आज के इस आर्टीकल में आपको विज्ञान के 30 प्रश्न कराउँगा जो प्रत्येक परीक्षा में बार -बार पूछे जाते हैं ।
1. मानव शरीर के कौन से अंग में हमारे प्रोटीन का सम्पूर्ण पाचन होता है ?
(a) पेट में
(b) अग्नाशय में
(c) आंत में
(d) ये सभी
उत्तर – C आंत में
2. मानव के शरीर में कौन सा अंग है जो रक्त से यूरिया को पृथक ( अलग) करता हैं ?
(a) यकृत
(b) पीयूष ग्रंथि
(c) बडी आंत
(d) वृक्क ( किडनी )
उत्तर -D वृक्क ( किडनी )
3. मानव शरीर में छोटी आंत का क्या कार्य हैं ?
(a) उत्सर्जन करना
(b) अवशोषण करना
(c) पृथक करना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – B अवशोषण करना
4. मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट किसके रूप में संग्रहीत रहता हैं ?
(a) प्रोटीन के रूप में
(b) ग्लाइकोजन के रूप में
(c) वसा के रूप में
(d) इन्सुलिन के रूप में
उत्तर – B ग्लाइकोजन के रूप में
5. मानव शरीर में पित्त कहॉं जमा होता हैं ?
(a) यकृत
(b) अगनाशय में
(c) पित्ताशय में
(d) ये सभी
उत्तर -C पित्ताशय में
6. मानव कर्ण पूर्व ग्रंथियॉं किसके नीचे स्थित होती है ?
(a) जिह्वा में
(b) नेत्र में
(c) कान के निकट कपोल में
(d) मुख में
उत्तर – C कान के निकट कपोल में
7. मनुष्य के शरीर में ब्रूनर ग्रंंथियॉंं कहॉं उपस्थित होती हैं ?
(a) श्र्लेष्मिका में
(b) अवश्लेष्मिक कला में
(c) मस्कुलेरिस में
(d) लसीकला में
उत्तर -B अवश्लेष्मिक कला में
8. मानव शरीर में पित्त वाहिनी कहॉं से निकलती हैं ?
(a) पित्ताशय
(b) यकृत
(c) अग्नाशय
(d) वृक्क (किडनी )
उत्तर – A पित्ताशय
9. इनमें से यकृत की संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाई कौन सी हैं ?
(a) यकृत की कोशिकाऐं
(b) यकृत की पालिकाऐं
(c) यकृतीय रज्जु
(d) ये सभी
उत्तर – B यकृत की पालिकाऐं
10. मानव शरीर में जठर रस में क्या सम्मलित नहीं होता हैं ?
(a) लाइपेज एन्जाइम
(b) रेनिन एन्जाइम
(c) प्रोटिएज
(d) एमाइलेज
उत्तर – D एमाइलेज
11. निम्नलिखित में से कोन सा अग्नाशय का प्राेटीन है जो अपघटनी एंजाइम नहीं हैं ?
(a) काइमोट्रिप्सिन
(b) ट्रिप्सिन
(c) प्रोटोपेप्टिडेज
(d) कार्बोक्सीपेप्टिडेज
उत्तर – C प्रोटोपेप्टिडेज
12 . भोजन में उर्जा किससे प्राप्त होती है ?
(a) प्रोटीन से
(b) लवण से विटामिन से
(c) विटामिन से
(d) कार्बनडाइऑक्साइड से
उत्तर – कार्बनडाइऑक्साइड से
13. पारितंत्र में उर्जा का प्राथमिक स्रोत कौन सा है ?
(a) बिजली
(b) सूर्य का प्रकाश
(c) हरे पौधे
(d) पेट्रोलियम पदार्थ
उत्तर – सूर्य का प्रकाश
14. सभी अम्लों में अनिवार्य रूप से कौन सा तत्व विघमान रहता हैं ?
(a) ऑक्सीजन
(b) सल्फर
(c) क्सोरिन
(d) हाइड्रोजन
उत्तर – हाइड्रोजन
science questions in hindi
15. विटामिन डी से कौन सा रोग उत्पन्न हो जाता हैं ?
(a) घेंघा
(b) रिकेट्स
(c) बेरी – बेरी
(d) स्कर्वी
उत्तर – रिकेट्स
16. दूध का पाश्र्चुरीकरण किया जाता हैं क्यों कि ?
(a) स्वाद बडाने के लिए
(b) पौष्टिकता बडाने के लिए
(c) जीवाणुओं को नष्ट करनें लिए
(d) दूध में अशुध्दी का पता लगानें कें लिए
उत्तर – C जीवाणुओं को नष्ट करनें लिए
17. यदि ध्वनि तरंग एक माध्यम से प्रसारित हो तो क्या होगा ?
(a) माध्यम के कण तरंग के प्रसार की दिशा के लम्बवत स्थानांतरित होते हैंं
(b) माध्यम के कण विश्रामावस्था में रहते हैं
(c) माध्यम के कण उनकी माध्य स्थिति के समीप इधर – उधर गतिशील होते हैं
(d) माध्यम के कण भी प्रसारित होते हैं
उत्तर – C माध्यम के कण उनकी माध्य स्थिति के समीप इधर – उधर गतिशील होते हैं
18. तालाब संवर्धन प्रणालियों के लिए चयनित की गई सामान्य मछलियॉं कौन सी हैं
(a) सार्डिन और मैकेरल
(b) शार्क और रे
(c) म्यूलेट्स ,भेटकी और पर्ल स्पॉट
(d) कटला , रोहु , मृगल , सामान्य कार्प और ग्रास कार्प
उत्तर – D कटला , रोहु , मृगल , सामान्य कार्प और ग्रास कार्प
19. तारों के टिमटिमाने के लिए कौन सी घटना उत्तरदायी हैं ?
