Nmms question paper 2024 navodaya question paper sainik school question paper pdf सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

आज के इस आर्टिकल में जो टेस्ट दी गई है वह टेस्ट राष्ट्रीय मींस परीक्षा Nmms question paper 2024 एवं सैनिक और नवोदय विद्यालय एवं सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तो आप सभी से निवेदन है कि इस टेस्ट को जरूर दें और टेस्ट पब्लिक होने के कुछ घंटे के बाद आपको उत्तर दिखाई देने लगेंगे जब आप टेस्ट दे देंगे लगभग 3 घंटे में तब इसी टेस्ट में आपको उत्तर दिखाई देने लगेंगे आप सभी से निवेदन है कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन जरूर करें सभी प्रकार के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पाएं एवं सरकारी योजना एवं सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारी सबसे पहले पाएं ।

 

1 कौन सी गैस विद्युत बल्ब में भरी होती है ?

(a) आर्गन

(b) ऑक्सीजन

(c) नाइट्रोजन

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर आर्गन 

2 वायुमंडल में नाइट्रोजन का कितना प्रतिशत है ?

(a) 20%

(b) 82%

(c) 78%

(d) 21%

उत्तर 78%

3 C.F.C का फुल फॉर्म क्या है ?

(a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन

(b) क्लोरीन फ्लोरीन कार्बन

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर क्लोरोफ्लोरोकार्बन

4 वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा लगभग कितने प्रतिशत है ?

(a) 17%

(b) 18%

(c) 21%

(d) 19%

उत्तर 21%

5 बैरोमीटर में उपयोग करने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त पदार्थ कौन सा होता है ?

(a) पानी

(b) लोहा

(c) अम्ल

(d) पारा

उत्तर पारा

6 मानक पदार्थ में दाब को किस व्यक्त किया जाता है ?

(a) पास्कल में

(b) न्यूटन में

(c) ऑस्टेड में

(d) किलोग्राम में

उत्तर पास्कल में

Nmms question paper 2024

7 जेनों गैस का क्वथनांक कितना है ?

(a)  -108 डिग्री सेल्सियस

(b) – 196 डिग्री सेल्सियस

(c) – 36 डिग्री सेल्सियस

(d) – 273 डिग्री सेल्सियस

उत्तर -108 डिग्री सेल्सियस

8 ग्रीनहाउस प्रभाव किस से संबंधित है ?

(a) ग्लोबल वार्मिंग से

(b) हर सवालों की अधिक वृद्धि से

(c) घरों में सब्जियों को उगने से

(d) हरे घास के मैदान को उगने से

उत्तर ग्लोबल वार्मिंग से

9 इसमें कौन सा वायु प्रदूषण का कारण नहीं है ?

(a) पराग कणिकाएं

(b) उद्योग

(c) हाइड्रोलिक पावर

(d) मोटर वाहन

उत्तर हाइड्रोलिक पावर

10 ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए निम्न में से कौन सी गैस सबसे अधिक जिम्मेदार है ?

(a) CO2

(b) CH4

(c) CFC

(d) Freon

उत्तर CO2

11 पोटेशियम परमैंगनेट प्रयोगशाला में ऑक्सीजन बनाने के लिए उपयोग किया जाता है तो इसका रासायनिक सूत्र क्या है ?

(a) K2 Cr2 O7

(b) Mn O2

(c) KMnO2

(d) KMnO4

उत्तर KMnO4

12 भूपटल की ऊपरी सतह क्या कहलाती है ?

(a) हवा

(b) जल

(c) मिट्टी

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर मिट्टी

 

mp nmms question paper 2024 जीके एवं साइंस के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

13 कौन सी चट्टान जैविक चट्टान है ?

(a) ग्रेनाइट

(b) कोयला

(c) स्लेट

(d) मार्वल

उत्तर कोयला

14 मृदा जो अपने निर्माण स्थल पर ही रहती है उसे क्या कहते हैं ?

(a) अवशिष्ट

(b) सिनिस्टर

(c) अभीगमित

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर अवशिष्ट

15 मृदा की उर्वरता निम्नलिखित में से किस कारण कम होती है ?

