नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं mppsc syllabus के बारे में पूरी जानकारी जो न्यू mppsc syllabus 2023 है और इसमें में आपको कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न भी हल करवाउंगा जो की परीक्षा में बार बार पूछे जा रहे है ।
mppsc syllabus 2023 :
और जो मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC) ने अपनी परीक्षाओं के लिए अधिकारिक तोर पर परीक्षाओं का सिलेबस ओर पेटर्न जारी कर दिया है ।और परीक्षाऐ विभिन्न सरकारी नोकरियों के लिए आयोजित की जाती है । इसमें विभिन्न प्रकार के पद आते हैं जो इस प्रकार हैं जैसे डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार नायब तहसीलदार सहायक निदेशक एफआर ओ आदि पद आते हैं और इसमें कुछ वन सेवा के पद भी आतें हैं और इसमें परीक्षा कितने चरणों में होती हें और इसमें mppsc syllabus 2023 परीक्षा का .क्या सिलेबस और पेटर्न रहने बाला हैं और इसका पेपर कब होगा और इसमें कितने पद हैं इसमें में सारी जानकारी देने वाला हूँ शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढें ।
संस्थान का नाम | मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग |
परीक्षा का नाम | ( MPPSC ) राज्य सेवा परीक्षा 2023 |
परीक्षा के चरण | 1. प्रीलिम्स , 2. मेन्स , 3. इंटरव्यू |
परीक्षा का तरीका | ऑनलाइन |
परीक्षा की अवधि / समय | प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंंटे |
ऑफीसियल बेवसाइट | mppsc.gov.in |
उपर्युक्त दी गई टेबल में आपको जानकारी दी गई हैं कि MP PSC Pre Exam और MP PSC Mains EXAM के लिए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा का एक्जाम पेटर्न 2023 का Overview दिया गया हैं इसे देखे और आगे आने वाली MPPSC की परीक्षा के लिए अच्छे तरीके से रणनीति एंव आगे योजना बनाऐ ताकि आप एक्जाम को अच्छे अंको से क्वालीफाई कर सकें ।
Mppsc New Syllabus 2023 in Hindi
Mppsc New Syllabus 2023 in Hindi : Madhya Pradesh Public Service Commission ने विभिन्न प्रकार के पदो पर भर्ती निकाली हैं । इस भर्ती में आवेदन करने से पहले MPPSC New Syllabus 2023 के बारे में और इसका Mppsc का Notification अच्छे तरीके से पढ ले और देख लें तब उसके बाद आवेदन करे । क्योंकि हमारी एक छोटी सी गलती बहुत बडी परेसानी का कारण बन जाती हैं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने Mppsc Pre Syllabus 2023 और Mppsc Mains Syllabus 2023 को जारी कर दिया गया हैं । जो इस भर्ती में योग्य उम्मीदवार हैं वह MPPSC की ऑफीसियल वेबसाइट पर जाकर पहले MPPSC New Notification 2023 को देखें और उसका Mppsc Syllabus 2023 देखें फिर उसके बाद आवेदन ऑनलाइन करे ।
mp gk pdf सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न 2023 – Click here
MPPSC Syllabus & Exam Pattern
MPPSC Syllabus & Exam Pattern : आज की इस ब्लोग पोस्ट में MPPSC Syllabus , Exam Pattern & Selection Process के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं और अगर आप मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहें तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप जानकारी लेने के बाद आप अपनी तेयारी को अच्छे तरीके से कर सकते हैं । MPPSC Syllabus , Exam Pattern & Selection Process के बारे में सम्पूर्ण एंव विस्तरित प्रकार से जानकारी नीचे दी गई देखें ।
MPPSC Exam Pattern 2023
MPPSC Exam Pattern 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के पाठयक्रम साथ साथ परीक्षार्थीयों को सलाह को सलाह दी जाती हैं कि वह परीक्षा के चरणाें विषयों , समय अवधि और परीक्षा के कुल अंकों की जानकारी को अच्छे तरीके से समझ लें । MPPSC Exam Pattern की सहायता से जितने भी उम्मीदवार MPPSC Exam 2023 की तैयारी कर रहैं वह समय अवधि और कुल अंको को ध्यान में रखतें हुए तैयारी करने की एक योजना बना सकते हैं ।
