mp nmms question paper 2024 जीके एवं साइंस के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

आज किस आर्टिकल में आपको राष्ट्रीय मीन्स परीक्षा ( mp nmms question paper) अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जीके Gk एवं साइंस Science के महत्वपूर्ण क्वेश्चन दिए गए हैं इन प्रश्नों को पढ़ें और अपने नोट्स में शामिल जरूर करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

mp nmms question paper

 

1 जल का वाास्प में बदलना निम्न में से कौन सा परिवर्तन कहलाता है ?

(a) रासायनिक परिवर्तन

(b) भौतिक परिवर्तन

(c) जैविक परिवर्तन

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर भौतिक परिवर्तन

2 पृथ्वी की सतह के सबसे निकट की वायु सतह को क्या कहा जाता है ?

(a) क्षा‍ेभ मंडल

(b) आयन मंडल

(c) समताप मंडल

(d) मध्य मंडल

उत्तर क्षा‍ेभ मंडल

3 ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए निम्न में से सबसे अधिक जिम्मेदार गैस कौन सी है ?

(a) CO2

(b) CH4

(c) CFC

(d) Freon

उत्तर CO2

4 वायुमंडलीय वायु में नाइट्रोजन का कितना प्रतिशत है ?

(a) 20%

(b) 82%

(c) 78%

(d) 21%

उत्तर 78%

5 वायु है एक-

(a) मिश्रण

(b) यौगिक

(c) तत्व

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर मिश्रण

6 कौन सी गैस विद्युत बालों में भरी जाती है ?

(a) ऑक्सीजन

(b) नाइट्रोजन

(c) आर्गन

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर आर्गन

7 भोज्य पदार्थों का हिमिकरण करने के लिए प्रशीतक के रूप में निम्नलिखित में से किसी का उपयोग किया जाता है ?

(a) ठोस CO2 का

(b) द्रव नाइट्रोजन का

(c) ओजोन का

(d) आर्गन का

उत्तर द्रव नाइट्रोजन का

8 राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 14 दिसंबर को

(b) 5 जून को

(c) 8 दिसंबर को

(d) 23 जनवरी को

उत्तर 14 दिसंबर को

9 मानक मात्रकों में दाब को किस व्यक्त किया जाता है ?

(a) पास्कल में

(b) न्यूटन में

(c) किलोग्राम में

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर पास्कल में

10 मृदा की परतों को क्या कहा जाता है ?

(a) परिचेदिका

(b) क्राउड

(c) संस्तर

(d) यह सभी

उत्तर संस्तर

11 मृदा अपरदन का मुख्य कारण क्या है ?

(a) वृक्षारोपण

(b) कम वर्षा

(c) ओजोन स्तर का पतला होना

(d) वनों का कटाव

उत्तर वनों का कटाव

12 निम्नलिखित में से मृदा किसकी वास स्थान हो सकती है ?

(a) कवकों की

(b) केंचुओं की

(c) जीवाणुओं की

(d) उपरोक्त सभी की

उत्तर उपरोक्त सभी की

13 न्यूनतम जीवांश की मात्रा वाली मृदा है

(a) चेर्नोजिम

(b) पॉडजोल

(c) लेटराइट

(d) चेस्टनट

उत्तर लेटराइट

14 नीफे या नाइफ शब्द का संबंध किस है ?

(a) समुद्री नितल

(b) पृथ्वी का कोड

(c) भूपर्पटी

(d) भूकंप

उत्तर पृथ्वी का कोड

15 मृदा में पाया जाता है

(a) बजरी

(b) गाद

(c) बालू

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर उपरोक्त सभी

16 विभिन्न सतहों के मृदा खंड क्या बनाते हैं ?

(a) मृदा परिच्छेदिका

(b) भूपर्पटी

(c) चट्टान

(d) क्राउड

उत्तर मृदा परिच्छेदिका

17 मनुष्य के शरीर में पाई जाने वाली सबसे लंबी कोशिका का नाम क्या है ?

(a) तंत्रिका कोशिका

(b) रक्त कोशिका

(c) लाल रक्त कोशिका

(d) श्वेत रक्त कोशिका

उत्तर तंत्रिका कोशिका

18 कोशिका एक आवश्यक जीवित पदार्थ से बनी होती हैं जिसे क्या कहा जाता है ?

