rajasthan gk 5 नंबर पक्के किसी भी पेपर में इन्हें याद कर लो ।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं rajasthan gk के most IMP Questions rajasthan gk इन प्रश्नों में जितने भी rajasthan gk के अभी तक पेपर हुए हैं उन सभी के प्रश्नों कोे कवर किया गया है अगर इनको आपने याद कर लिया तो आपके पांच नंबर पक्के हो जाएंगे जोकि RAJ POLICE RAJ PATWARI ,  BSF , CISF , ITBP , ARMY NAVY , UPSC ,PSC , SSC MTS , SSC GD , SSC CHSL , SSC CGL , RAILWAY RJ POLICE RJ SI , RJ PSC , NTPC , IB , NAVY , AIR FORCE , PATWARI , INDIAN ARMY ALL COMPETITIVE EXAMS etc. में बार-बार पूछे जा रहे हैं ।

और यह प्रशन प्रत्येक एग्जाम में पूछे जाते हैं दोस्तों ऐसे प्रसन्न मैं प्रतिदिन अपलोड करता हूं rajasthan gk यह प्रश्न rajasthan gk पुराने पेपर के जीके के क्वेश्चन है जो बार-बार पूछे जा रहे हैं जोकि वन लाइनर के रूप में नीचे दिए गए हैं जो कि बहुत ज्यादा मोस्ट इंपोर्टेंट प्रश्न है दोस्तों इस वेबसाइट को FOLLOW करें और नोटिफिकेशन बेल को ऑन करें !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1. राजस्थान राज्य का गठन कब हुआ था ?

उत्तर 1 नवंबर 1956

2. राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?

उत्तर हीरालाल शास्त्री

3.राजस्थान राज्य के पहले राज्यपाल कौन थे ?

उत्तर गुरुमुख निहाल सिंह

4.राजस्थान का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन सा है उसका नाम क्या है ?

उत्तर गुरु शिखर

5.राजस्थान राज्य के अंदर खारे पानी की झील कौन सी है जो सबसे बड़ी है ?

उत्तर सांभर झील

6.भारत में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत कहां से हुई और किस राज्य से हुई ?

उत्तर नागौर जिले के राजस्थान से

7.राजस्थान में महत्वपूर्ण नदियां एवं प्रमुख नदियां हैं ?

उत्तर चंबल ,व्यास ,बनास, लूनी

8.राजस्थान राज्य में सबसे ज्यादा लोक नृत्य कौन कौन से होते हैं ?

उत्तर कोटा, घूमर ,कठपुतली नृत्य, आदि

9.राजस्थान की राजधानी कहां पर स्थित है ?

उत्तर जयपुर

10. भारत देश का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?

उत्तर राजस्थान

rajasthan gk question राजस्‍थान सामान्‍य ज्ञान के महत्‍वपू्र्ण TOP 50+ प्रश्‍न – Read Now

11. राजस्थान राज्य का उच्च न्यायालय कहां पर स्थित है ?

उत्तर जोधपुर

12. राजस्थान राज्य का लगभग क्षेत्रफल कितना है ?

उत्तर 3 ,4 2 2 3 9 वर्ग किमी

13. राजस्थान राज्य का राजकीय पशु कौन सा है जो की प्रचलित है ?

उत्तर ऊंट

14. राजस्थान राज्य का दूसरा राज्य की पशु एवं जंगली कौन सा है ?

उत्तर चिंकारा

15. राजस्थान राज्य का राजकीय पक्षी कौन सा है ?

उत्तर गोंडावण

16. राजस्थान राज्य का राजकीय पुष्प कौन सा है या फूल कौन सा है ?

उत्तर रोहिडा

17. राजस्थान राज्य का राजकीय वृक्ष कौन सा है जो की प्रचलित है ?

उत्तर खेजड़ी

18. भारत देश के राजस्थान राज्य की सीमा किन किन राज्यों से मिलती हैं ?

उत्तर पांच राज्यों से मिलती हैं

19. राजस्थान राज्य से कौन से राज्य हैं जिनकी सीमा राजस्थान राज्य से मिलती हैं उनके नाम बताइए ?

उत्तर पंजाब , हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, गुजरात

20. राजस्थान के किस स्थल से कुंडल रेखा के अवशेष मिले हैं ?

उत्तर कालीबंगा

21. राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को सदा के लिए समाप्त कर दिया था उसका नाम क्या है ?

उत्तर हुण

22. राजस्थान में खेल जगत का सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा दिया जाता है?

उत्तर राजस्थान खेल रत्न अवॉर्ड

23. राजस्थान में निंबाराम किसके लिए प्रसिद्ध है?

उत्तर तीरंदाजी

24. किस नदी को ऋग्वेद के अनुसार सबसे पवित्र नदी माना गया है?

उत्तर सरस्वती

25. राजस्थान  बास्केटबॉल की शुरुआत कब से हुई?

उत्तर सन 194 मेंराज्य8 ई से

26. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र क्या कहलाता था ?

उत्तर राजपूताना

27. राजस्थान इतिहास के प्रणेता कौन कहे जाते हैं ?

उत्तर कर्नल टॉड

28. राजस्थान का वह कौन सा स्थल है जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुओं की आपूर्ति करता था ?

उत्तर गणेश्वर

29. राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोग करता कौन थे ?

उत्तर जॉर्ज तामर

30. राजस्थान के किस स्थल से कुंडल रेखा के अवशेष मिले ?

उत्तर कालीबंगा

31. राजस्थान में स्थित मत्स्य देश का एक राजा जो महाभारत के युद्ध में युधिष्ठिर की ओर लड़ाई एवं युधिष्ठिर की तरफ लड़ा और अंतह तथा वीरगति को प्राप्त हुआ वह कौन था ?

उत्तर विराट

rajasthan gk , rajasthan gk pdf in hindi 2023 , rajasthan gk question ,राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन , rajasthan gk question 2023 , rajasthan gk 2023 , bstc rajasthan gk pdf download ,rajasthan gk quiz in hindi ,panorama rajasthan gk book ,panorama rajasthan gk book , rajasthan gk test
rajasthan gk , rajasthan gk pdf in hindi 2023

official website – rajasthan gk 

निष्कर्ष : – 

दोस्‍तों ( RAJASTHAN GK ) के प्रश्न पसंद आए हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आप इन RAJ जीके ( RAJASTHAN GK ) के प्रश्नों को एक बुक में भी लिखें और अपने स्वयं के नोट्स बनाएं जिससे कि आप बार बार इन RAJ जीके ( RAJASTHAN gk question ) के प्रश्नों का रिवीजन कर सकते हैं यह एमपी जीके ( rajasthan gk question 2023 ) के प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है न्यू raj जीके ( rajasthan gk question ) के प्रश्न पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें नोटिफिकेशन ऑन करें ।

1

राजस्थान जीके में कौन कौन से टॉपिक है?

राजस्थान की जीके में निम्नलिखित टॉपिक है - 1. राजस्थान की स्थिति 2. राजस्थान का सामान्य परिचय 3. राजस्थान के प्रतीक चिन्ह 4 राजस्थान की अन्य राज्यों से मिलती सीमा 5. राजस्थान की प्रमुख नदियां 6. राजस्थान की प्रमुख झीलें 7. राजस्थान राज्य का एकीकरण 8. राजस्थान राज्य की जनगणना 2011 9. राजस्थान की प्रमुख संगीत गायन शैलियां 10. राजस्थान के नृत्य 11. राजस्थान की चित्रकला शैलियों 12. राजस्थान में हस्तकला 13. राजस्थान के प्रमुख संस्थाएं 14. राजस्थान के दुर्ग 15. राजस्थान की जनजातियां

भारत में जीके का जनक कौन है?

भारत में जीके के जनक भारतीय कृष्ण तिलक है |

Leave a Comment