मध्य प्रदेश नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा टेस्ट
1. निम्नलिखित में से कौनसा विटामिन आँखों को स्वस्थ रखता है ?
(A) विटामिन K
-(B) विटामिन A
(C) विटामिन B
(D) विटामिन D
2. निम्नलिखित में से कौनसा अभावजन्य रोग आयोडीन की कमी से होता है ?
(A) बेंघा
(C) स्कर्वी
(B) बेरी-बेरी
(D) रिकेट्स
3. वह प्रक्रिया का क्या नाम है जिसके द्वारा कपास से बीजों को हाथों द्वारा पृथक् किया जाता है ?
– (A) ओटना
(C) कातना
(B) बुनना
(D) बाँधना
4. निम्नलिखित में से कौनसा पराभासी पदार्थ का उदाहरण है ?
A) इंट
(C) तेल लगा कागज
(B) काँच
(D) लकड़ी
5. पत्ती के उस भाग को क्या कहते हैं जिसके द्वारा वह तने से जुड़ी होती है ?
(A) फलक
(C) मध्य शिरा
(B) शिराएँ
(D) पर्णवृंत
6. पुष्प के केन्द्र में स्थित आन्तरिक भाग को क्या कहते हैं ?
(A) स्त्रीकेसर
(B) पुंकेसर
(C) परागकोष
(D) वर्तिकाग्र
7. गर्दन तथा सिर को जोड़ने वाली संधि क्या कहलाती है ?
(4) धुराग्र संधि
(B) कंदुक-खल्लिका संधि
(C) कब्जा संधि
(D) अचल संधि
8. जन्म के समय मानव कंकाल में लगभग कितनी अस्थियाँ होती हैं?
(ए) 206
(बी) 209
(डी) 310
305
9. मानव मेरुदंड कितनी कशेरुकाओं का बना होता है ?
(ए) 36
(सी) 32
(बी) 33
(डी) 35
10. लोलक की गति किस प्रकार की गति का एक उदाहरण है ?
(A) वर्तुल गति
(सी) अनावैद्यिक गति
(B) सुरल रेखीय गति
(डी)आक्रोटिक गति
11. पत्ती की सतह पर उपस्थित सूक्ष्म छिद्रों को क्या कहा जाता है ?
(A) रंख
(C) शिराएँ
(B) फलक
(D) मध्य शिरा
12. निम्नलिखित में कौन एक परजीवी पौधे का उदाहरण है, जो पादप परपोषी को अमूल्य पोषक तत्वों से वंचित कर देता है ?
(A) अमरवेल
(C) नीम
(B) शैवाल
(D) घटपर्णी
13. उस पोषण प्रणाली को क्या कहा जाता है, जिसमें जीव किसी मृत या विघटित जैविक पदार्थों से पोषक तत्व प्राप्त करते हैं ?
(A) स्वपोषी
(C) विषमपोषी
(बी) मृतजीवी
(D) परपोषी
14. जीवाणु राइजोबियम चना, मटर, मूँग, सेम तथा अन्य फलीदार पादपों की जड़ों में रहकर उनमें किस की आपूर्ति करते हैं ?
(A) ऑक्सीजन
नाइट्रोजन
(B) कार्बन
(D) हाइड्रोजन
15. मानव शरीर में छोटी आँत लगभग कितनी लम्बी होती है ?
(A) 6-5 मीटर
(C) 1-5 मीटर
(B) 7-5 मीटर
(D) 2-5 मीटर
16. निम्नलिखित में कौनसी मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है ?
() पीयूष
अन्य
(बी)अग्न्याशय
(D) वृषण
17. समिनैट (जुगाली करने वाले पशुओं) में आमाशय कितने भागों में बंटा होता है ?
(ए) 2
(सी) 6
(बी) 3
(डी) 4
18. पश्मीना शॉलें किस पशु के कोमल बालों से बनायी जाती है ?
(A) याक
(B) कश्मीरी बकरी
(C) लामा और अल्पेका
(D) अंगोरा बकरी
19. सभी प्राणियों को किस रूप में समूहीकृत किया गया है ?
(A) विषमपोषी
(C) स्वपोषी
(बी) मृतजीवी
(D) परपोषी
20. मानव शरीर का सामान्य ताप कितना होता है ?
23. बेकिंग सोडा का रसायनिक नाम क्या है ?
