हेलो स्टूडेंट आज के इस आर्टिकल में आपको राजस्थान एवं अन्य राज्यों में भी पूछे जाने वाले प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न करने वाला हूं जो कि हर प्रतियोगी परीक्षा में बार-बार पूछे जा रहे हैं मैं यहां पर राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन की सीरीज कंप्लीट करने वाला हूं नीचे दिए गए प्रश्नों को पड़े और कमेंट जरुर करें और इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें |
राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन को ध्यान पूर्वक पड़े क्योंकि यह प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे जा रहे हैं
राजस्थान जीके के 1000 प्रश्न नीचें पढें –
1. राजस्थान के शास्त्रीय नृत्य का नाम क्या है ?
उत्तर – कत्थक
2. पवन ऊर्जा के उत्पादन में राजस्थान का कौन सा स्थान आता है ?
उत्तर चौथा स्थान
3. राजस्थान में किस जिले को जिलों की नगरी के रूप में जाना जाता है ?
उत्तर – उदयपुर को
4. राजस्थान की प्रथम दुग्ध डेयरी कहां पर स्थित है एवं कहां पर पहली बार खोली गई ?
उत्तर अजमेर ( पदमा डेयरी )
5. दूध के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
उत्तर – प्रथम
6. राजस्थान दुग्ध उत्पादन में किस स्थान पर आता है ?
उत्तर – दूसरा स्थान
7. राजस्थान में विषमलता के रूप में किस जिले को कहा जाता है ?
उत्तर – माउंट आबू को
8. राजस्थान में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा संभव कौन सा है ?
उत्तर – जयपुर
9. साल्ट सिटी के नाम से क्या प्रसिद्ध है ?
उत्तर – साभंर ( जयपुर )
10. भारत का पेरिस कौन सा जिला है ?
उत्तर – जयपुर
11. राजस्थान में मंकी वेली के नाम से क्या प्रसिद्ध है ?
उत्तर – गलता ( जयपुर )
12. राजस्थान में सिंधु सभ्यता की तर्ज पर वसा शहर कौन सा है ?
उत्तर – जयपुर
13. राजस्थान का सबसे आद्र जिला कौन सा माना जाता है ?
उत्तर – झालावाड़
14. राजस्थान का मध्यवर्ती जिला कौन सा है ?
उत्तर – नागौर
15. राजस्थान का मध्यवर्ती संभाग कौन सा है ?
उत्तर – अजमेर
16.राजस्थान का सबसे अधिक गर्म जिला कौन सा है ?
उत्तर – गंगानगर
17. राजस्थान के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर का नाम क्या है ?
उत्तर – गुरु शिखर
18. राजस्थान में सबसे ऊंचे पर्वत शिखर गुरु शिखर की लंबाई कितनी है ?
उत्तर – 1727 मीटर
19. राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष किस तारीख को मनाया जाता है ?
उत्तर – 30 मार्च
rajasthan gk 5 नंबर पक्के किसी भी पेपर में इन्हें याद कर लो – Read now
20. राजस्थान का सिटी ऑफ आइसलैंड किसे कहा जाता है ?
उत्तर – जयपुर
21. राजस्थान में वैभव का दीप किसे कहा जाता है ?
उत्तर – जयपुर
22. राजस्थान की रत्न नगरी किसे कहते हैं ?
उत्तर – जयपुर
23. राजस्थान का पन्ना नगरी के नाम से प्रसिद्ध जिला है ?
उत्तर – जयपुर
24. राजस्थान राज्य की पिंक सिटी किसे कहा जाता है ?
उत्तर – जयपुर
25. नागणेची माता का मंदिर किस जिले में स्थित है ?
उत्तर – बाड़मेर
26. राजस्थान के प्रथम लोकायुक्त का नाम क्या था ?
उत्तर आई .डी .दुआ
27. राजस्थान राज्य के प्रथम पुलिस महानिदेशक का नाम क्या था ?
उत्तर – रघुनाथ सिंह
28. राजस्थान में सर्वाधिक खच्चर किस जिले में है ?
उत्तर – अलवर में
29. 2012 से सर्वाधिक गधों वाला राज्य कौन सा है ?