(a) गहन कृषि से

(b) मृत कार्बनिक पदार्थ से

(c) नाइट्रोजन चक्र में उपस्थित जीवाणु से

(d) फसल चक्र से

उत्तर गहन कृषि से

16 छोभ मंडल को समताप मंडल से अलग करने वाले क्षेत्र को क्या कहा जाता है ?

(a) समताप सीमा

(b) ट्रापो मर्ज ( क्षोभ – संंविलन )

(c) क्षोभ सीमा

(d) स्ट्रेटो मर्ज ( समताप – संविलन )

उत्तर क्षोभ सीमा

17 आयन मंडल में क्या होता है ?

(a) उल्काएं जल जाती है

(b) हवाई जहाज उड़ते हैं

(c) रेडियो तरंगे परावर्तित होती है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर रेडियो तरंगे परावर्तित होती है

18 चिपको आंदोलन किससे संबंधित है ?

(a)मृदा संरक्षण से

(b) जल संरक्षण से

(c) वन संरक्षण से

(d) वन्य जीव संरक्षण से

उत्तर वन संरक्षण से

19 मार्श गैस किसे कहते हैं ?

(a) मीथेन को

(b) इथेन को

(c) प्रोपेन को

(d) ब्यूटेन को

उत्तर मीथेन को

20 L . P . G एलपीजी में पाई जाने वाली मुख्य गैस कौन सी है ?

(a)  हाइड्रोजन

(b) मीथेन

(c) ब्‍यूटेन

(d) ऑक्सीजन

उत्तर ब्‍यूटेन

21 धुआं किस तरह के मिश्रण का उदाहरण है ?

(a) द्रव्य में द्रव

(b) ठोस में ठोस

(c) गैस में ठोस

(d) द्रव में ठोस

उत्तर-  गैस में ठोस

22 राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 14 दिसंबर को

(b) 8 दिसंबर को

(c) 23 जनवरी को

(d) 5 जून को

उत्तर- 14 दिसंबर को

 

how to increase blood in body by fruits 2024 में खून बढ़ाने के घरेलू उपाय ।

23विद्युत् धारा के तापीय प्रभाव पर आधारित सुरक्षा युक्ति को कहते हैं-

(A) बैटरी

(B) विद्युत फ्यूज

(C) धनात्मक

(D) विद्युत सेल

उत्तर- विद्युत फ्यूज

24. बिना किसी माध्यम द्वारा उष्मा स्थानान्तरण के प्रक्रम को कहते हैं-

(A) तापमापी

(B) चालन

(C) विकिरण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- विकिरण

25. कीटों को पकड़कर अपना आहार बनाने वाले पादप का नाम है-

(A) अमरबेल

(B) गुड़हल

(C) घटपर्णी (पिचर पादप)

(D) गुलाब

उत्तर- घटपर्णी (पिचर पादप)

26 निम्नलिखित अंग्रेजी वर्णमाला में आपके बाए से 20 वें अक्षर के दाएं 10 वां अक्षर कौन सा होगा ?

ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ

(a) H

(b) K

(c) D

(d) E

(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – इनमें से कोई नहीं

27.निम्नलिखित अंग्रेजी वर्णमाला में आपके दाएं से 5 वें अक्षर के बाएं 15 वां अक्षर कौन सा होगा ?

ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ

(a) L

(b) J

(c) K

(d) M

(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – K

28 निम्नलिखित अंग्रेजी वर्णमाला में आपके बाएं से 10 वें अक्षर से बाएं 4 अक्षर कौन सा होगा ?

ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ

(a) F

(b) N

(c) E

(d) O

(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – F

29 निम्नलिखित में अंग्रेजी वर्णमाला में आपके बाएं से 17वें में अक्षर से दाएं आठवां अक्षर कौन सा होगा ?

ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ

(a) K

(b) Y

(c) J

(d) Z

(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – Y

30 LUSTRE शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने युग में हैं जिनके बीच में उतने ही अक्षर हैं (दोनों सिरों से) जीतने की वर्णमाला में उनके बीच होते हैं ?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 1

(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

31 यदि शब्द HARMONY अक्षरों के बीच उतने ही अक्षर होते हैं जीतने की वर्णमाला में ( दोनों सिरों से ) उनके बीच होते हैं तो उनमें आने वाला पहला अक्षर आपका उत्तर है अगर अक्षरों का ऐसा कोई युग्म प्राप्त नहीं होता है तो आपका उत्तर X है

(a) O

(b) N

(c) X

(d) H

(e) A

उत्तर – N

32 KINGFISHER’ शब्द के पहले, छठवें, सातवें तथा दसवें अक्षर से कोई अर्थपूर्ण शब्द बनाना सम्भव है तो निम्नलिखित में से कौनसा अक्षर उस शब्द का पहला अक्षर होगा ? यदि इससे एक से अधिक ऐसे शब्द बनाए जा सकते हैं तो उत्तर M दीजिए और अगर ऐसा कोई शब्द बनाया नहीं जा सकता है तो उत्तर X दीजिए.

(a) K

(b) R

(c) S

(d) M

(e) X

उत्तर -R

33 FAITHFULLY’ शब्द के दूसरे, तीसरे, छठवें तथा नवें अक्षर से कोई अर्थपूर्ण शब्द बनाना सम्भव है तो निम्नलिखित में से कौनसा अक्षर उस शब्द का अन्तिम अक्षर होगा ? यदि इससे एक से अधिक ऐसे शब्द बनाए जा सकते हैं तो उत्तर M दीजिए और अगर ऐसा कोई शब्द बनाया नहीं जा सकता है तो उत्तर X दीजिए ?

(a) A

(b) I

(c) X

(d) L

(e) M

उत्तर – L

34 निर्देश- (प्रश्न 34  से 50 तक) नीचे प्रत्येक प्रश्न में पाँच पद हैं जिनमें चार पद किसी न किसी रूप में एक से हैं और एक पद उन सभी से भिन्न है. अन्य से भिन्न पद का अक्षर ही आपका उत्तर है.

34.

(A) TVUW

(B) PRQT

(C) EGFH

(D) MONP

(E) ACBD

उत्तर – PRQT

35. (A) CDL

(B) CHX

(C) DET

(D) ABD

(E) BEJ

उत्तर – ABD

36. (A) ADHL

(B) WZDG

(C) HKOR

(D) SVZC

(E) MPTW

उत्तर – ADHL

37.

(A) AGJL

(B) MSVX

(C) ZTQO

(D) HNQS

(E) NUXZ

उत्तर –  NUXZ

38.

(A) H4L

(B) L9U

(C) A4D

(D) O 11 Z

(E) S6Y

उत्तर – A4D

39.

(A) HCFG

(B) NHLM

(C) LGJK

(D) UPST

(E) ZUXY

उत्तर – NHLM

40. (A) कुतिया

(B) गाय

(C) भैंस

(D) भेड़

(E) घोड़ी

उत्तर – भेड़

41. (A) कुत्ता

(B) बैल

(C) तोता

(D) बिल्ली

(E) गिद्ध

उत्तर – गिद्ध

42. (A) बाघ

(B) गिद्ध

(C) हंस

(D) सूअर

(E) भालू

उत्तर – हंस

43. (A) सूअर

(B) शेर

(C) मगरमच्छ

(D) हिरण

(E) लोमड़ी

उत्तर – मगरमच्छ

44. (A) गेहूँ

(B) तिल

(C) धान

(D) मक्का

(E) जौ

उत्तर – तिल

45. (A) आलू

(B) परबल

(C) भिण्डी

(D) गोभी

(E) बैंगन

उत्तर – आलू

46. (A) गाजर

(B) मूली

(C) शलजम

(D) प्याज

(E) केला

उत्तर – केला

47. (A) लहसुन

(B) अदरक

(C) कन्दा

(D) प्याज

(E) मूली

उत्तर – अदरक

48. (A) सोना

(C) पढ़ना

(B) बातचीत करना

(D) खाना

(E) टहलना

उत्तर – बातचीत करना

49. (A) झोंपड़ी

(B) गैरेज

(C) घर

(D) महल

(E) रेस्टोरेन्ट

उत्तर – रेस्टोरेन्ट

50. (A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) पांडिचेरी

(E) पंजाब

उत्तर – पांडिचेरी

51. पूर्ण वर्ग संख्या कौनसी है ?

40007, 49000, 3600, 81000

(A) 40007

(B) 49000

(C) 3600

(D) 63000

उत्तर – 3600

52. नीचे दी हुई 4 (चार) संख्याओं में कौनसी पूर्ण वर्ग संख्या है ? 55557,6678, 3930, 1000000

(A) 1000000

(B) 6678

(C) 3930

(D) 55557

उत्तर – 1000000

53. निम्न में से कौन संख्या पूर्ण वर्ग नहीं है ? 4900, 90000, 810000, 81000

(A) 4900

(B) 90000

(C) 810000

(D) 81000

उत्तर –  81000

54. निम्न पूर्ण वर्ग संख्याओं में कौनसी संख्या सम संख्या का वर्ग है ?

121, 625, 169, 1296

(A) 625

(B) 169

(C) 1296

(D) 121

उत्तर –  1296

55. निम्न पूर्ण वर्ग संख्याओं में कौनसी संख्या विषम संख्या का वर्ग है?

169, 400, 900, 1600

(A) 169

(B) 400

(C) 900

(D) 1600

उत्तर -169

56. (65)2-(60)2 का मान है-

(A) 620

(B) 625

(C) 630

(D) 624

उत्तर – 625

57. (75)2 का मान है-

(A) 5620

(B) 6625

(C) 5625

(D) 5525

उत्तर – 5625

58 . (95)2 का मान है-

(A) 9025

(B) 8025

(C) 9125

(D) 9015

उत्तर – 9025

59. (102) 2 का मान होगा-

(A) 11404

(B) 10404

(C) 20404

(D) 21404

उत्तर – 10404

60. (11111)2 का मान होगा-

(A) 123454321

(B) 113454321

(C) 103454321

(D) 112345431

उत्तर – 123454321

61. (666)2 का मान होगा-

(A) 543556

(B) 343556

(C) 443556

(D) 643556

उत्तर – 443556

62. (999)2 का मान होगा-

(A) 998001

(B) 898001

(C) 798001

(D) 989001

उत्तर – 998001

63. (3333)2 का मान होगा-

(A) 31108889

(B) 2110888

(C) 12108889

(D) 11108889

उत्तर – 11108889

64. (6, 8, 10), (5, 12, 13) ये दोनों-

(A) पाइथागोरीय त्रिक हैं

(B) पाइथागोरीय त्रिक नहीं हैं

(C) पहला पाइथागोरीय त्रिक है, दूसरा नहीं

(D) दूसरा पाइथागोरीय त्रिक है, पहला नहीं

उत्तर –  पाइथागोरीय त्रिक हैं

65. (5, 12, 15), (7, 5, 12) ये दोनों-

(A) पाइथागोरीय त्रिक हैं

(B) पाइथागोरीय त्रिक नहीं हैं

(C) पहला पाइथागोरीय त्रिक है, दूसरा नहीं

(D) दूसरा पाइथागोरीय त्रिक है, पहला नहीं

उत्तर – पाइथागोरीय त्रिक नहीं हैं

66. एक माली अपने बाग में पौधों को वर्ग बनाते हुए लगाता है. अन्त में पता चलता है कि ऐसा करने पर 40 पौधे बच जाते हैं. यदि उसके पास कुल पौधे 3640 रहे हों, तो प्रत्येक पंक्ति में कितने पौधे लगाए ?

(A) 56

(B) 60

(C) 62

(D) 74

उत्तर – 60

67. एक अध्यापक अपने छात्रों को वर्ग बनाते हुए खड़ा करता है. यदि प्रत्येक पंक्ति में 80 छात्र खड़े होते हैं और ऐसा करने के अन्त में 20 छात्र बच जाते हैं, तो कुल छात्र कितने थे ?

