gk olympiad questions for class 4

हेलो स्टूडेंट आज के इस आर्टिकल में आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के gk olympiad questions for class 4 प्रश्न कराने वाला हूं जो नवोदय विद्यालय सैनिक स्कूल मिलिट्री स्कूल और ओलंपिक एग्जाम बहुत सारे एग्जाम में पूछे गए हैं और आगे भी पूछे जाएंगे तो आप इन्हें सही तरीके से पढ़ें एवं याद जरूर कर लें अच्छे अंक पाने के लिए |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

gk olympiad questions for class 4

gk olympiad questions for class 4 पढ़ने के लिए नीचे की तरफ स्क्रॉल करें – 

1. मानव शरीर का सबसे बड़ा आंतरिक अंग कौन सा होता है?

(a) यकृत

(b) हृदय

(c) अग्नाशय

(d) गुर्दा

उत्तर- यकृत

2. मानव शरीर में कौन से अंग का आकार सबसे बड़ा है ?

(a) थायराइड

(b) यकृत

(c) अग्नाशय

(d) प्लीहा

उत्तर- यकृत

3. स्वादिष्ट भोजन देखकर मुंह में पानी क्यों आता है ?

(a) हार्मोन संबंधित प्रतिक्रिया

(b) स्नायु संबंधी प्रतिक्रिया

(c) दृष्टि संबंधी प्रतिक्रिया

(d) सूंघने संबंधी प्रतिक्रिया

उत्तर- दृष्टि संबंधी प्रतिक्रिया

4. कौन से जानवर की आंत सबसे अधिक लंबी होती है ?

(a) लोमड़ी

(b) बाघ

(c) खरगोश

(d) कुत्ता

उत्तर- खरगोश

5. मुंह का पीएच (PH) मान कितने से कम होने पर दांतों में सड़न शुरू हो जाती है ?

(a) 5.7

(b) 5.5

(c) 5.6

(d) 5.4

उत्तर – 5.5

6. स्वाद का पता लगाने के लिए अभिग्राह को क्या कहते हैं ?

(a) रासायनिक अभिगृहक

(b) रसवेदी अभिग्राहक

(c) संवेदिक अभिग्राहक

(d) घाण अभिग्राहक

उत्तर- रसवेदी अभिग्राहक

7. प्रोटीन की कमी से कौन सी बीमारी होती है ?

(a) रिकेट्स

(b) स्कर्वी

(c) वेरी वेरी

(d) क्वासीयॉर्कर

उत्तर- क्वासीयॉर्कर

8. मछली से प्राप्त काॅड लीवर तेल किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है ?

(a) विटामिन C

(b) विटामिन b12

(c) विटामिन D

(d) विटामिन b1

उत्तर- विटामिन D

9. विटामिन C की कमी से कौन सा रोग होता है ?

(a) रिकेट्स

(b) वेरी वेरी

(c) स्कर्वी

(d) नाइट ब्लाइंडनेस

उत्तर- स्कर्वी

10. रक्त स्कंदन के लिए आवश्यक विटामिन कौन सी है ?

(a) विटामिन E

(b) विटामिन D

(c) विटामिन K

(d) विटामिन C

उत्तर – विटामिन K

11. केला से कौन सी विटामिन प्राप्त होती है ?

(a) विटामिन A

(b) विटामिन C

(c) विटामिन D

(d) विटामिन B

उत्तर- विटामिन B

12. कौन सी विटामिन की कमी से रिकेट्स बीमारी होती है ?

(a) विटामिन D

(b) विटामिन A

(c) विटामिन B

(d) विटामिन C

उत्तर- विटामिन D

13. कौन से जीव में होमोटोड दांत पाए जाते हैं ?

(a) मछली

(b) मानव

(c) घोड़ा

(d) तेंदुआ

उत्तर- मछली

14. भोजन से प्राप्त ऊर्जा को कैसे मापा जाता है ?

(a) कैलोरीज

(b) केल्विन

(c) एम्पीयर्स

(d) फैट

उत्तर- कैलोरीज

आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं यह भी महत्वपूर्ण है –

 

15. मानव शरीर में कंठ को क्या कहा जाता है ?

(a) अनुनादक तंत

(b) स्पंन्दशील तंतु

(c) वाॅयस बॉक्स

(d) धायरोरीटेनायड

16. एंजाइम टायलिन में क्या पाया जाता है ?