(A) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(D) मैग्नीशियम हाइड्राक्साइड
24. कोई माँसाहारी जंतु, जिनके शरीर पर धारियाँ होती हैं, अपने शिकार को पकड़ते समय बहुत तेजी से भागता है. इसके पाए जाने के सम्भावना निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में होगी ?
(A) ध्रुवीय क्षेत्र में
(B) मरुस्थल में
(C) महासागर में
(D) उष्णकटिबंधीय वर्षावन में
25. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प उष्णकटिबंधीय क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ (सबसे अच्छा) वर्णन करता है ?
(A) गर्म और आर्द्र
(B) मध्यम तापमान अत्यधिक वर्षा
(C) सर्द और आर्द्र
(D) गर्म और शुष्क
26. निम्नलिखित में कौनसा प्राणी सबसे तेज चाल को प्राप्त कर
सकता है ?
(A) बाज
(C) खरगोश
(B) चीता
(D) गिलहरी
27. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले देखा कि जब भी किसी तार से विद्युत् धारा प्रवाहित होती है, तो उसके पास रखी चुम्बकीय सुई में विक्षेप होता है ?
28. वाहनों के पार्श्व दर्पणों (साइड मिरर) में किस प्रकार के दर्पणों का प्रयोग किया जाता है ?
(A) थॉमस अल्वा एडीसन
(C) हंस क्रिश्चीयन ओस्टेंड
(B) माइकल फैराडे
(D) न्यूटन
(B) अवतल
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) उत्तल
(C) समतल
29. विंव से बड़े साइज का आभासी प्रतिबिंब निम्नलिखित में से किसके द्वारा बनाया जा सकता है ?
(ए) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(B) अवतल लेंस
(D) समतल दर्पण
30. रोहन अपने प्रतिबिंब को समतल दर्पण में देख रहा है. दर्पण तथा उसके प्रतिबिंब के बीच की दूरी 4 मीटर है. यदि वह दर्पण की ओर । मीटर चलता है, तो रोहन तथा उसके प्रतिबिंब के बीच की क्या दूरी होगी ?
(ए) 97° सेल्सियस
(बी) 98° सेल्सियस
(सी) 35° सेल्सियस
(डी37°C
21. एसिटिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है ?
(A) दही
(B) पालक
(A) 3 मीटर
(B) 5 मीटर
सिरका
(D) दूध
6 मीटर
(D) 8 मीटर
22. चींटी के डंक में निम्नलिखित में से कौनसा अम्ल पाया जाता है ?
फार्मिक अम्ल
सिट्रिक अम्ल
यह दोनों
इनमें से कोईनहीं
31. निम्नलिखित में से कौनसी एक फसल खरीफ की फसल नहीं है ?
(A) धान
(C) कपास
(B) मक्का
4) चना
32. ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1498 में
() 1600 में
(B) 1590 में
(D) 1905 में
33. स्थायी बंदोबस्त व्यवस्था किस गवर्नर जनरल के शासन काल में लागू की गई ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक
34. 18वीं शताब्दी में भारतीय नील की माँग बढ़ जाने के कारणों में से इनमें से कौनसा कारण नहीं था ?
(A) ब्रिटेन में औद्योगीकरण होना
(B) विश्वभर का नील का उत्पादन आधा हो जाना
(C) भारत उष्णकटिबंधीय क्षेत्र है तथा नील की पैदावार यहाँ अच्छी होती थी
(D) भारतीय नील का निर्यात बढ़ाना चाहते थे
35. बैगा जनजाति के लोग स्वयं को क्या मानते थे ?
(A) मजदूर
(C) व्यापारी
(B) जंगल की संतान
(डी) वेद
36. भारत के राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ के रचयिता हैं-
(A) बंकिमचंद्र चटर्जी
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) स्वामी विवेकानंद
(D) अरविंद घोष
37. पृथ्वी की ठोस पर्पटी या कठोर ऊपरी परत को क्या कहते हैं ?
(A) वायुमंडल
(C) स्थलमंडल
(B) जलमंडल
(D) जैवमंडल
38. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ था ?
(ए) 1757
(सी) 1858
1857
1859
39. भारत में अंग्रेजी शिक्षा प्रणाली किसने प्रारम्भ की ?
(A) लॉर्ड मैकाले
(C) वॉरेन हेस्टिंग्ज
(B) लॉर्ड क्लाइव
(D) लॉर्ड रिपन
40. बंगाल का विभाजन कब हुआ था ?
(ए) 1911
(सी) 1919
1920
1905