हेलो स्टूडेंट आज किस आर्टिकल में हम आपको पढ़ने वाले हैं मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान Mp gk question से संबंधित बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि कोई भी स्टूडेंट सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह MP GK QUESTION के प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण एवं कारगर साबित होंगे ।
mp gk question :-
के प्रश्न बताए हैं कि जो की MP police , MP SI , MP ASI , MP PSC ,MP PATWARI , SSC CGL SSC CGL ,SSC GD , SSC MTS , RAILWAY EXAM , CRPF , BSF, BANK EXAM AND OTHER EXAM बार बार ऐसी अन्य परीक्षा में MP GK QUESTION के प्रश्न पूछे जा रहे हैं तो आप इन एमपी जीके प्रश्नों को एक बार सही तरीके से जरूर पढ़ें और इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और आप समय समय पर अपडेट पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करें धन्यवाद mp gk pdf
Note :- आपको इन एमपी जीके( mp gk question) के प्रश्नों में कुछ गलती लगे तो कमेंट जा करके जरूर बताएं ।
1. मध्य प्रदेश का एकीकरण कब हुआ था ?
उत्तर 1956
2. जनसंख्या की दृष्टि से भारत देश में मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान है ?
उत्तर छटवा
3. मध्य प्रदेश का राजकीय दिवस कौन सा है ?
उत्तर 1 नवंबर
4. मध्य प्रदेश में लोक सभा की सीट कितनी है ?
उत्तर 29
5. मध्य प्रदेश में राज्यसभा की सीट कितनी है ?
उत्तर 11
6. मध्य प्रदेश में विधानसभा की सीटें कितनी है ?
उत्तर 230 + 1
7. मध्य प्रदेश की राजधानी क्या है ?
उत्तर भोपाल
8. मध्य प्रदेश योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर श्री प्रकाश चंद्र सेठी
9. मध्य प्रदेश के योजना मंडल का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
उत्तर उस राज्य का मुख्यमंत्री
10. मध्य प्रदेश में लाइट या विद्युत का उत्पादन कब से प्रारंभ हुआ था ?
उत्तर 1905 से
11. विद्युत अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है मध्य प्रदेश में ?
उत्तर भोपाल
12. मध्य प्रदेश के किस जनजाति में गोटल प्रथा पाई जाती है ?
उत्तर मुड़िया जनजाति में
13. मध्य प्रदेश का सर्वप्रथम पूर्ण साक्षर जिला कौन सा है ?
उत्तर इंदौर
14. मध्य प्रदेश में किस स्तर की पंचायती राज व्यवस्था को अपनाया गया है ?
उत्तर तीन स्तरीय
15. मध्य प्रदेश के किस नगर को मध्य भारत की मुंबई की संज्ञा प्रदान की गई है ?
उत्तर इंदौर
16. मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा क्षेत्रफल में कौन सी फसल बोई जाती है ?
उत्तर धान
17. समाज सेवा के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता है ?
उत्तर इंदिरा गांधी पुरस्कार
18. पत्रकारिता के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता है ?
उत्तर नरेंद्र तिवारी स्मृति पुरस्कार
19. आंगनवाड़ी योजना का चयन कौन करता है ?
उत्तर ग्राम पंचायतों द्वारा
20. इत्र महल कहां पर स्थित है ?
उत्तर रायसेन के दुर्ग में
mp में राजकीय चीज – Click now
21. मध्य प्रदेश में पर्यटकों का स्वर्ग किस स्थान को कहा जाता है ?
उत्तर पचमढ़ी होशंगाबाद
22. महू में सैनिकों का विद्रोह का भड़का हुआ था ?
उत्तर 1 जुलाई 1857
23. रतलाम में स्त्री सेवा दल की स्थापना कब की गई थी ?
उत्तर सन 1931 में
24. ग्वालियर का रियासत का भारत छोड़ो आंदोलन कहां से प्रारंभ हुआ था ?
उत्तर विदिशा से
25. भारत देश का सबसे बड़ा बायोगैस संयंत्र मध्य प्रदेश में कहां पर स्थित किया गया है ?
उत्तर भदभदा भोपाल के समीप
26. मध्य प्रदेश में अजंता के समान गुफाएं कौन सी मानी जाती हैं ?
उत्तर बाघ गुफाएं
27. बांधवगढ़ का किला कहां पर स्थित है ?
उत्तर कटनी बिलासपुर रेल मार्ग पर
28. विक्रम पुरस्कार किस कार्य के लिए दिया जाता है ?
उत्तर खेल कूद में प्रोत्साहन के लिए
29. मध्य प्रदेश में नाटक कला अकादमी कहां पर स्थापित की गई है ?
उत्तर उज्जैन
30. गोंड आदिवासी लोग कहां पर रहते हैं ?
उत्तर सतपुड़ा पर्वत श्रेणियां में
mp offical website – Click now
31. एशिया की सबसे बड़ी भूमिगत मैंगनीज की खाद कहां पर स्थित है ?
उत्तर भरवेली बालाघाट में
32. मंदसौर का किला किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
उत्तर शिवना नदी
33. 15 वीं सदी में ग्वालियर पर किस वंश के शासक का अधिकार था ?
उत्तर तोमर वंश
34. तात्या टोपे को मध्य प्रदेश के किस स्थान पर और कहां पर फांसी की सजा दी गई थी ?
उत्तर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में
35. मालवा के राजा भोज ने अपनी राजधानी कहां पर बनवाई थी ?
उत्तर धार जिले में
36. प्रतिभा योजना की शुरुआत किस राज्य से की गई थी ?
उत्तर मध्य प्रदेश
37. पोस्ट ऑफिस नामक किताब का लेखन किसने किया था ?
उत्तर रविंद्र नाथ टैगोर
38. भारत देश में सबसे पहले संगीत यंत्र कौन सा था ?
उत्तर वीणा
39. खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर गुरु गोविंद सिंह ने
40. भारत देश में किस सन में महिला समृद्धि योजना शुरू की गई थी ?
उत्तर 1993 में
हेलो स्टूडेंट आपको आज के एमपी जीके ( MP GK QUESTION ) के प्रश्न पसंद आए हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आप इन एमपी जीके ( MP GK QUESTION ) के प्रश्नों को एक बुक में भी लिखें और अपने स्वयं के नोट्स बनाएं जिससे कि आप बार बार इन एमपी जीके ( Mp gk question ) के प्रश्नों का रिवीजन कर सकते हैं यह एमपी जीके ( Mp gk question 2023 ) के प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है न्यू एमपी जीके ( Mp gk question ) के प्रश्न पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें नोटिफिकेशन ऑन करें ।