(a) लार

(b) अग्नाशय रस

(c) आमाशय रस

(d) आंत्र रस

उत्तर- लार

17. पाचन के बाद कार्बोहाइड्रेट को किस में परिवर्तित कर दिया जाता है ?

(a) ग्लाइकोजन

(b) ग्लूकोज

(c) अमीनो अम्ल

(d) वसायुक्त अम्ल

उत्तर- ग्लूकोज

18. पाचन के दौरान पित्त की क्या भूमिका होती है ?

(a) वसा का अवशोषण

(b) वसा का पायसीकरण

(c) वसा का उत्सर्जन

(d) वसा का पाचन

उत्तर- वसा का पायसी कारण

19. गले में किसके छल्ले मौजूद होते हैं ?

(a) उपास्थि

(b) जोड़

(c) एरोलर

(d) स्नायु

उत्तर- उपास्थि

20. लार ग्रंथि से कौन सा एंजाइम स्रावित होता है ?

(a) लाइपेज

(b) एमाइलेज

(c) पेप्सिन

(d) ट्रिप्सिन

उत्तर- एमाइलेज

21. भोजन का पाचन निम्न में से कहां से प्रारंभ होता है ?

(a) मुंह

(b) पेट

(c) यकृत

(d) आंत

उत्तर मुंह

22. पित्त स्रावित कहां से होता है ?

(a) पाचक ग्रंथि से

(b) उदर से

(c) छोटी आंत से

(d) लीवर से

उत्तर लिवर से

23. कार्बोहाइड्रेट मानव शरीर में किस रूप में टूटता है ?

(a) ग्लूकोज

(b) स्टार्च

(c) ग्लाइकोजन

(d) सुक्रोज

उत्तर ग्लूकोज

24. तत्काल ऊर्जा के लिए एक खिलाड़ी को क्या दिया जाना चाहिए ?

(a) कार्बोहाइड्रेट

(b)विटामिन

(c) प्रोटीन

(d) वसा

उत्तर कार्बोहाइड्रेट

25. अम्ल का स्वाद कैसा होता है ?

(a) मीठा

(b) खट्टा

(c) नमकीन

(d) तीखा

उत्तर खट्टा

26. चर्बी को हजम करने में जो पित्त द्रव सहायता करता है वह स्रावित कैसे होता है वह कहां से होता है ?

(a) शेलेषमीय से

(b) अग्नाशय से

(c) पेट से

(d) जिगर से

उत्तर जिगर से

27. मनुष्य को रोटी चबाने पर मीठी क्यों लगती है ?

(a) कार्बोहाइड्रेट शक्कर में परिवर्तित हो जाता है

(b) वसा शक्कर में बदल जाता है

(c) प्रोटीन शक्कर में बदल जाता है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर कार्बोहाइड्रेट शक्कर में परिवर्तित हो जाता है

28. किस पोषक तत्व का सर्वप्रथम मुंह में पाचन होता है ?

(a) प्रोटीन

(b) वसा

(c) कार्बोहाइड्रेट

(d) विटामिन

उत्तर कार्बोहाइड्रेट

29. मानव शरीर में आहार भोजन मुख्यतः कहां पचता है ?

(a) उदर

(b) बड़ी आंत

(c) छोटी आंत

(d) यकृत

उत्तर छोटी आंत

30. विटामिन सी (C)का सबसे अच्छा स्रोत क्या है ?

(a) गुठली दार फल

(b) बफर फल

(c) नींबू

(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

उत्तर नींबू

31. इंसुलिन निम्नलिखित में से किस अंग से निकलता है ?

(a) पेनक्रियाज

(b) गॉल ब्लैडर

(c) पीयूष ग्रंथि

(d) लीवर

उत्तर पेनक्रियाज

32. अग्नाशय को पाचक रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हार्मोन निम्नलिखित में से कौन सा है ?

(a) रेनिन हार्मोन

(b) सिक्रिटिन हार्मोन

(c) ट्रिप्सिन हार्मोन

(d) पेप्सिन हार्मोन

उत्तर सिक्रिटिन हार्मोन

33. मनुष्य निम्नलिखित में से किस अंग के बिना अभी कार्य कर सकता है ?

(a) दांत

(b) लीवर यकृत

(c) टॉन्सिल्स

(d) त्वचा

उत्तर टॉन्सिल्स

34. वह अंग जो मानव शरीर में पित्त उत्पन्न करता है वह कौन सा अंग है ?

