science gk questions in hindi विज्ञान कॉमन प्रश्‍न बार-बार आ रहे हैं Read now 2023

आज के इस आर्टीकल में gk questions , science questions एंव science gk questions in hindi सभी प्रकार के प्रश्‍न को हल करेंगे और सभी प्रश्‍न किसी न किसी एक्‍जाम ( पेपर ) में पूछे गऐ है और बार – बार यह प्रश्‍न पूछे जा रहे हैं तो सभी प्रश्‍नों को ध्‍यान से पढें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नीचे दिए गए gk , gs और science gk questions in hindi

के प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पड़े एवं नोट्स जरूर बनाएं

1. निम्‍नलिखित में से किस जन्‍तु में अमरतत्‍व का गुण पाया जाता हैं ? 

(a) अमीबा

(b) हाइड्रा

(c) ऐस्‍कैरिस

(d) जोंक

उत्तर – A अमीबा

2. पौधो और जन्‍तुओं के बीच की योजक कडी के रूप में किसे जाना जाता हैं ? 

(a) युग्‍लीना

(b) अमीबा

(c) पैरामीशियम

(d) प्‍लाज्‍मोडियम

उत्तर – A युग्‍लीना

3. निम्‍नलिखित में से कौन एक वास्‍तविक मछली हैं ? 

(a) क्रे फिश

(b) कटल फिश

(c) फ्लाइंग फिश

(d) सिल्‍वर फिश

उत्तर – C फ्लाइंग फिश

4. शीत रक्‍त वाला प्राणी कौन हैं ? 

(a) सर्प

(b) मेंढक

(c) छिपकली

(d) ये सभी

उत्तर – D ये सभी

5. विश्‍व में जन्‍तुओं का सबसे बडा संघ कौन सा हैं ? 

(a) प्राेटाजोआ

(b) हेमीकार्डेटा

(c) इकाइनोडर्मेटा

(d) आथ्रोपोडा

उत्तर – D आथ्रोपोडा

6. एम्‍फीबिया वर्ग के जन्‍तु कहॉं पाऐ जाते हैं ? 

(a) सिर्फ जल में पाऐ जाते हैं

(b) जल एंव थल दोनो में पाऐ जाते हैं

(c) सिर्फ पेड पर पाऐ जाते हैं

(d) सिर्फ थल पर पाऐ जाते हैं

उत्तर – B जल एंव थल दोनो में पाऐ जाते हैं

7. निम्‍नलिखित में से नियततापी प्राणी कौन सा हैं ? 

(a) शार्क

(b) सॉंप

(c) छिपकली

(d) चमगादड

उत्तर – D चमगादड

8. डायनासोर थे ।

(a) सीनोजोइक सरीसृप

(b) मेसोजोइक पक्षी

(c) पैलियोजोइक एम्‍फीबिया

(d) मेसोजोइक सरीसृप

उत्तर – D मेसोजोइक सरीसृप

9. विषेले सर्पों में विष ग्रंथियॉं परिवर्तित रहती हैं । 

(a) यकृत ग्रंथि में

(b) लार ग्रंथि में

(c) पीयूष ग्रंथि में

(d) इन में से सभी

उत्तर – B लार ग्रंथि में

10. पक्षियों की हड्डी कैसी होती हैं । 

(a) खोखली

(b) ठोस

(c) लचीली

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- A खोखली

11. सबसे बडा उडने में असमर्थ पक्षी जो तेज गति से दोड सकता है , वह हैं ।

(a) पेंग्विन

(b) किवी

(c) ऑस्ट्रिच

(d) एमू

उत्तर – C ऑस्ट्रिच

12. सबसे विशाल जीवित स्‍तनधारी जीव कौन सा हैं ? 

(a) हाथी

(b) उँँट

(c) नीली ह्वेल

(d) मनुष्‍य

उत्तर – C नीली ह्वेल

13. स्‍तनियों ( स्‍थनधारियों ) के ह्रदय में कितने पक्ष होते हैं ? 

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 6

उत्तर – C 4

Science GK question in Hindi
Science GK question in Hindi

14. स्‍तनधारी वर्ग के किस जन्‍तु में रक्‍त का तापमान सर्वाधिक पाया जाता हैं ? 

