दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं HISTORY के most IMP Questions History GK Question in hindi जो कि UPSC ,MPPSC , SSC MTS , SSC GD , SSC CHSL , SSC CGL , RAILWAY MP POLICE , MP SI , MP PSC , NTPC , IB , NAVY , AIR FORCE , PATWARI , INDIAN ARMY ALL COMPETITIVE EXAMS etc. में बार-बार पूछे जा रहे हैं और यह प्रशन प्रत्येक एग्जाम में पूछे जाते हैं दोस्तों ऐसे प्रसन्न मैं प्रतिदिन अपलोड करता हूं History GK Question in hindi यह दोस्तों इतिहास के जीके के क्वेश्चन है जो बार-बार पूछे जा रहे हैं जोकि वन लाइनर के रूप में नीचे दिए गए हैं जो कि बहुत ज्यादा मोस्ट इंपोर्टेंट प्रश्न है दोस्तों इस वेबसाइट को FOLLOW करें और नोटिफिकेशन बेल को ऑन करें ।
1.पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन का साधन था ।
उत्तर – शिकार
2.नवपाषाण काल के लोगों द्वारा पाला गया प्रथम पशु था ।
उत्तर – भेड़
3.सबसे पहले कौन सा हड़प्पा कालीन स्थल खोजा गया था ?
उत्तर – हड़प्पा
4.सिंधु घाटी सभ्यता अनार्य सभ्यता थी क्योंकि ?
उत्तर – यह एक शहरी सभ्यता थी
5.हड़प्पा की सभ्यता किससे संबंधित है ?
उत्तर- कांस्य युग
6.हड़प्पा संस्कृति की मुद्रा एवं पक्की मिट्टी की कलाकृतियों में किस पशु का चित्र नहीं किया गया है ?
उत्तर – गाय
7.सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों की मुद्रा में किस देवता की आकृति चित्रित थी ?
उत्तर- पशुपति
8.सिंधु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे ।
उत्तर – पशुपति
9.किस विद्वान ने सर्वप्रथम हड़प्पा सभ्यता के अवशेषों को खोजा था ?
उत्तर – ए. कनिंघम
10.सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि थी ।
उत्तर – अभी तक किसी भी लिपिक की सही पहचान नहीं हो पाई है यही सही उत्तर है
11.किसे मृतकों का टीला के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर- मोहनजोदड़ो
12.मोहनजोदड़ो कहां स्थित है ?
उत्तर- सिंन्ध
13.हड़प्पा कालीन सभ्यता का विशाल कोठार अनाज संग्रह करने का स्थान कहां मिला ?
उत्तर- मोहनजोदड़ो
14.अमरी जो हड़प्पा सभ्यता का एक स्थल है किस प्रांत में स्थित है ?
उत्तर- सिंध
15.सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष सचिन बतलाते हैं कि लोगों का मुख्य धंधा था ।
उत्तर – कृषि
16.सभ्यता का पतन नगर है।
Current Affairs ( सामयिकी घटना चक्र ) , Static gk ( जनरल सामान्य ज्ञान ) , Indian Polity & Constitution (भारतीय संविधान और राज व्यवस्था ),Geography ( भूगोल ) Economy & Finance ( अर्थशास्त्र और फाइनेंस ), History ( इतिहास ) , Science & Technology ( विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ) सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद करें History GK Question in hindi इन सभी विषयों के प्रश्न पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here
उत्तर- लोथल
17.हड़प्पा सभ्यता का कौन सा स्थान भारत में नहीं था ?
उत्तर- बालाकोट
18.सिंधु घाटी की सभ्यता को आर्य पूर्व सभ्यता किस के प्रमाण मिलने के कारण से कहा जाता है।
उत्तर- बर्तन
19.हड़प्पा कालीन लोगों को किस की जानकारी नहीं थी ?
उत्तर- लोहा
20.घाटी सभ्यता का ज्ञान मिलता है।
उत्तर- पुरातात्विक उत्खनन से
21.मानव द्वारा सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया गया ?
उत्तर– तांबा
22.कपास के प्राचीनतम साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं ?
उत्तर – मेहरगढ़
23.किस काल को खाद्य संग्रह काल भी कहा जाता है ?