(a) परावर्तन
(b) प्रसार
(c) वायुमंडलीय अपवर्तन
(d) प्रसार और परावर्तन
उत्तर – C वायुमंडलीय अपवर्तन
20. निम्न में से किस बीमारी को हमारे देश में से लगभग खत्म कर दिया गया हैं ?
(a) पोलियो
(b) डेंगू
(c) मलेरिया
(d) मस्तिष्क शोध
उत्तर – A पोलियो
21. हमारे आसपास की किसी भी वस्तु की गर्माहट को किसके द्वारा मापा जा सकता है ?
(a) आयतन
(b) तापमान
(c) आकार
(d) घनत्व
उत्तर – B तापमान
22. एक पेंडुलम के दोलन की आवृति एक हर्ट्ज है । दोलन की अवधि क्या हैं ?
(a) 0.5 s
(b) 2 s
(c) 1 s
(d) 0.1 s
उत्तर – C 1 s
23. 10 किलो ग्राम द्रव्यमान का एक निकाय , 10 मीटर / सेकेंड के एक समान वेग से 5 सेकेंड के लिए एक क्षैतिज सतह के समांतर गतिशील हैं । उस निकाय द्वारा उत्पादित त्वरण क्या हैं ?
(a) 0.5 m/s 2
(b) 2 m/s 2
(c) 0 m/s 2
(d) 50 m/s 2
उत्तर – C 0 m/s 2
24. नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर कथन को पूर्ण करें :
पदार्थ वह है जो ————- ।
(a) स्थान घेरता है और जिसका एक निश्र्चित द्रव्यमान होता है
(b) स्थान घेरता है लेकिन इसका कोई निश्र्चित द्रव्यमान नहीं होता है
(c) एक निश्र्चित द्रव्यमान के साथ एक ठोस के रूप में मौजूद होता है
(d) एक निश्र्चित द्रव्यमान एंव एक निश्र्चित आकार का होता है
उत्तर – B स्थान घेरता है लेकिन इसका कोई निश्र्चित द्रव्यमान नहीं होता है
25. CuSO4 के एक विलयन , जिसमें लााल भूरे रंग के ठोस जमा हुआ है उसे हटाने तथा विलयन को नीले रंग से रंगहीन बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाली उपयुक्त धातु का चयन करें ।
(a) चॉंदी
(b) सोना
(c) पारा
(d) जस्ता
उत्तर – D जस्ता
26. नीचे दिए प्रारूप मात्र समीकरण में अभिकारकों और उत्पादों के ग्राम अणुओं की संख्या का प्रतिनिधित्व करने वाले x , y और z ज्ञात करें :
Fe2O3 + xCO _ yFe+zCO2
(a) X = 1 , Y = 2 , Z = 1
(b) X = 3 , Y = 2 , Z = 3
(c) X = 4 , Y = 3 , Z = 4
(d) X = 4 , Y = 3 , Z = 4
उत्तर – B X = 3 , Y = 2 , Z = 3
digestive system in hindi full article read
FAQ
Ques . विज्ञान कैसे समझे?
विज्ञान या किसी भी बिषय को समझने के लिए सबसे पहले उसके प्रश्न को पढें और फिर उत्तर दें और किसी भी बिषय को समझने के लिए चित्र द्वारा समझें तो अच्छा समझ में आऐगा जैसे कि आप एक फिल्म देखते है तो लम्बे समय तक याद रहती है अच्छें से समझ आती हैं।
Ques. विज्ञान के पिता का क्या नाम है?
गैलीलियो को विज्ञान के जनक एंव आधुनिक विज्ञान के जनक ( पिता ) माना जाता हैं ।
Ques. वैज्ञानिक सवाल क्यों?
वैज्ञानिक सवाल हमारे जीवन में होना जरूरी है क्यों कि इससे हमारा लक्ष्य परिभाषित होता हैं ।
Ques. विज्ञान में कौन कौन से प्रश्न आते हैं?
- दूध से दही कैसे बनता है ?
- गाजर में कोन सा विटामिन पाया जाता है
- मानव शरीर में कितना रक्त होताहैं ?
- साइंस का फुल फॉर्म क्या है?
- विज्ञान के लक्ष्य क्या हैं?
Ques . विज्ञान कितनी है?
विज्ञान निम्नलिखित प्रकार की होती हैं –
- भौतिक विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- जीव विज्ञान
- वनस्पति विज्ञान
- भूगर्भ ( प्राकृतिक ) विज्ञान
- खगोल विज्ञान
- अंतिरक्ष विज्ञान
- आदि
आज के इस आर्टीकल में हमने science questions in hindi के बारे में 30 प्रश्न कराऐ हैं । दोस्तों आपको यह आर्टीकल अच्छा लगे तो कमेन्ट करके जरूर बताऐंं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ।