आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं GK के most IMP Questions SCC CGL ssc cgl notes pdf in hindi के प्रीवियस ईयर प्रश्न उत्तर जोकि एसएससी सीजीएल में बार-बार पूछे जा रहे हैं और ssc cgl notes pdf in hindi यह प्रशन प्रत्येक एग्जाम में पूछे जाते हैं जैसे कि SSC MTS , SSC GD , SSC CHSL , SSC CGL , RAILWAY MP POLICE , MP SI , MP PSC , NTPC , IB , NAVY , AIR FORCE , INDIAN ARMY ALL COMPETITIVE EXAMS etc. दोस्तों ऐसे प्रसन्न मैं प्रतिदिन अपलोड करता हूं ।
1. नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहां है ?
उत्तर- पटियाला
2. रेड किस देश की मुद्रा है ?
उत्तर – नामीबिया
3. परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन कब हुआ था ?
उत्तर – अगस्त 1948 में
4. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन कहां स्थित है ?
उत्तर – अहमदाबाद
5. युआन किस देश की मुद्रा है ?
उत्तर- चीन
6. DTP का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – डेस्कटॉप पब्लिशिंग
7. अमृता शेरगिल का जन्म स्थान कहां है ?
उत्तर- हंगरी
8. कामाख्या मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – असम
9. पुरी में रथयात्रा किसके सम्मान में आयोजित की गई ?
उत्तर- भगवान जगन्नाथ
10. तिलाना किसका फॉर्मेट है ?
उत्तर- भरतनाट्यम
ssc cgl previous year paper pdf in hindi
11. इंडिया विंस फ्रीडम आत्मकथा है ?
उत्तर – अबुल कलाम आजाद की
12. 1984 पुस्तक का लेखक कौन है ?
उत्तर – जॉर्ज ऑरवेल
13. यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहां स्थित है ?
उत्तर – ब्रुसेल्स बेल्जियम
14. लीग ऑफ नेशंस की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर- 10 जनवरी 1920
15. संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग हैं ?
उत्तर – 06
16. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर – 24 अक्टूबर 1945 को
17. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है ?
उत्तर – जिनेवा
18. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
उत्तर – सुरक्षा परिषद की सिफारिशों पर महासभा
19. पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को कहते हैं ?
उत्तर – अर्थ सम्मिट भूमि शिखर
20. नोबेल पुरस्कार की स्थापना किस देश ने की थी ?
उत्तर – स्वीडन
21. नोबेल पुरस्कार प्रतिवर्ष कहां प्रदान किए जाते हैं ?
उत्तर – स्टॉकहोम
science gk questions in hindi – Read now
22. प्रतिवर्ष कितने क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान की जाती है ?
उत्तर – 06
23. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार किसने स्थापित किया था ?
उत्तर- स्वीडन का सेंट्रल बैंक
24. ग्रैमी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
उत्तर- संगीत
25. पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र को दिया जाता है ?
उत्तर- पत्रकारिता
26. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां पर बना हुआ है ?
उत्तर – हैदराबाद के तेलंगाना में
27. भारतीय मौसम वेधशाला कहां पर है ?
उत्तर – पुणे महाराष्ट्र में
28. केंद्रीय सड़क अनुसंधान कहां पर है ?
उत्तर – भारत की राजधानी नई दिल्ली में
29. संगीत नाटक आदमी कहां पर बनी हुई है ?
उत्तर – भारत की राजधानी नई दिल्ली में
30. भारत में खगोल संस्थान कहां पर स्थित है ?
उत्तर – बेंगलुरु कर्नाटक में
31. भारत के तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में कब अपनाया गया था ?
उत्तर – 22 जुलाई 1947
32. केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान कहां पर बना हुआ है ?
उत्तर – शिमला
33. राष्ट्रीय भू भौतिकी अनुसंधान कहां पर है ?
उत्तर – हैदराबाद
34. भारत के राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई एवं चौड़ाई का अनुपात क्या है ?
उत्तर – 3:2
35. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहां पर है ?
उत्तर – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में
36. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का मुख्यालय कहां पर स्थित है ?
उत्तर – भारत की राजधानी नई दिल्ली में
37. भारतीय लोह अनुसंधान कहां पर बना हुआ है ?
उत्तर – रांची में
38. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का नाम क्या है ?
उत्तर – तिरंगा
39. भारतीय सर्वेक्षण विभाग कहां पर बना हुआ है ?
उत्तर – देहरादून
40. केंद्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है ?
उत्तर – देहरादून
41. भारतीय तरंगे झंडे के चक्र में कितनी तीलियां होती हैं ?
उत्तर – उत्तर 24 तीलियां
42. डीजल लोकोमोटिव वर्क्स कहां पर बना हुआ है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश के वाराणसी में
43. भारत में केंद्रीय यांत्रिक इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है ?
उत्तर – दुर्गापुर में
44. केंद्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश के लखनऊ में
45. राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है ?
उत्तर – करनाल
46. केंद्रीय खनन अनुसंधान केंद्र कहां पर बना हुआ है ?
उत्तर – झारखंड के धनबाद में
47. टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च भारत के किस राज्य में बनी हुई है ?
उत्तर – मुंबई महाराष्ट्र में
48. भारतीय विज्ञान संस्थान कहां पर बना हुआ है ?
उत्तर – बेंगलुरु कर्नाटक में
49. भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान कहां पर है ?
उत्तर – पुणे महाराष्ट्र में
50. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में केसरिया रंग किसको दर्शाता है ?
उत्तर – देश की ताकत और साहस
Official website – Click here
Conclusion
दोस्तो में यह प्रश्न ( NCERT ) की किताब में से एंव जो सरकारी नोकरियों के जो पेपर होते हैं उनसे निकाल कर के आपके लिए लेकर आता हूँ । ssc cgl notes pdf in hindi यह प्रश्न है जो किसी न किसी एक्जाम पेपर में पूछे गए प्रश्न हैं और आगे भी पूछे जाऐगे और इसमें कुछ प्रश्न ऐसे हे जो बार – बार पूछे जा रहे हैं । और में डेली ( प्रतिदिन ) आपके लिए एक पोस्ट अपलोड करता हूँ ।
यह सभी प्रकार की प्रतियाेगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है जेसे कि सभी Central Exam , State Exam Upsc , ssc, Bank , Railway ,Police , All TET NVS and Sainik school and other govt. Exams ।
निष्कर्ष : आपको आज की इस पोस्ट में एसएससी सीजीएल के मोस्ट इंपोर्टेंट प्रश्न बताए गए हैं तो आपसे अपील है कि हमारी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और आपका कोई सवाल हो तो कमेंन्ट जरूर करें ।