002
15. निम्नलिखित में से कौन भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण करता है ?
(a) केंद्रीय मंत्रिमंडल
(b) लोकसभा
(c) नीति आयोग
(d) राज्यसभा
ans – (c) नीति आयोग
16. दिन और रात होने का क्या कारण है ?
(a) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमने के कारण
(b) पृथ्वी की सापेक्ष सूर्य की गति
(c) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव
(d) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी का परिभ्रमण
ans – पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमने के कारण
17. किस ग्रह को शाम का तारा भी कहा जाता है?
(a) मंगल ग्रह
(b) शुक्र ग्रह
(c) पृथ्वी ग्रह
(d) बुध ग्रह
ans – शुक्र ग्रह
18. सूर्य सदैव पूर्व में ही क्यों निकलता है ?
(a) पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है इसलिए
(b) पृथ्वी पूर्व से पश्चिम की ओर घूमती है इसलिए
(c) यह पूर्व में स्थित है
(d) इनमें से सभी
ans – पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है इसलिए
19. एक ग्रह की अपने कच्छ में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) अपोजिट
(d) इनमें से कोइ् नहीं
ans – अपसौर
20. चंद्रमा के सदृश्य दिखाई देने वाला ग्रह कौन सा है ?
(a) बुध ग्रह
(b) शुक्र ग्रह
(c) मंगल ग्रह
(d) वरुण ग्रह
ans – बुध ग्रह
21. शास्त्रीय संगीत कहां से लिया गया है ?
(a) ऋग्वेद से
(b) यजुर्वेद से
(c) सामवेद से
(d) अथर्ववेद से
ans – सामवेद से
22. हिंदुस्तानी संगीत का सर्वाधिक प्राचीन घराना कौन सा है ?
(a) ग्वालियर घराना
(b) लखनऊ घराना
(c) आगरा घराना
(d) जयपुर घराना
ans – ग्वालियर घराना
23. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध सरोद वादक हैं ?
(a) शिवकुमार शर्मा
(b) अमजद अली खान
(c) जाकिर हुसैन
(d) पंडित रविशंकर
ans – अमजद अली खान
24. मोहन वीणा का आविष्कारक किसने किया है ?
(a) पंडित रविशंकर ने
(b) चतुर मलिक ने
(c) अलाउद्दीन ने
(d) मनमोहन भट ने
ans – मनमोहन भट ने
25. जाकिर हुसैन कौन सा वाद्य यंत्र बजाते हैं ?
(a) बांसुरी
(c) वीणा
(d) तबला
ans – तबला
आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं यह भी महत्वपूर्ण है –
mp gk questions in Hindi 2024 Govt. Exam बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को चुना है
निष्कर्ष : आज किस आर्टिकल में आपको gk gs question in hindi 2024 बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न कराए गए हैं आप अच्छे तरीके से पढ़े और अपने नोटिस में जरूर नोट करें आगे आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा में यह प्रश्न आपके काम में आएंगे और आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन जरूर करना है धन्यवाद