उत्तर – राजस्थान
30. राजस्थान के किस जिले में सबसे अधिक गधे पाई जाते हैं ?
उत्तर – बाड़मेर
31. राजस्थान में सबसे अधिक वर्षा किस महीने में होती है ?
उत्तर – जुलाई -अगस्त
32. राजस्थान के किस जिले में पुष्कर महोत्सव का आयोजन किया जाता है ?
उत्तर – अजमेर
rajasthan gk question राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपू्र्ण TOP 50+ प्रश्न – Read now
33. राजस्थान का कौन सा जिला केला देवी माता के मेले के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर – करौली
34. राजस्थान के किस जिले में ग्रीष्म महोत्सव का आयोजन किया जाता है ?
उत्तर – माउंट आबू
35. राजस्थान में न्यूनतम दुग्ध उत्पादन वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर – बांसवाड़ा
36. राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक कौन थे ?
उत्तर – पी. बनर्जी
37. राजस्थान के प्रथम लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – एस .के .घोष
38. राजस्थान में हैंडीक्राफ्ट सिटी के नाम से क्या प्रसिद्ध है ?
उत्तर – जोधपुर
39. राजस्थान का कुल मरुस्थली भाग कितना है ?
उत्तर – 58 % प्रतिशत
40. राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है ?
उत्तर – 1070 किलोमीटर
41. राजस्थान का कौन सा जिला भारत के वेर की राजधानी कहलाता है ?
उत्तर – जोधपुर
42. रेगिस्तान का केंद्र कौन सा जिला कहलाता है ?
उत्तर – जोधपुर
43. राजस्थान का ऐसा कौन सा जिला है जिसे मारू प्रदेश कहते हैं ?
उत्तर – जोधपुर
44. राजस्थान का एलोरा किसे कहा जाता है ?
उत्तर – कोलवी गुफाएं
45. राजस्थान का चेरापूंजी किस कहा जाता है ?
उत्तर – झालावाड़
46. विरासत के नाम से कौन सा शहर प्रसिद्ध है ?
उत्तर – झालावाड़
47. राजस्थान में रविंद्र रंगमंच सोसाइटी किस जिले में स्थित है ?
उत्तर – जयपुर
48. राजस्थान में संगीत भारतीय संस्थान कहां स्थित है ?
उत्तर – बीकानेर
49. राजस्थान में कला संस्थान कहां स्थित है ?
उत्तर – जयपुर
50. राजस्थान के किस जिले में बागड़ मेला लगता है ?
उत्तर – डूंगरपुर
51. राजस्थान की प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन थी ?
उत्तर- टीकाराम पालीवाल
52. राजस्थान में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाला संभव कौन सा है ?
उत्तर – जोधपुर
53. राजस्थान के किस जिले में तेल एवं प्रकृति गैस की संभावना अच्छी है वहां सही मात्रा में मिल जाती है ?
उत्तर – जैसलमेर
54. राजस्थान में शासन सचिवालय की स्थापना किस सन में की गई थी ?
उत्तर – 1949 में
55. राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाने वाले संभव कौन से हैं ?
उत्तर – बीकानेर , जोधपुर
56. राजस्थान में सिंधी अकादमी कहां पर स्थित है ?
उत्तर – जयपुर
57. राजस्थान के राज्य की वृक्ष का नाम क्या है ?
उत्तर – खेजड़ी
58. राजस्थान में संत पीपा का मंदिर किस जिले में स्थित है ?
उत्तर – बाड़मेर में
59. राजस्थान राज्य की स्थापना किसने की और कब की किस सन में की ?
उत्तर – सवाई जयसिंह 18 नवंबर 1727
60. बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना किस सन में की गई ?
उत्तर – 4 अक्टूबर 1936
61. थार महोत्सव राजस्थान के किस जिले में होता है ?
उत्तर – बाड़मेर में
62. राजस्थान का कौन सा नगर पहाड़ियों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है ?
उत्तर – डूंगरपुर
63. राजस्थान में सबसे ज्यादा जंगल किस जिले में है ?
उत्तर – उदयपुर में
64. मरुस्थल का प्रवेश द्वार कौन सा जिला कहलाता है ?
