हेलो स्टूडेंट अभी हाल ही में Railway vacancy का नया नोटिफिकेशन जारी हुआ है तो आज के इस आर्टिकल में Railway vacancy के बारे में सारी जानकारी विस्तार से दी जाएगी । Railway vacancy मैं वैकेंसी कितनी आई है और किस-किस के पद आए हैं और Railway vacancy में क्या क्वालिफिकेशन मांगी गई है । और कब से कब तक फॉर्म अप्लाई करना है ।यह सारी जानकारी आज की इस ब्लॉक में आपको मिलेगी तो शुरू से एंड तक जरूर पढ़ें ।
Railway vacancy RRC SR Apprentice Recruitment 2024
महत्वपूर्ण तारीख | आवेदन करने की फीस |
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख : 29/01/2024 | Gen/OBC/EWS :100/- |
आवेदन करने की अंतिम तारीख : 28/02/2024 -Upto 5 PM | SC/ST/PH :0/- |
फीस भरने की अंतिम तारीख : 20/02/2024 | सभी वर्ग की महिलाओं के लिए फीस : 0/- |
Railway RRC SR आयु सीमा –
कम से कम आयु 15 वर्ष तक मांगी गई है ।
और अधिक से अधिक 24 वर्ष तक आयु सीमा मांगी गई है ।
और आरक्षित वर्ग के लिए कुछ छूट भी दी गई है ।
पद का नाम – RRC SR Southern Region Various Trade Apprentices 2024
कुल पद- 2860
रेलवे साउथटर्न रेलवे अपरेंटिस पात्रता-
Freshers : कक्षा दसवीं की परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए
Ex ITI : संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ कक्षा दसवीं हाई स्कूल पास मेट्रिक पास होना चाहिए
RRC SR Apprentice Recruitment 2024
( Railway Recruitment Cell RRC SR )
अभी हाल ही में मैं बड़ी भर्ती निकली है जिसमें कुछ आईटीआई वाले पद हैं और कुछ नॉन आईटीआई वाले पद हैं इसमें कक्षा दसवीं वाले स्टूडेंट सी फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं और आईटीआई वालों के लिए अलग अलग पद और पोस्ट दिए गए हैं और इसमें फॉर्म भरने की प्रक्रिया 29 जनवरी 2024 से लेकर 28 फरवरी 2024 तक चलेगी
NOTE :अगर आप पूरी डिटेल्स में जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Download Notification
Official website – Click here
रेलवे में नौकरी पाने के लिए टिप्स एंड ट्रिक्स
हेलो स्टूडेंट आज कैसे जानकारी में मैं आपको रेलवे में नौकरी लेने के लिए सबसे पहले आपको एक रणनीति बनाने की जरूरत है रेलवे के जितने भी अभी तक पेपर हुए हैं उन सभी पेपर को एक एक करके सॉल्व करें यह दिल्ली में जितने भी सामान्य ज्ञान एवं साइंस के प्रश्न पूछे गए हैं उन्हें भी याद करें और रेलवे के सारे प्रीवियस ईयर पेपर कॉल करें क्योंकि बार बार रेलवे में प्रश्न रिपीट होते हैं और एनसीईआरटी किताबों से पढ़े ।
आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं –
Mppsc pre syllabus 2024 नए बदलाव के साथ पूरी रणनीति के साथ।
निष्कर्ष: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने Railway vacancy के बारे में बताया गया है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।