NOTE : MPPSC Pre Exam 2023 में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं हैं ।
MPPSC Pre Exam Pattern 2023
Paper Name | Question | Marks | Time |
Paper 1st ( General Studies) | 100 | 200 | 2 Hours |
Paper 2nd (Aptitude Test ) | 100 | 200 | 2 Hours |
Total | 200 | 400 | 04 Hours |
MPPSC Pre Exam में जो अंक प्राप्त होतें हैं वह केवल MPPSC Mains Exam परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए होते हैं दूसरे पेपर में बेठने के लिए 33 % अंक याग्यता हैं अगर आप पेपर 1st को पास करते हैं तभी आप दूसरे बेठने के लिए योग्य होते हैं ।
- MPPSC Pre Exam की परीक्षा में 100+100 = 200 प्रश्न पूछे जाते हैं ।
- और यह परीक्षा पूरे 400 नम्बर की होती हैं और इसमें 1 प्रश्न 2 नम्बर का होता हैं ।
- इस परीक्षा को हल करने के लिए 4 घंटे का समय दिया जाता हैं ।
- यह परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं में कराई जाती हैं ।
Note – यह पेपर सिर्फ एक क्वालीफाइंग पेपर है और इन अंको को अंतिम चयन में नहीं गिना जाएगा ।
Mppsc Mains New Exam Pattern 2023
Mppsc Mains New Exam Pattern 2023 : इस पेपर में सामान्य अध्ययन के पहले 3 पेपर में प्रत्येक में 300 अंक मिलते हैं जब के चौथे सामान्य अध्ययन के पेपर में 200 अंक दिए जाते हैं इसके अलावा हिंदी के पेपर में भी 200 अंक प्रदान किए जाते हैं जबक हिंदी निबंध के पेपर में अधिकतम से अधिकतम 100 अंक दिए जाते हैं इसके अलावा हिंदी निबंध के पेपर को छोड़कर सभी पेपर में 180 मिनट का समय दिया जाता है या 3 घंटे मिलते हैं हिंदी में निबंध के पेपर को पूरा करने के लिए 120 मिनट या 2 घंटे का समय दिया जाता है ।
S. No. | Name of The Paper | Name of The Subject. | Hours | Marks |
1. | Paper – 1 | General Studies – 1 | Hours – 3 | 300 |
2. | Paper – 2 | General Studies – 2 | Hours – 3 | 300 |
3. | Paper – 3 | General Studies – 3 | Hours – 3 | 300 |
4. | Paper – 4 | General Studies -4 | Hours – 3 | 200 |
5. | Paper – 5 | General Hindi | Hours – 3 | 200 |
6. | Paper – 6 | Essay Writing | Hours – 2 | 100 |
Total | 1400 |
- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की Mains परीक्षा में 6 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।
- इसमें प्रत्येक पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होता है ।
Mppsc syllabus pdf in hindi
Mppsc syllabus pdf in hindi : यह पाठ्यक्रम मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी करने वाली उम्मीदवारों की मदद करेगा । और MPPSC Syllabus के अलावा उम्मीदवारों को एक प्रभावी अध्ययन योजना बनाने के लिए Mppsc Syllabus in hindi , पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को भी अच्छे तरीके से पढ़ और देख लेना चाहिए उनका रिवीजन कर लेना चाहिए । MPPSC Recruitment की तैयारी करने वाले सभी शिक्षार्थी को MPPSC Syllabus का अच्छी तरीके से पालन करना चाहिए उसी के हिसाब से पढ़ना चाहिए । MPPSC Syllabus 2023 in Hindi के बारे में अधिक से अधिक जानकारी एवं पूरा सिलेबस जानने के लिए इसको को पूरा पढ़िए नीचे और पढ़िए पूरा सिलेबस डिटेल में नीचे दिया गया है ।
mppsc syllabus 2023 in hindi
