History questions in hindi भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न है 2024 – 2025 होने वाले सभी एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

इस आर्टिकल में आपको भारतीय इतिहास History questions in hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न कराए गए हैं जो की आने वाले सभी प्रतियोगी एग्जाम के लिए जरूरी है चाहे वह राष्ट्रीय मींस परीक्षा हो या नवोदय को हो या रेलवे हो या फिर किसी भी स्टेट का एग्जाम हो सभी के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न है तो आप इन History questions in hindi प्रश्नों को जरूर पढ़ेंऔर अपने नोट्स में शामिल जरूर करें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

History questions in hindi

History questions in hindi भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न है 2024 – 2025 होने वाले सभी एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

1 चोल राज्य की राजधानी क्या थी ?

(a) तंजौर

(b) कांची

(c) मधुर

(d) वातापी

उत्तर तंजौर

2 चोल वंश की स्थापना किसने की थी ?

(a) राजेंद्र

(b) अधि राजेंद्र

(c) विजयालय

(d) कुलो तुगं

उत्तर विजयालय

3 हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी ?

(a) दयाराम साहनी

(b) रखलदास बनर्जी

(c) म वापस

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर दयाराम साहनी

4 महावीर जैन धर्म के कौन से तीर्थंकर थे ?

(a) 22 वें

(b) 24 वें

(c) 25 वें

(d) 23 वें

उत्तर 24 वें

5 महात्मा बुद्ध का जन्म कहां हुआ था ?

(a) वैशाली

(b) लुंबिनी

(c) कुंडा ग्राम

(d) राजगृह

उत्तर लुंबिनी

6 हड़प्पा सभ्यता में किसकी खेती नहीं होती थी ?

(a) चावल

(b) गन्ना

(c) मटर

(d) जो

उत्तर गन्ना

7 ऋग्वेद में कितने मंडल हैं ?

(a) 12

(b) 8

(c) 10

(d) 15

उत्तर 10

8 हड़प्पा संस्कृति का संपूर्ण क्षेत्र कैसा है ?

(a) वृताकार

(b) टेडा मेडा

(c) वर्गाकार

(d) त्रिभुजाकार

उत्तर त्रिभुजाकार

9 जहाज की गोदी कहां से प्राप्त हुई है ?

(a) हड़प्पा

(b) लोथल

(c) कालीबंगा

(d) मोहनजोदड़ो

उत्तर लोथल से

10 अजातशत्रु कहां का शासक था ?

(a) कलिंग

(b) मथुरा

(c) मगध

(d) इंद्रप्रस्थ

उत्तर मगध

11 पानीपत का द्वितीय युद्ध कब हुआ था ?

(a) 1526 में

(b) 1556 में

(c) 1550 में

(d) 1561 मे

उत्तर 1556 में

12 अकबर के समय में साम्राज्य कितने कितने सूबों में बटा था ?

(a) 12

(b) 20

(c) 15

(d) 25

उत्तर 15

13 अकबर का जन्म कहां हुआ था ?

(a) कंधार में

(b) अमरकोट में

(c) आगरा में

(d) बालकोट में

उत्तर अमरकोट में

14 टोडरमल किसका विशेषज्ञ था ?

(a) भू राजस्व

(b) व्यापार

(c) धर्म

(d) शिक्षा

उत्तर भू राजस्व

15 दिल्ली सल्तनत की राजभाषा क्या थी ?

(a) फारसी

(b) उर्दू

(c) तुर्की

(d) हिंदी

उत्तर फारसी

16 विजयनगर साम्राज्य की नींव किसने रखी थी ?

(a) हसन गंगू

(b) हरिहर बुक्का

(c) देव राय प्रथम

(d0 मोहम्मद बिन तुगलक

उत्तर हरिहर बुक्का

17 अलाउद्दीन खिलजी की बाजार नियंत्रण नीति का उद्देश्य क्या था ?

(a) जनकल्याण

(b) विशाल सैना

(c) अकूत धन प्राप्ति

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर विशाल सैना

18 अलवर किसके उपासक थे ?