उत्तर- पुरापाषाण काल
24.किस काल को चालकोलिखित काल भी कहा जाता है ?
उत्तर- ताम्र पाषाण काल
Science imp questions – Click Here
25.कुत्ता को किस काल में पालतू पशु बनाया गया था ?
उत्तर- नवपाषाण काल
26. चावल के प्राचीनतम साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए थे ?
उत्तर- कोल्डीहवा
27.पहिए का आविष्कार किस काल में हुआ था
उत्तर- नवपाषाण काल
28.पाषाण काल को कितने भागों में बांटा गया है
उत्तर – 3
29.पुरापाषाण काल में मनुष्यों की जीविका का मुख्य आधार क्या था
उत्तर- शिकार
30.प्रथम भारतीय पुरापाषाण कलाकृति की खोज कहां हुई थी
उत्तर – भीमबेटका
31. बाबर मूल रूप से कहां का शासक था ?
उत्तर – फरगना का
32. अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक कौन था ?
उत्तर – बैरम खान
33. रामचरितमानस के लेखक तुलसीदास किसके शासनकाल से संबंधित थे ?
उत्तर – अकबर
34. बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित करने वालों में कौन शामिल नहीं था ?
उत्तर – चंदेरी का शासक मेदनी राय शामिल नहीं था
35. राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी ?
उत्तर – महेश दास को
36. औरंगजेब ने ज्यादा भावनाओं का निर्माण नहीं करवाया था क्यों क्या कारण था ?
उत्तर – उसे अपने शासनकाल में निरंतर युद्ध करने पड़े थे इसलिए
37. किस मुगल शासक का दो बार राज्याभिषेक हुआ था ?
उत्तर – औरंगजेब का
38. ग्रैंड ट्रंक सड़क किसको किस से जोड़ती है ?
उत्तर – कोलकाता को अमृतसर से
39. वर्ष 1526 ईस्वी में लड़ी गई पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर से कौन पराजित हुआ था ?
उत्तर – इब्राहिम लोदी
40. शेरशाह सूरी का मकबरा कहां पर बना हुआ है ?
उत्तर – सासाराम में
41. अकबर का राज्याभिषेक कहां हुआ था ?
उत्तर – कलानौर में
42. गुरु अर्जन देव किसके समकालीन थे ?
उत्तर – जहांगीर के
43. किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया था ?
उत्तर – सिसोदिया वंश ने
44. किस मुगल शासक को आलमगीर कहा जाता था ?
उत्तर – औरंगजेब को
45. सम्राट अकबर द्वारा किसको जारी कलाम की उपाधि से अलंकृत किया गया था ?
उत्तर – मोहम्मद हुसैन
46. बाबर ने पहली बार पश्चिम से कहां होकर भारत में प्रवेश किया था ?
उत्तर – पंजाब से
47. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया था ?
उत्तर – 1576 ईस्वी में
48. किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने पद्मावत की रचना की ?
उत्तर – शेरशाह सूरी
49. किसने चौसा की लड़ाई में हुमायूं को पराजित किया था ?
उत्तर – शेरशाह सूरी
50. हुमायूं का मकबरा कहां पर बना हुआ है ?
उत्तर – भारत की राजधानी नई दिल्ली में
Conclusion
दोस्तो मेंने यह प्रश्न ( NCERT ) की किताब में से एंव जो सरकारी नोकरियों के जो पेपर होते हैं उनसे निकाल कर के आपके लिए लेकर आता हूँ । यह प्रश्न है जो किसी न किसी एक्जाम पेपर में पूछे गए प्रश्न हैं और आगे भी पूछे जाऐगे और इसमें कुछ प्रश्न ऐसे हे जो बार – बार पूछे जा रहे हैं । और में डेली ( प्रतिदिन ) आपके लिए एक पोस्ट अपलोड करता हूँ ।
यह सभी प्रकार की प्रतियाेगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है जेसे कि सभी Central Exam , State Exam Upsc , ssc, Bank , Railway ,Police , All TET NVS and Sainik school and other govt. Exams । तो आपसे अपील है कि हमारी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और आपका कोई सवाल हो तो कमेंन्ट जरूर करें ।