mppsc syllabus 2023 in hindi : एमपीपीएससी में पाठ्यक्रम में दो चरणों प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के लिए दो चरण में जारी किया गया है जितने भी उम्मीदवार हैं चुप है जो इसमें फॉर्म अप्लाई वह सफलतापूर्वक आवेदन जमा कर सकते हैं और उन्हें उम्मीदवारों के लिए एमपीपीएससी का प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा जिन्होंने अच्छे तरीके से फॉर्म को अप्लाई किया है जिसके माध्यम से वह प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं । और एमपीपीएससी एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों को सूचीबद्ध किया जाएगा उस के बाद टॉपिक वाइज सब्जेक्ट के अनुसार तैयारी करनी चाहिए मेंस एग्जाम को देना होगा ।
mppsc pre syllabus in hindi
mppsc pre syllabus in hindi : Mppsc की प्रथम परीक्षा में दो पेपर होते हैं पेपर 1 GS है और पेपर 2 GAT गेट का होता है मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रथम परीक्षा में विभिन्न इस प्रकार के विषय पूछे जाते हैं जैसे की मध्य प्रदेश की संस्कृति और सूचना , संचार प्रौद्योगिकी , मध्य प्रदेश का भूगोल , इतिहास , भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था , स्वतंत्र भारत , भारत का इतिहास , हमारा पर्यावरण , सामान्य विज्ञान जैसे विभिन्न विषय पर पहला पेपर आधारित होता है ।
MPPSC SYLLABUS 2023 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के दूसरे पेपर में बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं बहुत सारे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे कि इसमें विशेष शामिल हैं इंटरपर्सनल और कम्युनिकेशन स्किल्स , रीडिंग कंप्रीहेंशन , लॉजिकल रीजनिंग , एनालिटिकल एबिलिटी , प्रोबलम सॉल्विंग , जनरल मानसिकता क्षमता , न्यूमेरिकल एबिलिटी और हिंदी कंप्रीहेंशन आदि विषय इसमें शामिल है।
mp gk सामान्य ज्ञान के 10 बार आने वाले प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न – Click here
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्री एग्जाम सामान्य अध्ययन पाठ्यक्रम ( Mppsc Pre Exam General Studies Syllabus )
1. मध्य प्रदेश का इतिहास और संस्कृति एवं साहित्य ।
- मध्य प्रदेश का इतिहास
- मध्य प्रदेश की संरचना
- मध्य प्रदेश की धार्मिक और पर्यटन स्थल
- मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण जनजाति व्यक्ति एवं लोग
- मध्य प्रदेश के त्यौहार
- मध्य प्रदेश के लोक संगीत एवं लोक कला और लोक साहित्य
- मध्य प्रदेश का स्वतंत्रता के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान
- मध्य प्रदेश में प्रमुख कला एवं मूर्ति कला की विशेष जानकारी
- मध्य प्रदेश की वर्तमान घटनाएं
- मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं घराने
- मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण साहित्यकार और उनका साहित्य क्या है
- मध्य प्रदेश की प्रमुख जनजातियां एवं उनकी बोलियां
2. भारत का इतिहास ।
- स्वतंत्रता के बाद का भारत
- एकीकरण और पुनर्गठन
- भारत में राष्ट्रीय आंदोलन
- स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता के लिए भारतीय
- भारत में 19 में और 20 सी सदी में सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन
- भारत में सामाजिक और आर्थिक प्रणालियों
- प्राचीन और मध्यकालीन भारत
- भारत की प्रमुख विशेष घटनाएं और उनकी प्रशासनिक प्रणाली
3. मध्य प्रदेश का भूगोल ।
- मध्य प्रदेश के कृषि एवं वन
- मध्य प्रदेश में वन्य जीवन नदियां पर्वत और पर्वत श्रृंखला है
- मध्य प्रदेश की जलवायु
- मध्य प्रदेश के प्राकृतिक खनिज और संसाधन
- मध्य प्रदेश में परिवहन
- मध्य प्रदेश में नदी परियोजना एवं विद्युत परियोजना
- मध्य प्रदेश में प्रमुख सिंचाई
- मध्य प्रदेश में पशुपालन
- मध्य प्रदेश में कृषि पर आधारित उद्योग
4. विश्व और भारत का भूगोल ।
- भौतिक भूगोल : भौतिक विशेषताएं एवं प्राकृतिक क्षेत्र ।
- पारंपरिक और गैर पारंपरिक ऊर्जा के संसाधन ।