(a) शिव जी के

(b) विष्णु जी के

(c) दुर्गा जी के

(d) लक्ष्मी जी के

उत्तर विष्णु जी के

19 कुतुब मीनार को किसने पूरा किया था ?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) इल्तुतमिश

(c) रजिया

(d) फिरोज तुगलक

उत्तर इल्तुतमिश

20 राजतरंगिणी की रचना कब हुई थी ?

(a) 10 वीं शताब्दी

(b) 11 वीं शताब्दी

(c) 13 वीं शताब्दी

(d) 12 वीं शताब्दी

उत्तर 12 वीं शताब्दी

mp nmms question paper 2024 जीके एवं साइंस के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

21 सती प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया था ?

(a) 1825 में

(b) 1835 में

(c) 1829 में

(d) 1840 में

उत्तर 1829 में

22 नादिर शाह ने कब आक्रमण किया था ?

(a) 1737 में

(b) 1738 में

(c) 1739 में

(d) 1740 में

उत्तर 1739 में

23 सिखों के अंतिम गुरु कौन थे ?

(a) गुरु गोविंद सिंह

(b) गुरु नानक

(c) गुरु रामदास

(d) गुरु अर्जन देव

उत्तर गुरु गोविंद सिंह

24 चौथ एक कौन सा कर था ?

(a) सेन्य कर

(b) व्यापार कर

(c) धार्मिक कर

(d) भूमि कर

उत्तर सेन्य कर

25 पानीपत का तृतीय युद्ध किन के बीच में हुआ था ?

(a) अंग्रेजों और मराठों के मध्य

(b) नवाब और अंग्रेजों के मध्य

(c) अब्दाली और मराठों के मध्य

(d) हैदर अली और अंग्रेजों के मध्य

उत्तर अब्दाली और मराठों के मध्य

26 कार्नवालिस ने किस युद्ध के दौरान यह कहा था हमने अपने शत्रु को प्रभावशाली ढंग से पंगु बना दिया है तथा अपने साथियों को भी शक्तिशाली नहीं बनने दिया ?

(a) प्रथम आंग्ल मराठा युद्ध

(b) प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध

(c) द्वितीय आंग्ल मराठा युद्ध

(d) तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध

उत्तर तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध

27 औरंगजेब ने शिवजी के किस वंशज को कैद में रखा था ?

(a) साहू

(b) बाजीराव प्रथम

(c) बालाजी बाजीराव

(d) बालाजी विश्वनाथ

उत्तर साहू

28 भारत में सर्वप्रथम व्यापार कंपनी कौन सी आई थी ?

(a) अंग्रेज

(b) डच

(c) फ्रांस

(d) पुर्तगाल

उत्तर पुर्तगाल

29 औरंगजेब का मकबरा कहां पर बना हुआ है ?

(a) दिल्ली में

(b) आगरा में

(c) लाहौर में

(d) दौलताबाद में

उत्तर दौलताबाद में

30 अष्ट प्रधान क्या था ?

(a) आठ कवियों का समूह

(b) आठ सेनापतियों की समिति

(c) आठ मंत्रियों की परिषद

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर आठ मंत्रियों की परिषद

31 भारत में सिविल सर्विसेज की स्थापना किसने की ?

(a) लार्ड वेलेजली

(b) लार्ड कार्नवालिस

(c) लॉर्ड लिटन

(d) लॉर्ड कर्जन

उत्तर लॉर्ड कार्नवालिस

32 1773 में भारत में सर्वोच्च न्यायालय स्थापित कहां पर किया गया था ?

(a) दिल्ली में

(b) कोलकाता में

(c) मुंबई में

(d) मद्रास में

उत्तर कोलकाता में

33 रैयतवाड़ी व्यवस्था कहां पर लागू की गई थी ?

(a) उड़ीसा में

(b) मद्रास में

(c) बंगाल में

(d) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में

उत्तर मद्रास में

34 भारत में डाक व्यवस्था का सूत्र पत्र कब शुरू हुआ था ?

(a) 1850 में

(b) 1852 में

(c) 1851 में

(d) 1853 में

उत्तर 1853 में

35 भारत में पहली रेल कहां से कहां तक चली थी ?