(a) गाय

(b) मनुष्‍य

(c) चमगादड

(d) बकरी

उत्तर -D बकरी

15. डॉल्फिन किस वर्ग का उदाहरण हैं ? 

(a) एम्‍फीबिया

(b) पक्षी

(c) स्‍तनधारी

(d) मत्‍स्‍य

उत्तर – C स्‍तनधारी

16. जीवन का भोतिक आधार हैं । 

(a) जीन

(b) कोशिका

(c) जीवद्रव्‍य

(d) माइटोकॉण्ड्रिया

उत्तर – C जीवद्रव्‍य

17. कोशिका का उर्जा ग्रह किसे कहा जाता हैं ? 

(a) गॉल्‍जीकाय

(b) न्‍यूक्लिओलस

(c) राइबोसोम

(d) माइटोकॉण्ड्रिया

उत्तर – D माइटोकॉण्ड्रिया

18. कोशिका में प्रोटीन का निर्माण का सक्रिय स्‍थल हैं । 

(a) लाइसोसोम

(b) राइबोसोम

(c) माइटोकॉण्ड्रिया

(d) गॉल्‍जीकाय

उत्तर -राइबोसोम

19. निम्‍नलिखित में से कौन सा कोशिकांग सिर्फ पादप कोशिका में पाया जाता हैं ? 

(a) कोशिका भित्ति

(b) लवक

(c) रिक्तिका

(d) ये सभी

उत्तर – D ये सभी

सरकारी नोकरी में बार – बार पूछे जाने प्रश्‍न इन्‍हें भी पढें  – Read now 

20. कोशिका की आत्‍महत्‍या की थैली किसे कहा जाता हैं ? 

(a) लाइसोसोम

(b) राइबोसोम

(c) न्‍यूक्लिओसोम

(d) गॉल्‍जीकाय

उत्तर – A लाइसोसोम

21. कौन सी कोशिका में 80% से अधिक पाया जाने वाला पदार्थ हैं ? 

(a) प्रोटीन

(b) वसा

(c) जल

(d) ख‍निज

उत्तर – C जल

22. निम्‍नलिखित में से किसे कोशिका का यातायात प्रबंन्‍धक कहा जाता हैं ? 

(a) राइबोसोम

(b) गॉल्‍जीकाय

(c) माइटोकॉण्ड्रिया

(d) लाइसोसोम

उत्तर – B गॉल्‍जीकाय

23. जीन शब्‍द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ? 

(a) वाल्‍डेयर

(b) वाटसन

(c) क्रिक

(d) जोहान्‍सन

उत्तर – D जोहान्‍सन

24. आनुवांशिकी उत्‍परिवर्तन किसमें होता हैं ? 

(a) डी.एन.ए

(b) आर.एन.ए

(c) क्रोमोसोम

(d) राइबोसोम

उत्तर – C क्रोमोसोम

25. समसूत्री विभाजन के फलस्‍वरूप कितनी सन्‍तति कोशिका का निर्माण होता हैं ? 

(a) 2

(b) 4

(c) 8

(d) 6

उत्तर – A 2

26. ग्रेगर मेण्‍डल निम्‍नलिखित में  से किसके प्रतिपादन के लिए प्रसिध्‍द हैं ? 

(a) कोशिका सिध्‍दान्‍त

(b) उत्‍परिवर्तन

(c) आनुवांशिकता के नियम

(d) उपार्जित लक्षणों की वंशागति

उत्तर – C आनुवांशिकता के नियम

27. जीन उपस्थित होते हैं । 

(a) राइबोसोम में

(b) गुण सूत्रों में

(c) हरित लवकों में

(d) माइटाेकॉण्ड्रिया में

उत्तर – B गुण सूत्रों में

28. कोशिका में पाया जाने वाला आनुवांशिक पदार्थ हैं । 

(a) डी.एन.ए

(b) आर.एन.ए

(c) प्रोटीन

(d) कार्बोहाइड्रेट

उत्तर – A डी.एन.ए

29. डी.एन.ए का द्विकुण्‍डल प्रारूप किसने दिया ? 