- विश्व सभी प्राकृतिक संसाधन।
- भारत के सभी प्राकृतिक संसाधन ।
- खनिज संसाधन ,जल ,कृषि ,वन्य जीव ,राष्ट्रीय उद्यान अभ्यारण ,सफारी ।
- सामाजिक भूगोल : जनसंख्या संबंधी जनसंख्या वृद्धि और लिंगानुपात ,साक्षरता आदि ।
- आर्थिक भूगोल : प्राकृतिक एवं मानव संसाधन ,उद्योग ,धंधे ,परिवहन के साधन ।
- विश्व एवं दुनिया के सभी महाद्वीप ,महासागर ,नदियां ,पहाड़ी ,पर्वत आदि ।
5 मध्य प्रदेश की संवैधानिक व्यवस्था की विषय सूची
- मध्य प्रदेश की संवैधानिक प्रणाली ।
- मध्य प्रदेश में गवर्नर मंत्री परिषद विधानसभा और उच्च न्यायालय आदि ।
- मध्य प्रदेश में पंचायती राज ।
- मध्य प्रदेश में नगरीय प्रशासन की त्रिस्तरीय व्यवस्था ।
मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था की विषय सूची
- मध्य प्रदेश की जनगणना ।
- मध्य प्रदेश का विकास एवं आर्थिक विकास ।
- मध्य प्रदेश के प्रमुख उद्योग धंधे ।
- प्रदेश की जातियां ।
- मध्य प्रदेश की अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियों और राज्य की प्रमुख कल्याण योजनाएं ।
भारत के संविधान की सरकार और भारत की अर्थव्यवस्था की विषय सूची
- भारत शासन अधिनियम 1919 और 1935 के तहत
- संविधान सभा
- संविधान संघ के कार्यकारी राष्ट्रपति और सांसद
- नागरिकों के मौलिक अधिकार और कर्तव्य और राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत ।
- संवैधानिक संशोधन
- सुप्रीम कोर्ट और न्यायिक प्रणाली
- भारत की अर्थव्यवस्था और औद्योगिक विकास
- भारत में विदेश व्यापार आयात और निर्यात
- भारतीय रिजर्व बैंक राष्ट्रीयकृत बैंक भारतीय सुरक्षा और अधिनियम बोर्ड एसबीआई
विज्ञान और प्रौद्योगिकी
- विज्ञान एवं उसके मूल सिद्धांत ।
- विज्ञान के अंदर प्रदूषण प्राकृतिक आपदाएं और प्रबंधन ।
- विज्ञान में स्वास्थ्य नीति एवं कार्यक्रम ।
- मानव का शरीर ।
- विज्ञान में पोषण भोजन और पोषक तत्व ।
- विज्ञान में कृषि उत्पादन एवं प्रौद्योगिकी ।
- विज्ञान में खाद्य प्रसंस्करण ।
- पारिस्थितिकी एवं प्रणाली ।
- विज्ञान में पर्यावरण और जैव विविधता ।
- महत्वपूर्ण भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान ।
- उपग्रह एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी ।
- विज्ञान के और अन्य सिद्धांत ।
वर्तमान एवं अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय मामले की जानकारी
- भारत एवं अन्य देशों में प्रमुख इवेंट ।
- भारत और मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण खेल एवं संस्थान ।
- भारत में खेल प्रतियोगिता और उनके पुरस्कार ।
- महत्वपूर्ण व्यक्तित्व और स्थान ।
- वर्तमान अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मामले की और जानकारी आदि ।
सूचना और संचार एवं प्रौद्योगिकी
- इलेक्ट्रॉनिक सूचना
- संचार प्रौद्योगिकी
- रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा
- ई – शासन
- इंटरनेट और सोशल नेटवर्किंग साइट्स
- ई-कॉमर्स
राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संवैधानिक निकाय
- सूचना आयोग ।
- पिछड़ा वर्ग आयोग ।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग ।
- नीति आयोग ।
- मानवाधिकार आयोग ।
- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ।
- नियंत्रक और महालेखा परीक्षक आयोग ।
- संघ लोक सेवा आयोग ।
- राज्य चुनाव आयोग ।
- भारत चुनाव आयोग ।
- सतर्कता आयोग ।
- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ।
- खाद्य संरक्षण आयोग ।
- महिला संरक्षण आयोग आदि ।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट सिलेबस मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्री परीक्षा ( MPPSC general aptitude test syllabus MPPSC Pre exam )
- समझ ( Comprehensin )
- संचार कौशल साहित पारस्परिक कौशल ( interpersonal skills including communication skills )
- तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता( logical reasoning and analytical ability )
- निर्णय लेना और समस्या समाधान करना( decision making and problem solving )
- सामान्य मानसिक क्षमता ( general mental ability )
- बुनियादी संख्यात्मकता ( basic numerical )
- हिंदी भाषा दिशा कौशल कक्षा दसवीं स्तर का( Hindi language comprehension skills class 10th level )
MPPSC mains syllabus 2023 in Hindi
MPPSC mains syllabus 2023 in Hindi : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में 6 वर्णनात्मक पेपर होते हैं Mppsc Mains Exam Syllabus मैं प्रश्न सामान्य अध्ययन के 4 हिंदी निबंध और हिंदी भाषा की परीक्षा जैसे विषय पर आधारित पेपर होते हैं ऊपर जो टेबल दी गई है कुछ टेबल की जांच उम्मीदवार विस्तृत विषयों की जांच कर सकते हैं जिन पर MPPSC 2023 परीक्षा का मुख्य प्रश्न पत्र आधारित किया गया है ।
- general studies (1st )
- general studies (2nd )
- general studies (3rd )
- general studies (4th)
- Hindi
- Hindi essay
General Studies 1st syllabus
- इतिहास और संस्कृति ।
- विश्व इतिहास और भारतीय इतिहास ।
- मुगल और उनका प्रशासन ।
- भारतीय अर्थव्यवस्था ।
- समाज पर ब्रिटिश शासन का प्रभाव ।
- भारतीय पुनर्जागरण एक गणराज्य के रूप में भारत का उदय ।
- भारतीय संस्कृति ।
- भूगोल जल प्रबंधन ।
- आपदा और उसका प्रबंधन ।
- विरासत आदि ।
Mppsc Syllabus 2023 : General Studies 2nd syllabus
- शिक्षा प्रणाली ।
- मानव संसाधन विकास ।
- कल्याण के कार्यक्रम ।
- सामाजिक क्षेत्र जैसे स्वास्थ्य और शिक्षा एवं अधिकारिता ।
- सुरक्षा के मुद्दे जैसे बाहरी और आंतरिक ।
- संविधान शासन की राजनीति और प्रशासनिक एवं संरचना ।
- सामाजिक और कुछ महत्वपूर्ण विधान ।
- सार्वजनिक सेवाएं ।
- सार्वजनिक खर्च और लेखा जोखा रखने ।
- अंतरराष्ट्रीय संगठन एवं इसके नियम एवं उनके बारे में ।
General Studies 3rd syllabus ( mppsc syllabus 2023 in hindi )
- ऊर्जा के बारे में ।
- विज्ञान एवं इसके बारे में ।
- रीजनिंग और डाटा इंटरप्रिटेशन ।
- प्रौद्योगिकी ।
- आजकल की उभरती तकनीकी ।
- पर्यावरण एवं उसके सतत विकास के बारे में ।
- भारतीय अर्थव्यवस्था आदि ।
mppsc bharti 2023 : General Studies 4th syllabus
- कौशल
- भावात्मक बुद्धि
- भ्रष्टाचार के बारे में
- मानव की जरूरत है और उनके प्रेरणा स्रोत
- दार्शनिक एवं विचारक
- मामले और उनके अध्ययन
- सामाजिक कार्यकर्ता एवं सुधारक
Mppsc Mains Syllabus 2023 : ( Hindi Paper – 5 )
Mppsc Mains Syllabus 2023 : ( Hindi Paper – 5 ) मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के मेंस परीक्षा में पांचवा पेपर हिंदी भाषा के लिए है और इसमें
- व्याकरण ।
- समझ ।
- प्रशासनिक शब्दावली ।
- हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद ।
- अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद ।
- और अन्य विषय शामिल है ।
Mppsc Syllabus Hindi : ( hindi essay syllabus )
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के मेंस पेपर में 6 पेपर में से तीन निबंध शामिल हैं जैसे की कुल 100 अंकों के होते हैं वह इस प्रकार है जो निम्नलिखित लिखे गए हैं –
- प्रथम निबंध – ( 1000 शब्दों का ) – 50 अंक
- द्वितीय निबंध – ( 250 शब्दों का )- 25 अंक
- तृतीय निबंध – ( 250 शब्दों का ) – 25 अंक
Mppsc syllabus pdf in hindi
इस पोस्ट में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग madhya pradesh public service commission 2023 की प्रथम परीक्षा और मुख्य परीक्षा का सबसे नवीनतम एवं नया पाठ्यक्रम का पीडीएफ मिलेगा mppsc syllabus pdf in hindi pdf download नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