(a) मुंबई से थाने के बीच

(b) कोलकाता से दिल्ली के बीच

(c) मुंबई से दिल्ली के

(d) दिल्ली से मद्रास के बीच

उत्तर मुंबई से थाने के बीच

36 लोक शिक्षा विभाग कब स्थापित किया गया ?

(a) 1845 ईस्वी में

(b) 1855 ईस्वी में

(c) 1885 ईस्वी में

(d) 1875 ईस्वी में

उत्तर 1855 ईस्वी में

37 दास प्रथा उन्मूलन कानून कब बना था ?

(a) 1840 ईस्वी में

(b) 1843 ईस्वी में

(c) 1845 ईस्वी में

(d) 1850 ईस्वी में

उत्तर 1843 ईस्वी में

38 विधवा पुनर्विवाह कानून कब बना था ?

(a) 1853 ईस्वी में

(b) 1856 ईस्वी में

(c) 1860 ईस्वी में

(d) 1863 ईस्वी में

उत्तर 1856 ईस्वी में

39 रेगुलेटिंग एक्ट कब पास हुआ था ?

(a) 1770 में

(b) 1773 में

(c) 1775 में

(d) 1793 में

उत्तर 1773 में

40 1857 ई के विद्रोह का प्रारंभ कहां से हुआ था ?

(a) दिल्ली से

(b) मेरठ से

(c) बालोर से

(d) झांसी से

उत्तर मेरठ से

41 महारानी विक्टोरिया ने भारत की साम्राज्य की पदवी कब धारण की ?

(a) 1 जनवरी 1858 को

(b) 1 फरवरी 1860 को

(c) 1 नवंबर 1858 को

(d) 1 जनवरी 1877 को

उत्तर 1 नवंबर 1858 को

42 अंग्रेजों ने फूट डालो और शासन करो की नीति कब अपनाई थी ?

(a) 1793 ई के बाद

(b) 1833 ई के बाद

(c) 1858 ई के बाद

(d) 1877 ई के बाद

उत्तर 1877 ई के बाद

43 रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी ?

(a) रामकृष्ण परमहंस

(b) विवेकानंद

(c) दयानंद सरस्वती

(d) नरेश आनंद

उत्तर विवेकानंद

44 सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी ?

(a) गोपाल हरी देशमुख

(b) ज्योतिबा गोविंद राव फुले

(c) श्रीधर ल नायडू

(d) श्री नारायण गुरु

उत्तर ज्योति राव गोविंद राव फुले

45 जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ?

(a) 13 अप्रैल 1919

(b) 10 अप्रैल 1919

(c) 13 जून 1919

(d) 15 अप्रैल 1919

उत्तर 13 अप्रैल 1919

46 स्वराज पार्टी की स्थापना किसने की थी ?

(a) जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी ने

(b) महात्मा गांधी और मोतीलाल नेहरू ने

(c) मोतीलाल नेहरू और चितरंजन दास ने

(d) चितरंजन दास और जवाहरलाल नेहरू ने

उत्तर मोतीलाल नेहरू और चितरंजन

47 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कब और कहां हुआ था ?

(a) मद्रास 1885

(b) मुंबई 1885

(c) कोलकाता 1885

(d) पुणे 1885

उत्तर बंबई 1885

48 भारत देश कब स्वतंत्र हुआ था ?

(a) 26 जनवरी 1950

(b) 14 अगस्त 1947

(c) 15 अगस्त 1947

(d) 16 अगस्त 1947

उत्तर 15 अगस्त 1947

49 मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 1905 में

(b) 1908 में

(c) 1906 में

(d) 1911 में

उत्तर 1906 में

50 कांग्रेस में फूट कब पड़ी थी ?

(a) 1900 में

(b) 1905 में

(c) 1907 में

(d) 1909 में

उत्तर 1907 में

नीचे दिए गए प्रश्न का आंसर आप कमेंट बॉक्स में जरूर दें

Ques. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा यह नारा किसने दिया था ?

(a) महात्मा गांधी

(b) दयानंद सरस्वती

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) विवेकानंद

 

निष्कर्ष: आज के इस आर्टिकल में आपको इतिहास History questions in hindi  के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न कराए गए हैं जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होते हैं आप इन प्रश्नों को पढ़ें History questions in hindi  और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें ।

Leave a Comment