(A) 7240

(B) 6680

(C) 6400

(D) 6420

उत्तर – 6420

68. 1512 में किस छोटी-से-छोटी संख्या से गुणा कर दें कि गुणनफल के रूप में पूर्ण वर्ग संख्या प्राप्त हो जाए ?

(A) 36

(B) 72

(C) 42

(D) 54

उत्तर – 42

69. 720 में किस छोटी-से-छोटी संख्या से भाग दें कि भागफल एक पूर्ण वर्ग संख्या हो ?

(A) 5

(B) 7

(C) 12

(D) 18

उत्तर – 5

70. वह छोटी-से-छोटी पूर्ण वर्ग संख्या ज्ञात करो जो 5,7,9, 12 से पूरी तरह से विभाजित हो जाए-

(A) 32952

(B) 32800

(C) 36888

(D) 44100

उत्तर – 44100

71. निम्न में से कौनसी संख्या पूर्ण घन नहीं है ?

64, 216, 243, 256

(A) 64

(B) 216

(C) 243

(D) 256

उत्तर – 256

72. वह छोटी-से-छोटी संख्या कौनसी है जिससे 392 को गुणा करने पर गुणनफल के रूप में पूर्ण घन संख्या प्राप्त होती है ?

(A) 5

(B) 6

(7)

(D) 8

उत्तर – 7

73. (33)3 का मान है-

(A) 35937

(B) 45937

(C) 55937

(D) 25937

उत्तर – 35937

74. (55)3 का मान है-

(A) 276375

(B) 166375

(C) 376375

(D) 186375

उत्तर – 166375

75. वह छोटी-से-छोटी संख्या कौनसी है जिससे 8640 को विभाजित करने पर भागफल के रूप में पूर्णघन संख्या प्राप्त होती है ?

(A) 6

(B) 7

(C) 5

(D) 8

उत्तर – 5

76. ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1498 में

(B) 1590 में

(C) 1600 में

(D) 1905 में

उत्तर – 1600 में

77. स्थायी बंदोबस्त व्यवस्था किस गवर्नर जनरल के शासन काल में लागू की गई ?

(A) लॉर्ड डलहौजी

(B) लॉर्ड कार्नवालिस

(C) लॉर्ड रिपन

(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक

उत्तर – लॉर्ड कार्नवालिस

78. 18वीं शताब्दी में भारतीय नील की माँग बढ़ जाने के कारणों में से इनमें से कौनसा कारण नहीं था ?

(A) ब्रिटेन में औद्योगीकरण होना

(B) विश्वभर का नील का उत्पादन आधा हो जाना

(C) भारत उष्णकटिबंधीय क्षेत्र है तथा नील की पैदावार यहाँ अच्छी होती थी

(D) भारतीय नील का निर्यात बढ़ाना चाहते थे

उत्तर – भारतीय नील का निर्यात बढ़ाना चाहते थे

79. बैगा जनजाति के लोग स्वयं को क्या मानते थे ?

(A) मजदूर

(B) जंगल की संतान

(C) व्यापारी

(D) वैध

उत्तर – जंगल की संतान

80. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ था ?

(A) 1757

(B) 1857

(C) 1858

(D) 1859

उत्तर – 1857

Nmms question paper 2024

81. भारत में अंग्रेजी शिक्षा प्रणाली किसने प्रारम्भ की ?

(A) लॉर्ड मैकाले

(B) लॉर्ड क्लाइव

(C) वॉरेन हेस्टिंग्ज

(D) लॉर्ड रिपन.

उत्तर – लॉर्ड मैकाले

82. बंगाल का विभाजन कब हुआ था ?

(A) 1911

(B) 1920

(C) 1919

(D) 1905

उत्तर – 1905

83. शांति निकेतन की स्थापना किसने की थी ?

(A) महात्मा ज्योतिराव फुले

(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(C) स्वामी विवेकानंद

(D) स्वामी दयानंद

उत्तर – रबीन्द्रनाथ टैगोर

Nmms question paper 2024

84. “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा,” यह किसने कहा ?