mppsc syllabus pdf in hindi 2023
इस ब्लॉग पोस्ट में छात्र एवं उम्मीदवार को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( madhya pradesh public service commission ) की प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा का एग्जाम पैटर्न ( Mppsc Exam Pattern ) एवं सिलेबस के बारे में विवरण बताया गया है यहां पर MPPSC प्रीलिम्स सिलेबस और MPPSC मैंस सिलेबस 2023 की अलग अलग कैटिगरी वाइज बताया गया है इसका आप नीचे जाकर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं या फिर मेरे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें और उसे पर जाएं वहां पर आपको mppsc syllabus pdf in hindi pdf download 2023 मिल जाएगा । और यहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
MPPSC Interview Process and Personality Test
MPPSC Interview Process : जो छात्र छात्राएं एवं उम्मीदवार MPPSC Pre और Mains की परीक्षा को पास करने का सपना रखते हैं एवं पास हो जाते हैं उन छात्रों को Interview के लिए बुलाया जाता है और उन्हीं पास वाले छात्रों का इंटरव्यू लिया जाता है इंटरव्यू वाली प्रक्रिया इस परीक्षा का लास्ट चरण है एवं इसे अंतिम चरण भी कहते हैं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा पास करने के बाद वाले उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार एवं जाता है एवं अनुमति दी जाती है साक्षात्कार 175 अंकों के लिए आयोजित किया जाता है प्रारंभिक परीक्षा एवं मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को मिलाकर एक मेरिट सूची तैयार की जाती है जिसे हम अंतिम मेरिट सूची कहते हैं उसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाताहै ।
MPPSC Exam ( Stage -3 ) | Marks |
Interview | 175 |
mppsc syllabus pdf download 2023 Link
Mppsc syllabus in Hindi pdf download – Click here
Mppsc Pre Syllabus in Hindi PDF download – Click here
Mppsc Mains Syllabus in Hindi PDF download – Click here
MPPSC Official Notification Pdf Download 2023 – Click here
Mppsc Official Website – Click here
MPPSC Syllabus 2023- 2024 FAQ’S
क्या एमपीपीएससी 2023 होगा?
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC एमपीपीएससी ने अपनी परीक्षा 2023 2024 को 17 दिसंबर को निर्धारित किया है जो के रविवार के दिन होगी ।
एमपीपीएससी ने 2023 परीक्षा तिथि कब निर्धारित की?
एमपीएससी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी परीक्षा तिथि को 17 दिसंबर 2023 को निर्धारित किया है परीक्षा देने वाले उम्मीदवार 10 दिन पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और अपने एग्जाम सेंटर को सही तरीके से समझा और जान सकते हैं अपना पेपर दे सकते हैं।
क्या मैं 3rd ईयर में एमपीपीएससी दे सकता हूं?
जी हां जो छात्र ग्रेजुएशन की थर्ड ईयर की परीक्षा दे रहे हैं जैसे की बीए बीएससी कर रहे हैं लास्ट ईयर में तो वह एमपीपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं एवं आवेदन अप्लाई कर सकते हैं जो विद्यार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं यह सब एमपीपीएससी के मापदंड में दिया गया है ।
किस राज्य का पीएससी आसान है?
और सभी राज्यों को छोड़कर मध्य प्रदेश मिजोरम एवं छत्तीसगढ़ की पीएससी काफी आसान है मेरे हिसाब से जहां तक मैंने पढ़ा है देखा है सोच है समझा है ।
एमपीपीएससी की सैलरी कितनी है?
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से बनने वाले अधिकारी की सैलरी लगभग 56000 से लेकर 60000 के बीच में होती है ।