उत्तर – जोधपुर
65. सूर्य की नगरी के नाम से प्रसिद्ध जिला कौन सा है ?
उत्तर – जोधपुर
66. राजस्थान पर्यटन विकास निगम कहां स्थित है ?
उत्तर – जयपुर
67. राजस्थान खादी ग्राम उद्योग बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है ?
उत्तर – जयपुर
68. राजस्थान में पत्थर एवं पहाड़ी की नगरी कौन सा प्रसिद्ध जिला है ?
उत्तर – डूंगरपुर
राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन
69. राज्यों की प्राचीनतम नगरी के नाम से कौन सा जिला प्रसिद्ध है ?
उत्तर आहड ( उदयपुर )
70. मेवाड़ का खजुराहो किसे कहा जाता है ?
उत्तर – जगत ( उदयपुर )
71. राजस्थान का विंड सर महल क्या कहलाता है ?
उत्तर – राजमहल ( उदयपुर )
72. राजस्थान राज्य का परिवहन निगम का मुख्यालय कहां पर स्थित है ?
उत्तर – जयपुर
73. राजस्थान राज्य का कृषि विपणन बोर्ड का मुख्यालय कहां पर स्थित है ?
उत्तर – जयपुर
74. राजस्थान की उपकाशी क्या कहलाती है ?
उत्तर – डीडवाना ( नागौर )
75. राजस्थान का ऐसा कौन सा जिला है जिसकी आकृति त्रिभुजाकार है ?
उत्तर – अजमेर
76. बाड़मेर जिले की स्थापना किस व्यक्ति ने की थी ?
उत्तर – बाणभट्ट ने
77. राजस्थान के किस संभाग की आकृति जम्मू कश्मीर की आकृति के समान हैं एवं एक जैसी है ?
उत्तर – अजमेर संभाग
78. राजस्थान का मैराथन किसे कहा जाता है ?
उत्तर दिवेर घाटी ( राजसमंद )
79. राजस्थान में क्या थर्मोपल्ली के नाम से जानी जाती है ?
उत्तर – हल्दीघाटी ( राजसमंद )
80. राजस्थान साहित्य अकादमी संस्थान कहां पर स्थित है ?
उत्तर – उदयपुर
81. राजस्थान राज्य का भूला बिसरा राजा किसे कहा जाता है ?
उत्तर – राव चंद्रसेन
82. राजस्थान राज्य में मारवाड़ का प्रताप किसे कहा जाता है ?
उत्तर – राव चंद्र सेन
83. राजस्थान उर्दू अकादमी संस्थान कहां पर स्थित है ?
उत्तर – जयपुर में
84. राजस्थान राज्य का सबसे कम वर्षा वाला संभव कौन सा है ?
उत्तर – जोधपुर
85. राजस्थान राज्य के किस संभाग में सबसे ज्यादा वर्षा होती है ?
उत्तर – कोटा संभाग
86. खंम्बो का नगर किसे कहा जाता है ?
उत्तर – रणकपुर ( पाली )
87. राजस्थान की सबसे प्राचीन एवं प्राकृतिक झील कौन सी है ?
उत्तर – पुष्कर झील
88. राजस्थान का कौन सा जिला औजारों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है ?
उत्तर – नागौर जिला
89. शेखावाटी का हवामहल क्या कहलाता है ?
उत्तर- खेतड़ी महल ( झुन्झनू )
90. राजस्थान राज्य का कौन सा स्थान तांबा नगरी के नाम से प्रसिद्ध है ?
उत्तर – खेतड़ी ( झुन्झनू )
राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन
91. ताम्र युगीन सभ्यता की जननी क्या कहलाती है ?
उत्तर – गणेश्वर सभ्यता
92. राजस्थान की हाइटेक सिटी कहलाती है उसका नाम क्या है ?
उत्तर – सीकर
93. रेगिस्तान का सुंदर उद्यान कौन सा जिला कहलाता है ?
उत्तर – कोलायत ( बीकानेर )
94. राजस्थान का राजकोट कौन सा जिला कहलाता है ?
उत्तर – लूणकरणसर ( बीकानेर )
95. राजस्थान में उन का घर कौन सा जिला कहलाता है ?
उत्तर – बीकानेर
96. मारवाड़ का अमृत सरोवर क्या कहलाता है ?