(A) व्योमेशचन्द्र बनर्जी ने

(B) दादाभाई नौरोजी ने

(C) लोकमान्य गंगाधर तिलक ने

(D) सरदार भगतसिंह ने

उत्तर – व्योमेशचन्द्र बनर्जी ने

85. चन्द्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था ?

(A) अलीराजपुर

(B) मंडला

(C) रायसेन

(D) पन्ना

उत्तर – अलीराजपुर

86. वायुमण्डल के किस भाग में मौसम सम्बन्धी परिवर्तन होते हैं ?

(A) क्षोभमण्डल

(B) समताप मण्डल

(C) मध्यमण्डल

(D) बाह्यमण्डल

उत्तर – मध्यमण्डल

87. उत्तरी भारत में गर्मियों में चलने वाली गर्म हवा कहलाती है-

(A) जल समीर

(B) लू

(C) थल समीर

(D) व्यापारिक पवनें

उत्तर – थल समीर

88. पश्चिमोत्तर भारत में चक्रवातीय वर्षा किस ऋतु में होती है ?

(A) ग्रीष्म ऋतु में

(B) शीत ऋतु में

(C) बसन्त ऋतु में

(D) वर्षा ऋतु में

उत्तर – शीत ऋतु में

89. दीर्घ ज्वार आता है-

(A) पंचमी को

(B) पूर्णिमा को

(C) अष्टमी को

(D) चतुर्थी को

उत्तर – चतुर्थी को

90. ‘ग्रांड ट्रंक मार्ग’ किस देश में है ?

(A) श्रीलंका में

(B) भारत में

(C) चीन

(D) मंगोलिया में

उत्तर – भारत में

91 . वृहत स्नानागार की प्राप्ति कहाँ से हुई है ?

(A) कालीबंगा

(B) लोथल

(C) मोहनजोदड़ो

(D) हड़प्पा

उत्तर – मोहनजोदड़ो

92. अग्निकुण्ड के प्रमाण किस स्थल से प्राप्त हुए हैं ?

(A) लोथल

(B) कालीबंगा

(C) धोलावीरा

(D) मोहनजोदड़ो

उत्तर – कालीबंगा

93. सैंधव स्थलों में किसकी प्राप्ति नहीं हुई है ?

(A) बन्दरगाह

(C) अन्नागार

(B) कर्मचारी आवास

(D) मन्दिर

उत्तर – मन्दिर

94. हड़प्पा सभ्यता में किस की खेती नहीं होती थी ?

(A) जौ

(B) गन्ना

(C) चावल

(D) मटर

उत्तर – गन्ना

95. हड़प्पा संस्कृति का सम्पूर्ण क्षेत्र –

(A) वृत्ताकार

(B) वर्गाकार

(C) टेढ़ा-मेढ़ा

(D) त्रिभुजाकार

उत्तर – त्रिभुजाकार

96. विश्व में सबसे प्राचीन जोता गया खेत कहाँ है ?

(A) हड़प्पा में

(C) रोपड़ में

(B) कालीबंगा में

(D) रंगपुर में

उत्तर – कालीबंगा में

97. भारत में कौनसी धातु विश्व में सबसे पहले पाई गई ?

(A) ताँबा

(C) टीन

(B) सोना

(D) चाँदी

उत्तर – ताँबा

98. जहाजों की गोदी (Dock-yard) कहाँ से प्राप्त हुई है ?

(A) हड़प्पा

(C) लोथल

(B) कालीबंगा

(D) मोहनजोदड़ो

उत्तर –  लोथल

99. फारस की खाड़ी प्रकार (Persian gulf style) की एक मुहर मिली है-

(A) लोथल से

(C) कोटदीजी से

(B) बनावली से

(D) रोपड़ से

उत्तर – लोथल से

100. ऋग्वेद में कितने मण्डल हैं ?

(A) 8

(B) 10

(C) 12

(D) 15

उत्तर – 10

 

निष्कर्ष : सभी को आज का यह आर्टिकल जिसमें आपको राष्ट्रीय मींस नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के सभी मिलकर प्रश्न दिए गए थे । Nmms question paper 2024 यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एम टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन जरूर करें ।

Leave a Comment