(a) कोशिका झिल्ली

(b) जीव द्रव्य

(c) राइबोसोम

(d) लवक

उत्तर जीव द्रव्य

19 एक मानव के केंद्र की कोशिका में गुणसूत्र की संख्या कितनी होती है ?

(a) 1

(b) 23

(c) 46

(d) 44

उत्तर 46

mp nmms question paper जीके एवं साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न

20 कोशिका भित्ति के आधार पर कोशिका शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?

(a) रॉबर्ट हुक ने

(b) ब्लू व्हेल हॉक

(c) पुर्किंजे ने

(d) स्वान ने

उत्तर रॉबर्ट हुक ने

21 जिस कोशिका का अर्धसूत्री विभाजन होता है उसे क्या कहा जाता है ?

(a) जनन कोशिका

(b) मेयो बीजाणु

(c) अर्धसूत्री कोशिका

(d) अंधक

उत्तर अर्धसूत्री कोशिका

22 कोशिका का पावर हाउस किसे कहा जाता हैं ?

(a) केंद्रक

(b) हरित लवक

(c) माइटोकांड्रिया

(d) राइबोसोम

उत्तर माइटोकांड्रिया

23 क्रोमोसोम सर्वप्रथम किसने दिया था ?

(a) वॉटसन ने

(b) क्रिक ने

(c) मंडल ने

(d) वाल्डेयर ने

उत्तर वाल्डेयर ने

24 किस विषाणु को सबसे पहले निर्जीव रूप में संश्लेषित किया गया था ?

(a) चेचक का विषाणु

(b) बैक्टीरियोफेज

(c) तंबाकू मोज़ेक विषाणु

(d) फ्लू विषाणु

उत्तर तंबाकू मोज़ेक विषाणु

25 संकुचन धामनिया पाई जाती है किसमे ?

(a) सभी जीवाणु में

((b) सभी रोगाणु में

(c) अमीबा में

(d) नीली हरित सवालों में

उत्तर अमीबा में

26 थैलोफाइटा किस में सम्मिलित है ?

(a) शैवाल में

(b) जीवाणु में

(c) कवक एवं जीवाणु में

(d) विषाणु एवं जीवाणु में

उत्तर शैवाल में

27 यीस्ट क्या होता है ?

(a) एक कोशिकीय जीव

(b) मृत पोशी कवक

(c) नीली हरित शैवाल

(d) उपरोक्त दोनों

उत्तर A और B

28 यीस्ट की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ?

(a) सेल्यूलोज की

(b) काइटिन तथा मेनन की

(c) फाइटिंग की

(d) लिपिड की

उत्तर काइटिन तथा मेनन की

29 ऊर्जा की आवश्यकता होती है ? 

(a) भोजन को पकाने में

(b) बिजली जलाने में

(c) पानी गर्म करने में

(d) उपरोक्त सभी में

उत्तर उपरोक्त सभी में

30 रेडियो सक्रियता की किसकी इकाई है ?

(a) वोल्ट की

(b) एंपियर की

(c) सेकंड की

(d) क्यूरी की

उत्तर क्यूरी की

31 खाना पकाने में प्रयोग की जाने वाली मुख्य गैस निम्न में से कौन सी है ?

(a) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन के मिश्रण

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) मीथेन

(d) कार्बन मोनोऑक्साइड

उत्तर मीथेन

32 द्रवित पेट्रोलियम गैस में क्या-क्या शामिल होता है ?

(a) प्रोपेन

(b) एथेन

(c) ब्यूटेन

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर उपरोक्त सभी

33 तंबाकू में मुख्य घटक क्या पाया जाता है ?

(a) मॉर्फिन

(b) रेसिपी

(c) एस्प्रिन

(d) निकोटीन

उत्तर निकोटीन

34 विटामिन सी का रासायनिक नाम क्या है ?

(a) लैक्टिक अम्ल

(b) एस्कोरबिक अम्ल

(c) साइट्रिक अम्ल

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर एस्कोरबिक अम्ल

35 जिस प्रतिबिंब को पर्दे पर प्राप्त न किया जा सके वह क्या कहलाता है ? 