उत्तर – जवाई बां
97. सीमेंट उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का कौन सा स्थान है भारत में ?
उत्तर पहला
उत्तर – 1957 में
98. राजस्थान राज्य में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र कितना है ?
उत्तर – 0.5 हेक्टर
99. राजस्थान राज्य में भारत में कुल वन क्षेत्र का कितना प्रतिशत है ?
उत्तर 4.25% प्रतिशत
100. राजस्थान राज्य भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
उत्तर 10.41% प्रतिशत
101. राजस्थान में धातु की नगरी के नाम से कौन सा जिला प्रसिद्ध है ?
उत्तर- नागौर जिला
102. राजस्थान का गौरव किस जिला को कहते हैं ?
उत्तर – चित्तौड़गढ़
103. राजस्थान राज्य का नाम किस इतिहासकार ने दिया है ?
उत्तर – कर्नल जेम्स रोड
104. राजस्थान को छूने वाले राज्यों में सबसे बड़ी सीमा किस राज्य के द्वारा बनाई गई है ?
उत्तर मध्य प्रदेश
105. राजस्थान राज्य में काउंटर के नाम से किस जिले को कौन सा जिला कहलाता है ?
उत्तर – प्रतापगढ़
106. राजस्थान राज्य का गुलाबी नगरी के नाम से कौन सा जिला प्रसिद्ध है ?
उत्तर – जयपुर
107. राजस्थान के 33वें जिले का नाम क्या है ?
उत्तर – प्रतापगढ़
108. राजस्थान में क्रीड़ा परिषद कहां पर स्थित है ?
उत्तर – जयपुर
109. महाराजा स्कूल आफ आर्ट्स कहां पर स्थित है ?
उत्तर – जयपुर
110. अजमेर संगीत विश्वविद्यालय कहां पर बना हुआ है ?
उत्तर – अजमेर
111. अरावली पर्वतमाला के कौन से भाग में सबसे ज्यादा अंतराल है ?
उत्तर – मध्यवर्ती
112. आइसलैंड का गैलरी के नाम से क्या प्रसिद्ध है ?
उत्तर – जयपुर
113. राजस्थान में सर्वाधिक फलों वाला जिला कौन सा कहलाता है ?
उत्तर – श्रीगंगानगर
114. फूलों की मंडी राजस्थान में किस जिले में है ?
उत्तर – पुष्कर अजमेर
115. प्याज की मंडी राजस्थान में कहां पर स्थित है किस जिले में है ?
उत्तर – अलवर
116. राजस्थान राज्य के किस जिले में जीरा की मंडी स्थित है ?
उत्तर – जोधपुर
राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन को ध्यान पूर्वक पड़े क्योंकि यह प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे जा रहे हैं
117. राजस्थान राज्य के किस जिले में मिर्च की मंडी स्थित है ?
उत्तर – टोंका
118. राजस्थान राज्य के किस जिले को सर्वाधिक दालों वाला जिला कहा जाता है ?
उत्तर – नागौर
119. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक मसाले होते हैं ?
उत्तर – बांरा
120. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक मादक पदार्थ वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर – जालौर
121. भारत में सर्वाधिक कृषि जोतो वाला राज्य कोन कहलाता है ?
उत्तर – नागालैंड
122. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक कृषि जोतो वाला जिला कौन सा कहलाता है ?
उत्तर – बाड़मेर
123. राजस्थान राज्य में न्यूनतम कृषि जोतो वाला जिला कौन सा कहलाता है ?
उत्तर – डूंगरपुर
124. भारत में पहली बार कृषि गणना कब की गई थी ?
उत्तर – 1970-71
125. मोटे अनाजों का सोना किसे कहा जाता है ?
उत्तर – ज्वार को
126. कौन सी फसल गरीब का भोजन कहलाती है ?
उत्तर – बाजरा को
127. दालों के राजा के नाम से कौन सी फसल जानी जाती है ?
उत्तर – चना
128. गरीबों का फल किसे कहते हैं ?
उत्तर बेर को
129. कल बेर किसे कहते हैं ?
उत्तर जामुन को
130. एक सत्य फल के नाम से कौन सा फल जाना जाता है ?