(a) पित्ताशय

(b) गुर्दे

(c) यकृत

(d) ग्रास नली

(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर यकृत

gk olympiad questions for class 4

35. किस मानवांग से सर्वाधिक कोलेस्ट्रॉल उत्पादित होता है ?

(a) यकृत

(b) अग्नाशय

(c) आमाशय

(d) पित्ताशय

उत्तर यकृत

36. मानव शरीर में भोजन के पाचन के संदर्भ में लिपसे का स्त्राव कहां होता है ?

(a) अमाशय

(b) अग्नाशय

(c) यकृत

(d) वृहदांत्रा

उत्तर अग्नाशय

37. ग्रसिका एक नाली है जो कि निम्नलिखित में से क्या कहलाती है ?

(a) आहार नली

(b) डिम्बवाही नली

(c) बड़ी आंत

(d) वायु नाली

(e) छोटी आंत

उत्तर आहार नली

38. लार ग्रंथि निम्न में से कौन सा एंजाइम स्रावित करती हैं ?

(a) ट्रिप्सिन एंजाइम

(b) पेप्सिन एंजाइम

(c) लाइपेज एंजाइम

(d) एमालेज एंजाइम

उत्तर एमाइलेज एंजाइम

39. गले में किसके छल्ले मौजूद होते हैं ?

(a) उपास्थि

(b) एरोलर

(c) जोड़

(d) स्नायु

उत्तर उपास्थि

40. पाचन की रसन में निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल पाया जाता है ?

(a) लैक्टिक अम्ल

(b) अमीनो अम्ल

(c) टेनिक अमल

(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

उत्तर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

41. कहां पाचन एवं श्वसन मार्ग एक दूसरे के अतिक्रम करता है ?

(a) स्वर यंत्र में

(b) ग्रसनी में

(c) श्वास नली में

(d) भोजन नलिका में

उत्तर ग्रसनी में

42. अधिकतर पोषक तत्व रक्त में कहां अवशोषित किए जाते हैं ?

(a) बड़ी आंत में

(b) छोटी आंत में

(c) मुंह से

(d) पेट से

उत्तर छोटी आंत में

44.एंजाइम मूल रूप से क्या है ?

(a) कार्बोहाइड्रेट

(b) प्रोटीन

(c) लिपिड

(d) अमीनो अम्ल

45.लार की प्रकृति कैसी होती है ?

(a) अम्लीय

(b) क्षारीय

(c) उदासीन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर अम्लीय

46.प्रतिवर्ती क्रिया का क्या केंद्र है ?

(a) स्पाइनल कॉर्ड

(b) सताही तंत्र का तंत्र

(c) मोटर तंत्र का तंत्र

(d) केंद्रीय तंत्र का तंत्र

उत्तर स्पाइनल कॉर्ड

47.प्रोडो में में चार प्रकार के दांत हैं इन चारों में नुकीला एक मूल वाला दांत क्या कहलाता है ?

(a) कृदंत

(b) अग्रचवर्णक

(c) चवर्णक

(d) रदनक

उत्तर रदनक

48.यकृत का क्या कार्य होता है ?

(a) स्वसन

(b) परिसंचरण

(c) उत्सर्जन

(d) पाचन

उत्तर पाचन

49.मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित रूप में किस रूप में संग्रहित रहता है ?

(a) चीनी

(b) ग्लूकोस

(c) स्टार्च

(d) ग्लाइकोजन

उत्तर ग्लाइकोजन

50.किसकी मांसपेशियों के लयबध्‍द संकुचन के परिणाम स्वरुप बच्चा पैदा होता है ?

(a) गर्भाशय

(b) गर्भाशय ग्रीवा

(c) डिंबवाहिनी

(d) योनी

उत्तर गर्भाशय

51.मानव में भोजन और हवा के लिए सामान्य मार्ग क्या है ?

(a) ग्रसनी

(b) नासा गुहा

(c) कंठ नाली

(d) ग्रास नली

उत्तर ग्रसनी

आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं यह भी महत्वपूर्ण है –

निष्कर्ष :- स्टूडेंट आज का आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए क्योंकि आज किस आर्टिकल में मैंने gk olympiad questions for class 4 के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हल कर आए हैं और यह प्रश्न आगे आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जरूर जाएंगे और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें धन्यवाद |

Leave a Comment