दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं मध्य प्रदेश फॉरेस्ट और जेल पुलिस 25 मई से 28 मई सुबह की शिफ्ट तक के प्रशन जो बार-बार प्रत्येक शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं और इसमें जेल पुलिस फॉरेस्ट गार्ड की प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन भी हैं ।
jail prahari previous year paper : यह प्रश्न आगे भी जरूर पूछे जाएंगे या फिर बार-बार शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं और यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण प्रशन है जिनको मैंने नीचे कराया है और इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमारी इस वेबसाइट का नोटिफिकेशन ऑन करें ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न पानी के लिए ।
1. मनुष्य में एनीमिया रोग इनमें से किसकी कमी के कारण होता है ?
(a) विटामिन ए
(b) विटामिन बी
(c) विटामिन सी
(d) विटामिन B12
उत्तर – विटामिन B12
2. पौधों में मादा प्रजनन अंग के भागों का सही क्रम है ।
(a) अंडाशय ,वर्तिकाग्र , पुष्पासन और वर्तिका
(b) वर्तिकाग्र, वर्तिका ,अंडाशय और पुष्पासन
(c) अंडाशय, वर्तिकाग्र ,वर्तिका और पुष्पासन
(d) वर्तिकाग्र, वर्तिका, अंडाशय और पुष्पासन
उत्तर – वर्तिकाग्र, वर्तिका ,अंडाशय और पुष्पासन
3. 80 केजी भारत का एक मनुष्य लिफ्ट में भार मापने वाली मशीन पर खड़ा है यदि लिफ्ट 5 मीटर प्रति सेकंड के एक समान त्वरण से ऊपर की ओर गतिमान हो तो मशीन का पाठ्यांक क्या होगा ?
(a) 400 न्यूटन
(b) 800 न्यूटन
(c) 1200 न्यूटन
(d) 0 न्यूटन
उत्तर – 1200 न्यूटन
4. किसी वस्तु को पृथ्वी तल से ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर प्रक्षेपित करने के लिए पलायन वेग 11 किलोमीटर प्रति सेकंड है यदि वस्तु को ऊर्ध्वाधर से 45 डिग्री कोण बनाते हुए प्रक्षेपित किया जाए तो पलायन वेग होगा ।
(a) 11 /2 किलोमीटर प्रति सेकंड
(b) 11 किलोमीटर प्रति सेकंड
(c) 25 किलोमीटर प्रति सेकंड
(d) 22 किलो मीटर पर सेकंड
उत्तर- 11 किलोमीटर प्रति सेकंड
5. यदि पृथ्वी की त्रिज्या R है तो वह ऊंचाई H जिस पर g का मान एक चौथाई हो जाता है तो वही होगी ।
(a) R/4
(b) 3R/4
(c) R/8
(d) R
उत्तर- R
6. निम्नलिखित में से किस परमाणु का व्यास सबसे बड़ा है ?
(a) आयोडीन
(b) क्लोरीन
(c) फ्लोरीन
(d) ब्रोमीन
उत्तर – आयोडीन
7. तीन विलियनों X, Y और Z के पीएच 2 , 11 और 7 हैं उन्हें हाइड्रोजन सांद्रता के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए ।
(a)Z,Y,X
(b) X,Z,Y
(c) Y,Z,X
(d) X,Y,Z
उत्तर – X,Z,Y
8. निम्नलिखित में से कौन सा उर्ध्वपातन नहीं है ?
(a) बर्फ
(b) अमोनियम क्लोराइड
(c) नेप्थलीन
(d) कपूर
उत्तर – बर्फ
9. हेमेटाइट का एक अयस्क खनिज है ।
(a) जिंक
(b) लेड
(c) आयरन
(d) मैंगनीज
उत्तर- आयरन
Jail Police और Forest Guard में यह प्रश्न बार-बार पूछे जा रहे हैं इनको एक बार जरूर पढ़ें Click here
10. मैग्नीशियम की संयोजकता है ।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर- 2
11. 48 ग्राम HE में मोलो की संख्या कितनी होती है ?
(a) 10
(b) 12
(c) 6
(d) 9
उत्तर – 12
12.एक कण सरल रेखा में नियत त्वरण गति कर रहा है T सेकंड में 135 मीटर दूरी तय करने के बाद इसका वेग 10 ms-1 से 20 ms-1 हो जाता है तब t का मान क्या होगा ?
(a) 12 सेकंड
(b) 9 सेकंड
(c) 10 सेकंड
(d) 18 सेकंड
उत्तर 9 सेकंड
13. 5 न्यूटन बल के प्रभावों में एक वस्तु सरल रेखा में 10 मीटर दूरी तय करती है किया गया कार्य 25 जूल हो तो बल द्वारा वस्तू की दिशा में से बनाया गया कौण होगा ।
(a) 0 डिग्री
(b) 30 डिग्री
(c) 60 डिग्री
(d) 90 डिग्री
उत्तर 60 डिग्री
14.100 किलोग्राम द्रव्यमान का वाहन 5 मीटर प्रति सेकंड के वेग से गतिशील है वाहन को एक वाहन को 10 सेकंड में रोकने के लिए विपरीत दिशा में लगने वाला आवश्यक बल क्या होगा ?
(a) 5000 न्यूटन
(b) 500 न्यूटन
(c) 50 न्यूटन
(d) 1000 न्यूटन
उत्तर 5000 न्यूटन
15. 25 डिग्री सेल्सियस पर पानी का पीएच साथ है जब इस देश और डिग्री सेल्सियस तक गर्म किया जाता है तो पानी का पीएच क्या होगा ?
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) समान रहता है
(d) 27 डिग्री सेल्सियस तक घटता है और फिर बढ़ता है
उत्तर घटता है
16. एक वस्तु को 40 मीटर प्रति सेकंड के वेग से ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर फेंका जाता है तब उसकी अधिकतम ऊंचाई होगी ।
(a) 60 मीटर
(b) 70 मीटर
(c) 80 मीटर
(d) 90 मीटर
उत्तर – 80 मी
17. एक कण को 120 मीटर प्रति सेकंड के वेग से ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर प्रक्षेपित किया जाता है बताइए यह कण कितने समय तक हवा में रहेगा ?
(a) 12 सेकंड
(b) 18 सेकंड
(c) 24 सेकंड
(d) 30 सेकंड
उत्तर – 24 सेकंड
18.समतल दर्पण प्रति. बनाता है ।
(a) पाश् रूप से उल्टा
(b) आवर्धन क्षमता प्लस होती है होती है
(c) बराबर तथा आभासी
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न जो Jail Police और Forest Guard में यह प्रश्न बार-बार पूछे जा रहे हैं इनको एक बार जरूर पढ़ें Click here
19. निम्न में से कौन सा कथन सही हैं उत्तर दीजिए ?
A चौथी और पांचवी आवर्त में 18 तत्व है
B सातवा आवर्त अपूर्ण है जिसमें 33 तत्व हैं
C छठे आवर्त में 32 तत्व हैं
(a) A और B
(b) B और C
(c) A और C
(d) A,B और C
उत्तर- A और C
20. निम्नलिखित में से किसमें सिल्वर नहीं होता है ?
(a) जर्मन सिल्वर
(b) हॉर्न सिल्वर
(c) रूबी सिल्वर
(d) लूनर कास्टिक
उत्तर- जर्मन सिल्वर
21. निम्नलिखित में से कौन सा 4D इलेक्ट्रॉन के लिए चार क्वांटम संख्याओं के सही सेट का प्रतिनिधित्व करता है ?
(a) 4,3,3+1/2
(b) 4,2,1,0
(c) 4,3,-2,+1/2
(d) 4,2,1,-1/2
उत्तर- 4,2,1,-1/2
22. अंतः स्रावी ग्रंथियों और किस नाम से भी जाना जाता है ?
(a) पीयूष ग्रंथि
(b) वाहिनी हीन ग्रंथि
(c) अवटु ग्रंथि
(d) एक्कृति ग्रंथि
उत्तर – वहिनी हीन ग्रंथि
23. पांच जगत किंगडम वर्गीकरण के अनुसार प्रोटोजोआ को किसके अंतर्गत रखा गया है ?
(a) प्रोटिस्टा
(b) मोनेरा
(c) कवक
(d) एनिमलिया
उत्तर – प्रोटिस्टा
Jail police offical website – Download pepar
24. मध्य प्रदेश के किस शहर को गुप्तकाशी के नाम से जाना जाता है ?
(a) महेश्वर
(b) हिंगलाजगढ़
(c) कामदगिरि
(d) भोजपुर
उत्तर – महेश्वर
25. भारत का वर्तमान केंद्र बिंदु निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) मंगलनाथ
(b) बरसाली
(c) विदिशा
(d) करौंदी
उत्तर – विदिशा
Conclusion
दोस्तो में यह प्रश्न ( NCERT ) की किताब में से एंव जो सरकारी नोकरियों के जो पेपर होते हैं उनसे निकाल कर के आपके लिए लेकर आता हूँ । यह प्रश्न है जो किसी न किसी एक्जाम पेपर में पूछे गए प्रश्न हैं और आगे भी पूछे जाऐगे और इसमें कुछ प्रश्न ऐसे हे जो बार – बार पूछे जा रहे हैं । और में डेली ( प्रतिदिन ) आपके लिए एक पोस्ट अपलोड करता हूँ ।
यह सभी प्रकार की प्रतियाेगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है जेसे कि सभी Central Exam , State Exam Upsc , ssc, Bank , Railway ,Police , All TET NVS and Sainik school and other govt. Exams । तो आपसे अपील है कि हमारी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और आपका कोई सवाल हो तो कमेंन्ट जरूर करें ।