उत्तर काजू
131. राजस्थान में काश्तकारी अधिनियम कब पारित हुआ था ?
उत्तर सन 1955
132. राजस्थान में कपास अनुसंधान केंद्र कहां पर बना हुआ है ?
उत्तर श्रीगंगानगर
133. राजस्थान में बाजरा अनुसंधान केंद्र कहां पर बना हुआ है ?
उत्तर बाड़मेर
134. राजस्थान की पहली किस कंपनी कहां पर स्थित है ?
उत्तर बकानी झालावाड़
135. राजस्थान का पहला कृषि विज्ञान केंद्र कहां पर बना हुआ है ?
उत्तर फतेहपुर सीकरी
136. भारत में सर्वप्रथम वन नीति कब घोषित की गई थी ? राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन
उत्तर 1894
137. राजस्थान वन क्षेत्र की दृष्टि से किस भारत में स्थान पर आता है ?
उत्तर 9वां स्थान
138. भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्थान को कवर करता है ?
उत्तर 10.41 % प्रतिशत
139. राजस्थान में पशुपालन विभाग की स्थापना किस सन में की गई थी ?
उत्तर 1957
140. राजस्थान में अंडे की टोकरी के नाम से कौन सा जिला प्रसिद्ध है ?
उत्तर अजमेर
141. भारत में अंडा उत्पादन में कौन सा स्थान पर आता है ?
उत्तर 5 पांचवा
142. भारत में सर्वाधिक गाय वाला प्रदेश कौन सा है ?
उत्तर मध्य प्रदेश
143. राजस्थान में सबसे ज्यादा भीड़ किस जिले में आती हैं ?
उत्तर बाड़मेर
144. राजस्थान में सबसे ज्यादा ऊन उत्पादन करने वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर जोधपुर
145. मछली उत्पादन में राजस्थान किस स्थान पर आता है ?
उत्तर 19 वे स्थान पर
146. राजस्थान में सबसे ज्यादा शुगर किस जिले में रहते हैं ?
उत्तर भरतपुर
147. चीन का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है ?
उत्तर शंघाई को
148. भारत का मैनचेस्टर किसे कहते हैं ?
उत्तर अहमदाबाद को
149. राजस्थान का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है ?
उत्तर भीलवाड़ा को
150. राजस्थान का सबसे बड़ा सूती वस्त्र मिल कहां पर स्थित है ?
उत्तर पाली में
151.राजस्थान राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर 30 मार्च 1949 में
152. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
उत्तर जैसलमेर जिला
153. राजस्थान राज्य का राजकीय पशु क्या है ?
उत्तर चिंकारा
154. राजस्थान का राजकीय वृक्ष क्या है ?
उत्तर खेजड़ी वृक्ष
155. राजस्थान राज्य की राजधानी क्या है ?
उत्तर जयपुर
156. राजस्थान राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
उत्तर हीरालाल शास्त्री
157. राजस्थान राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी ?
उत्तर प्रतिभा सिंह पाटिल
158. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
उत्तर वसुंधरा राजे
159. राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है ?
उत्तर धौलपुर जिला
160. राजस्थान का राजकीय पक्षी क्या है ?
उत्तर गोडावण पक्षी
161. राजस्थान का राजकीय पुष्प क्या है ?
उत्तर रोहिडा
162. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान राज्य का भारत में कौन सा स्थान है ?
उत्तर पहला स्थान
163. राजस्थान में कहां परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थित है ?
उत्तर रावतभाटा में
164. राजस्थान राज्य का सबसे प्राचीन उद्योग कौन सा है ?
उत्तर सूती वस्त्र उद्योग
165. राजस्थान राज्य की सीमा भारत के कितने राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है ?
उत्तर पांच राज्यों को जैसे पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और गुजरात
166. राजस्थान में कौन सा खनिज सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ?
उत्तर अभ्रक
167. राजस्थान में कौन सी मिट्टी सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है ?
उत्तर रेतीली मिट्टी
168. राजस्थान का कौन सा जिला भारत पाक सीमा से मात्र 15 कि की दूरी पर बना हुआ है या स्थित है ?