(a) रॉबर्ट हुक

(b) जोन्‍स साल्‍क

(c) वाटसन एंव क्रिक

(d) श्‍लाइडेन एंव श्‍वास

उत्तर – C वाटसन एंव क्रिक

30. मनुष्‍य में कोन से क्रोमोसोम के मिलने से पुत्र का जन्‍म होता हैं ? 

(a) पुरूष का  X  एंव स्‍त्री का  X

(b) पुरूष का  X  एंव स्‍त्री का  Y

(c) पुरूष का  Y  एंव स्‍त्री का  Y

(d) पुरूष का  Y  एंव स्‍त्री का  X

उत्तर – D पुरूष का  Y  एंव स्‍त्री का  X

 FAQ 

Ques. जनरल साइंस में क्या क्या आता है ? 

इसे हम चार भागों में विभाजित करते है , जैसे 1. जीव विज्ञान 2. भौतिक विज्ञान 3. रसायन विज्ञान 4. कम्‍प्‍यूटर विज्ञान ( SCIENCE ) ये बिषय जनरल साइंस में आते हैं ।

Ques. विज्ञान का जनक कौन है?

विज्ञान के जनक अलबर्ट आंस्‍टीन के अनुसार एंव अलबर्ट आंस्‍टीन ने आधुनिक भारत का गैलीलियो कहा है ।

Ques. भारत के प्रथम वैज्ञानिक कौन है?

भारत में प्रथम वैज्ञानिक आचार्य सर जगदीश चंद्र बोस को माना जाता हैं एंव इनका नाम स्‍वर्ण अक्षरों में अंकित है एंव इन्‍है , भारत का प्रथम आधुनिक वैज्ञानिक भी माना जाता हैं ।

Ques. वैज्ञानिक की सैलरी कितनी होती है?

(Scientist Salary)

वैज्ञानिक की सैलरी की बात करें तो इसमें बहुत सी वैज्ञानिक की पोस्‍ट होती है और उनके अनुसार सैलरी होती हैं जैसे कि रिसर्च साइंटिस्‍ट की सैलरी लगभग 75,000 से लेकर 1,50,000 तक होती हैं और वहीं बात करें मैकेनिकल इंजीनियर्स की तो इनकी सैलरी 45000 से लेकर 65000 तक होती है । और इनकी सैलरी समय – समय पर बडती रहती हैं और इसी प्रकार अलग – अलग विभाग के वैज्ञानिक की सैलरी अलग – अलग होती हैं ।

Ques. भारत में सबसे ज्‍यादा सैलरी किसको मिलती हैं ?

भारत में सबसे ज्‍यादा सैलरी भारत के राष्‍ट्रपति को दी जाती हैं क्‍योंकि यह भारत के प्रथम नागरिक ( व्‍यक्ति ) हैं इसलिए इनको एक महीने में सैलरी के तोर पर 500000 रूपये वैतन के रूप में मिलते है एंव इन्‍हें और भी अन्‍य भत्ते मिलते है , और अन्‍य सुविधाऐं भी मिलती हैं ।

DNA OR RNA – Read now 

 

जरूर पढें – 

दोस्‍तो में यह प्रश्‍न ( NCERT )  की किताब में से एंव जो सरकारी नोकरियों के जो पेपर होते हैं उनसे निकाल कर के आपके लिए लेकर आता हूँ । यह प्रश्‍न है जो किसी न किसी एक्‍जाम पेपर में पूछे गए प्रश्‍न हैं और आगे भी पूछे जाऐगे और इसमें कुछ प्रश्‍न ऐसे हे जो बार – बार पूछे जा रहे हैं । और में डेली ( प्रतिदिन ) आपके लिए एक पोस्‍ट अपलोड करता हूँ

यह सभी प्रकार की प्रतियाेगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है जेसे कि सभी Central Exam , State Exam Upsc , ssc, Bank , Railway ,Police , All TET and other govt. Exams । science gk questions in hindi

तो आपसे अपील है कि हमारी पोस्‍ट को ज्‍यादा से ज्‍यादा शेयर करें और आपका कोई सवाल हो तो कमेंन्‍ट जरूर करें ।

Leave a Comment