(a) वास्तविक प्रतिबिंब

(b) आभासी प्रतिबिंब

(c) साधारण प्रतिबिंब

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर वास्तविक प्रतिबिंब

36 पादपो में जल का परिवहन किसके द्वारा होता है ?

(a) जाइलम के द्वारा

(b) फ्लोएम के द्वारा

(c) रंध्रों के द्वारा

(d) मूल रोमों के द्वारा

उत्तर जाइलम के द्वारा

37 इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?

(a) सर जे .जे. थॉमसन

(b) चैडविक

(c) गोल्डस्टीन

(d) डाल्टन ने

उत्तर सर जे .जे. थॉमसन ने

38 कैल्शियम कार्बोनेट का सूत्र क्या है ?

(a) Na2CO3

(b) ZnCl2

(c) CaCO3

(d) CaSO4

उत्तर CaCO3

39 कोशिका क्रियो का नियंत्रण करने वाला अंग कौन सा है अंग कौन सा है ?

(a) माइटोकांड्रिया

(b) केंद्रक

(c) कोशिका झिल्ली

(d) हरित लवक

उत्तर केंद्रक

40 लोहे पर लगी जंग का रासायनिक सूत्र क्या होता है ?

(a) Fe2 O3

(b) FeO

(c) Fe2 O3 XH2O

(d) FeCl3

उत्तर Fe2 O3

 

Gold Price Today 2024 सोने चांदी के भाव गिरे औंधे मुंह mp nmms question paper

41 हेपेटाइटिस बी रोग किसके द्वारा फैलता है ?

(a) बैक्टीरिया

(b) वायरस

(c) प्रोटोजोआ

(d) कवक

उत्तर वायरस

42 दहन किसकी एक क्रिया है ?

(a) ऑक्सीकरण

(b) अपचयन की

(c) वियोजन की

(d) संयोजन की

उत्तर ऑक्सीकरण की

43 पौधे पारिस्थितिक तंत्र का कौन सा घटक बनाते हैं ?

(a) अप घटक

(b) उपभोक्ता

(c) उत्पादक

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर उत्पादक

44 प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कैसी है ?

(a) ऊष्माक्षेपी क्रिया

(b) ऊष्माशोषी क्रिया

(c) उदासीनी करण क्रिया

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ऊष्माशोषी क्रिया

45 कीटों को पड़कर अपना आहार बनाने वाले पौधे पादप का नाम क्या है ?

(a) घटपर्णी

(b) अमरबेल

(c) गुड़हल

(d) गुलाब

उत्तर घटपर्णी

46 पित्त रस संग्रहित किस में होता है ?

(a) अग्नाशय

(b) आमाशय

(c) पित्ताशय

(d) रुदंत्र

उत्तर पित्ताशय

47 हमारे रक्त में ऑक्सीजन का परिवहन किसके द्वारा होता है ?

(a) कैरोटीन से

(b) हीमोग्लोबिन से

(c) पानी से

(d) मायोग्लोबिन से

उत्तर हीमोग्लोबिन से

48 छोटी माता रोग सूक्ष्म जीव से होता है उसे सूक्ष्म जीव का नाम क्या है ?

(a) वेरीसेला जोस्टर

(b) राइनोवायरस

(c) ई कोली

(d) माइकोबैक्टीरिया ट्यूबरक्लोसिस

उत्तर वेरीसेला जोस्टर

49 यूरिया खाद में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन होती है ?

(a) 46%

(b) 32%

(c) 16%

(d) 8%

उत्तर 46%

50 निम्नलिखित में से किसने परमाणु की संख्या की खोज की थी ?

(a) एच. जी. टी. मोसले

(b) जेजे थॉमसन

(c) नील्स बोर

(d) रदरफोर्ड

उत्तर एच. जी. टी. मोसले

 

निष्कर्ष : आज के इस आर्टिकल में आपको जीके एवं साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न कराए गए थे एवं यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं और राष्ट्रीय मींस परीक्षा mp nmms question paper के लिए उपयोगी थे तो आपको यह प्रश्न कैसे लगे कमेंट बॉक्स में कमेंट बताएं एवं हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एम टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें और अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें धन्यवाद

Leave a Comment