उत्तर जालौर जिला
169. राजस्थान के किस जिले में अढाई दिन का झोपड़ा स्थित है ?
उत्तर अजमेर जिले में
170. राजस्थान के वनों में कौन से वृक्ष पाए जाते हैं ?
उत्तर खेजड़ी वृक्ष
171. राजस्थान का अर्थ क्या है ?
उत्तर राजाओं का स्थान
172. राजस्थान की प्रमुख नदियां कौन कौन सी है ?
उत्तर चंबल बीडच लानी घग्गर बनास पार्वती बाणगंगा आदि नदियां हैं
173. राजस्थान में लोकसभा की सिम कितनी है ?
उत्तर 25
174. राजस्थान की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है ?
उत्तर गुरु शिखर चोटी
175. राजस्थान का कौन सा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है ?
उत्तर धौलपुर जिला
176. राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
उत्तर चंबल नदी
177. राजस्थान के प्रसिद्ध उत्सव कौन कौन से हैं ?
उत्तर कजली तीज गणगौर महोत्सव आदि
178. राजस्थान का पारंपरिक भोजन क्या है ?
उत्तर दाल बाटी चूरमा
179. राजस्थान का पारंपरिक पोशाक क्या है ?
उत्तर धोती कुर्ता चूड़ीदार पजामा घाघरा और कांचली
180. राजस्थान का पेरिस किस शहर को कहा जाता है ?
उत्तर उदयपुर को
181. राजस्थान का प्रसिद्ध नृत्य कौन सा है ?
उत्तर घूमर नृत्य
182. राजस्थान का कश्मीर किसे कहा जाता है ?
उत्तर उदयपुर को
183. राजस्थान का राजकीय खेल कौन सा है ?
उत्तर बास्केटबॉल
184. राजस्थान का उच्च न्यायालय कहां पर स्थित है ?
उत्तर जोधपुर जिले में
185. राजस्थान राज्य के प्रमुख हवाई अड्डे कौन-कौन से हैं ?
उत्तर बीकानेर उदयपुर जयपुर जोधपुर आदि
186. राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर कोटा जिला
187. राजस्थान राज्य में राज्यसभा सीटों की संख्या कितनी है ?
उत्तर 10
188. राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर किसके द्वारा स्थापित की गई थी ?
उत्तर महाराजा सवाई जयसिंह के द्वारा
189. राजस्थान राज्य का सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर जैसलमेर जिला
190. राजस्थान के जयपुर को क्या कहा जाता है ?
उत्तर पिंक सिटी गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है
191. मीराबाई का मंदिर राजस्थान में कहां पर स्थित है ?
उत्तर मेड़ता में जो की नागौर जिले में
192. राजस्थान के किस जिले को अन्न का कटोरा कहा जाता है ?
उत्तर श्रीगंगानगर को
193. राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम के भंडार मिले हैं ?
उत्तर बाड़मेर जिले में
194. राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक हुई थी कौन थे ?
उत्तर हरविलास शारदा
195. राजस्थान की पाकिस्तान से लगी सीमा की लंबाई कितनी है ?
उत्तर 1070 किलोमीटर
196. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?
उत्तर जोधपुर
197. राजस्थान राज्य में भूमि शैली का सबसे पुराना मंदिर कहां पर स्थित है ?
उत्तर पाली जिले का सेवाड़ी जैन मंदिर
198. गोमट और मेवाड़ी किसकी नस्ल हैं ?
उत्तर ऊंट की
199. राजस्थान के किस जिले में ताल छापर झील अवस्थित है ?
उत्तर चूरू में
200. अखंड भारत समाचार पत्र का प्रकाशन किया था किसने किया था ?
उत्तर जय नारायण व्यास
201. राजस्थान राज्य के किस जिले में जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है ?
उत्तरदौसा जिला में
निष्कर्ष :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन की एक सीरीज कंप्लीट कराई हैजिसमें आपको 150 प्रश्न कराए हैं यह प्रश्न ऐसे हैं कि आपको कहीं ना कहीं पूछे गए हैं इन प्रश्नों को सही से याद करें और कमेंट करके बताएं कि और ऐसे प्रश्न करने हैं तो मैं पूरी राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन सीरीज कंप्लीट करूंगा और इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें |