नमस्कार दोस्तों दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं SCC CGL के प्रीवियस ईयर प्रश्न उत्तर ( ssc cgl previous year paper pdf in hindi ) जोकि एसएससी सीजीएल में बार-बार पूछे जा रहे हैं और यह प्रशन प्रत्येक एग्जाम में पूछे जाते हैं जैसे कि SSC MTS , SSC GD , SSC CHSL , SSC CGL , RAILWAY MP POLICE , MP SI , MP PSC , NTPC , IB , NAVY , AIR FORCE , INDIAN ARMY ALL COMPETITIVE EXAMS etc. दोस्तों ऐसे प्रसन्न मैं प्रतिदिन अपलोड करता हूं अगर आपको प्रश्न में कोई गलती लगे उत्तर में कोई गलती लगे तो कमेंट में जरूर बताएं और इस वेबसाइट का नोटिफिकेशन ऑन करके रखें जब मैं जब भी मैं कोई प्रश्न अपलोड करूं तो प्रश्न सबसे पहले आपके पास आ जाएंगे और इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ssc cgl previous year paper pdf in hindi और इसमें मैंने सभी विषय की प्रश्नों को लिया गया है जैसे कि Current Affairs ( सामयिकी घटना चक्र ) , Static gk ( जनरल सामान्य ज्ञान ) , Indian Polity & Constitution (भारतीय संविधान और राज व्यवस्था ),Geography ( भूगोल ) Economy & Finance ( अर्थशास्त्र और फाइनेंस ), History ( इतिहास ) , Science & Technology ( विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ) सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद करें ।
Current Affairs ( सामयिकी घटना चक्र )
Q .1 हाल ही में किस देश ने रिकॉर्ड 13वां सुदीरमन कप खिताब अपने नाम किया है ?
उत्तर – चीन
Q.2 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर – 22 मई
Q.3 हाल ही में बीएसएनएल भारत में 4G नेटवर्क लगाने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है ?
उत्तर- टीसीएस TCS
Q.4 हाल ही में किस देश में 2025 को विशेष पर्यटन वर्ष के रूप में मनाया जाएगा ?
उत्तर – नेपाल
Q.5 हाल ही में किसने इटालियन ओपन 2023 जीता है ?
उत्तर – डेनिल मेदवेदेव
Q.6 हाल ही में किसने नीति आयोग की गवर्निंग में काउंसलिंग की आठवीं बैठक की अध्यक्षता की है ?
उत्तर- नरेंद्र मोदी
Q.7 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कितने रुपए का विशेष सिक्का जारी किया है ?
उत्तर- 75
Q.8 हाल ही में शोधकर्ताओं ने कहाँ पेड़ की नई प्रजाति की खोज की है ?
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश
Q.9 हाल ही में कहां औद्योगिक गलियारों के विकास के लिए ADB 141.12 मिलियन का कर्ज देगा ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश
Q.10 हाल ही में किस देश ने अपना घरेलू अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान KSLV सेकंड नूरी को लॉन्च किया है ?
उत्तर -दक्षिण कोरिया
Q.11 हाल ही में 76वी विश्व स्वास्थ्य सभा कहां शुरू हुई है ?
उत्तर- जिनेवा
Q.12 हाल ही में इंडिया फार्मा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया गया है ?
उत्तर- नई दिल्ली
Q.13 हाल ही में किसने समर्थ ( SAMARTH ) अभियान शुरू किया है ?
उत्तर – गिरिराज सिंह
Q.14 हाल ही में सऊदी अरब और किस देश ने पूर्ण राजनयिक संबंध बहाल किए हैं ?
उत्तर- कनाडा
Q.15 हाल ही में कौन सा राज्य पूरी तरह से ई गवर्नेंस घोषित किया गया है ?
उत्तर- केरल
Q.16 हाल ही में किसने ग्रामीण भारत के लिए बहुभाषी एआई चैट व्हाट जुगलबंदी लॉन्च किया है ?
उत्तर – माइक्रोसॉफ्ट
Q.17 हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का तीसरा संस्करण कहां शुरू हुआ है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
Q.18 हाल ही में अपेक्स यूनिवर्सिटी जयपुर ने किससे मानद उपाधि प्रदान की है ?
उत्तर – सोनू सूद
Q.19 हाल ही में जारी जेव एलियन रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी कौन बने हैं ?
उत्तर- नीरज चोपड़ा
Q.20 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने शासन लागू दारी पहल शुरू की है ?
उत्तर – महाराष्ट्र
Science gk question in hindi pdf – Click here
Static gk ( जनरल सामान्य ज्ञान )
Q.21 रग्बी फुटबॉल में प्रत्येक पक्ष में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
उत्तर -15
Q.22 सेंदाई फ्रेमवर्क किस क्षेत्र से जुड़ा है ?
उत्तर- आपदा जोखिम
Q.23 वैज्ञानिकों ने किस देश में भेड़िए कुत्ते संकरण की पहली बार अनुवांशिक पहचान की खोज की ?
उत्तर- भारत
Official website – Click here
Q.24 कावेरी जल विवाद के अंतर्गत कौन से राज्य केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं ?
उत्तर – कर्नाटक , तमिलनाडु , पुदुचेरी , केरल
Q.25 देश का सबसे बड़ा हाई कोर्ट हाल ही में कहां बनाया जा रहा है ?
उत्तर – झारखंड
Q.26 स्वामी विवेकानंद द्वारा रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब की गई थी ?
उत्तर – 1897 ईस्वी में
Q.27 राहतगढ़ जलप्रपात मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर- सागर जिले में
Q.28 भारतीय संविधान की क्षेत्र के अनुसार भारत है राज्यों का ।
उत्तर- यूनियन
Q.29 तानसेन की नगरी के रूप में किसे जाना जाता है ?
उत्तर- ग्वालियर
Q.30 नेपाल की संसद को किस नाम जाना जाता है ?
उत्तर – राष्ट्रीय पंचायत
Q. 31 भारतीय कृषि अनुसंधान कहां स्थित है ?
उत्तर- दिल्ली
Q.32 इकोमार्क किससे संबंधित है ?
उत्तर- पर्यावरण से
Q.33 ब्रिटेन का सरकारी दस्तावेज का नाम क्या है ?
उत्तर- ब्लू लुक
Q.34 भारत के सरकारी दस्तावेज का नाम क्या है ?
उत्तर- वाइट पेपर
Q.35 इतिहास या ऐतिहासिक भूगोल के पिता कौन हैं ?
उत्तर- हेरोडोटस
Q.36 विश्व में सबसे पहले क्लोन पशु बनाया गया इसका नाम क्या है ?
उत्तर – डोली नामक भेड़
Q.37 मरुस्थली क्षेत्र में होने वाले पौधों को क्या कहते हैं ?
उत्तर- जीरो फाइट या जेरॉफाइट
Q.38 सरदार सरोवर बांध का निर्माण कब हुआ था ?
उत्तर- 1961 में
Q.39 उकाई परियोजना कहां स्थित है ?
उत्तर- गुजरात
Q.40 विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 1 दिसंबर
Indian Polity & Constitution (भारतीय संविधान और राज व्यवस्था )
Q.41 आठवीं अनुसूची में कौन सी तीन भाषाएं जोड़ी गई ?
उत्तर- मणिपुरी काकडी नेपाली
Q.42 101 वा संविधान संशोधन 2017 किससे संबंधित है ?
उत्तर – जीएसटी GST
Q.43 राज्य विधान मंडलों में ऊपरी सदन को क्या कहते हैं ?
उत्तर- विधान परिषद
Q.44 भारत की संविधान सभा ने कब से कार्य प्रारंभ किया ?
उत्तर- 9 दिसंबर 1946
Q.45 भारत सरकार का वित्त विधेयक प्रस्तुत किया जाता है ?
उत्तर- निम्न सदन में
Q.46 राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य रिटायर होते हैं ।
उत्तर- प्रदेश दूसरे वर्ष
Q.47 राज्यसभा का अध्यक्ष कौन होता है ?
उत्तर- उपराष्ट्रपति
Q.48 लोकसभा का पहला चुनाव कब हुआ ?
उत्तर- 1952
Q.49 स्वतंत्र भारत में प्रथम विधि आयोग की स्थापना कब हुई ?
उत्तर- 1955
Q.50 संसद में केंद्रीय बजट कौन पेश करता है ?
उत्तर- प्रधानमंत्री
Q.51 भारत के संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – डॉ राजेंद्र प्रसाद
Q.52 महाभियोग के द्वारा किसे ऑफिस से हटाया जा सकता है ?
उत्तर- राष्ट्रपति
Q.53 किस राज्य के राज्यपाल की जवाबदेही किसके प्रति होती है ?
उत्तर- भारत के राष्ट्रपति
Q.54 भारत में संविधान में संशोधन किए जा सकते हैं ?
उत्तर- संसद द्वारा
Q.55 संविधान का
Digestive system in Hindi । पाचन तंत्र क्या है समझाइए Best Question Read Now
आधार मूल्य ढांचा परिभाषित है ।
उत्तर – संसद द्वारा
Q.56 निम्नलिखित में से कौन सी स्थिति में भारत में आपातकाल नहीं लगाया जा सकता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति द्वारा सरकार भंग किए जाने पर
Q.57 भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?

उत्तर – डॉ राजेंद्र प्रसाद
Q.58 भारतीय संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
उत्तर- लोक सभा का स्पीकर
Q.59 प्रथम लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – जीवी मावलंकर
Q.60 संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब अपनाया ?
उत्तर- 26 जनवरी 1950
Q.61 भारतीय संविधान के परिरक्षक कौन हैं ?
उत्तर- उच्चतम न्यायालय
Q.62 निम्नलिखित में से स्वतंत्र की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
उत्तर- सुचेता कृपलानी
Economy & Finance ( अर्थशास्त्र और फाइनेंस )
Q.63 भारत में पूंजी वर्धक उद्योग का सबसे अच्छा उदाहरण है ।
उत्तर – इस्पात उद्योग
Q.64 भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है ?
उत्तर – मुंबई
Q.65 जवाहर रोजगार योजना किसके द्वारा प्रारंभ की गई थी ?
उत्तर – राजीव गांधी
Q.66 निम्नलिखित में से प्रत्यक्ष कर कौन सा होता है ?
उत्तर – आयकर
Q.67 प्रधानमंत्री जनधन योजना का मूल उद्देश्य क्या है ?
उत्तर- गरीब और वित्त वर्जित लोगों को बैंकिंग दायरे में लाना
Q.68 भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा माध्यमिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है ?
उत्तर- उद्योग
Q.69 14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति की गई है ।
उत्तर- डॉक्टर वाईवी रेड्डी
Q.70 भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर – पीसी महालनोविस ने
Q.71 NCERT का अर्थ क्या है ?
उत्तर- नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग
Q.72 व्यक्तिगत खातों का संबंध है ।
उत्तर – व्यक्ति से
Q.73 सेंसेक्स एक सूचकांक है ।
उत्तर – स्टॉक एक्सचेंज के लिए
Geography ( भूगोल )
Q.74 लक्षदीप टापू कहां स्थित है ?
उत्तर- अरब सागर
Q.75 प्लेट विवर्तनिक सिद्धांत क्या है ?
उत्तर- हिमालय क्षेत्र में भूमि के क्षरण के लिए शब्द
Q.76 ग्रेनाइट किसका उदाहरण है ?
उत्तर -आग्नेय चट्टान का
Q.77 निम्नलिखित में से कौन सा देश विश्व का सबसे छोटा देश है ?
उत्तर- वेटिकन सिटी
Q.78 इजराइल की राजधानी कहां है ?
उत्तर -यरूशलेम
Q.79 38 वी समांतर रेखा किस अलग करती है ।
उत्तर -दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया
Q.80 पूर्वी घाट में सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है ।
उत्तर -महेंद्र गिरी
Q.81 दार्जिलिंग हिल स्टेशन किस राज्य में है ?
उत्तर -पश्चिम बंगाल
Q.82 महादेव चोटिया किस पर्वत श्रेणी में है ?
उत्तर -सतपुड़ा
Q.83 भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहां स्थित है ?
उत्तर- चेन्नई
Q.84 पृथ्वी से सबसे अधिक दूरी पर स्थित ग्रह कौन सा है ?
उत्तर- नेपच्यून
History ( इतिहास )
Q.85 जहांगीर के राजकाल में कौन सा विदेशी आगरा की डच फैक्ट्री का प्रमुख था
उत्तर – विलियम हॉकिंस
Q.86 वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी का अधिवेशन कहां हुआ
उत्तर – दिल्ली में
Q.87 दादाजी कोंडदेव थे
उत्तर – शिवाजी के गुरु
Q.88 किसे आमतौर से सरहदी गांधी कहा जाता था
उत्तर- खान अब्दुल गफ्फार खान
Q.89 बिरसा मुंडा कौन था
उत्तर- मुंडा बगावत का सरदार
Q.90 अकबरनामा के लेखक कौन हैं
उत्तर – अबुल फजल
Q.91 एका आंदोलन का नेता कौन था
उत्तर – मदारी पासी
Q.92 निम्न में से कपड़े का कौन सा प्रकार पूर्व उपनिवेश भारत में तैयार नहीं होता था
उत्तर- नील
Q.93 सिंधु घाटी सभ्यता स्थल धोलावीरा निम्न राज्यों में से किस में स्थित है
उत्तर – गुजरात
Q.94 गौतम बुद्ध ने किस भाषा में अपने धर्म का प्रचार प्रसार किया था
उत्तर – पाली भाषा में
Q.95 राज तरंगिणी किसने लिखा था
उत्तर – कल्हण
Q.96 राष्ट्रकूट की राजधानी कहां थी
उत्तर- मालखेड़
Q.97 महात्मा गांधी और डॉक्टर बी आर अंबेडकर में पूना समझौता कब हुआ था
उत्तर- 1932
Q.98 सेंट जॉर्ज किला कहां स्थित है
उत्तर- चेन्नई में
Science & Technology ( विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी )
Q.99 भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र का गठन कब हुआ ?
उत्तर- 1954
Q.100 भारत की प्रथम परमाणु भट्टी कौन सी है ?
उत्तर- अप्सरा
Q.101 भारत में कुल कितने परमाणु भट्टी हैं ?
उत्तर- 22
Q.102 किस संगठन ने व्योम मित्र नामक भारतीय रोबोट विकसित किया है ?
उत्तर – इसरो ( ISRO )
Q.103 भारत का प्रथम परमाणु बिजली घर कौन सा है ?
उत्तर- तारापुर महाराष्ट्र
Q.104 तारापुर परमाणु बिजली घर कब और किस देश के सहयोग से बनाया गया ?
उत्तर – 1969 अमेरिका
Q.105 हैदराबाद स्थिति ग्रेने रोबोटिक्स द्वारा भारत के पहले किस स्वदेशी ड्रोन डिफेंस डोम को विकसित किया गया ?
उत्तर – इंद्रजाल
Q.106 गूगल दुनिया के किन देशों को जोड़कर सबसे लंबी समुद्री केवल लाइन बनाने जा रहा है ?
उत्तर – अमेरिका, ब्राज़ील ,अर्जेंटीना और उरूग्वे
Q.107 हाल ही में कौन सा देश अपना पहला स्टेल्थ नौसैनिक पोत बना रहा है ?
उत्तर – रूस
Q.108 नासा द्वारा डाविसी प्लस तथा वैरिटास मिशन की घोषणा किस ग्रह से संबंधित है ?
उत्तर – शुक्र ग्रह
Q.109 किस कंपनी द्वारा उप सागरीय केवल सिस्टम भारत को सिंगापुर से जुड़ेगा ?
उत्तर- रिलायंस जिओ
Q.110 हाल ही में वैज्ञानिकों ने यूरेनियम का सबसे हल्का प्रकार विकसित किया है इसका नाम क्या है ?
उत्तर- यूरेनियम 214
Q.112 अमेरिका ने रूस के साथ परमाणु हथियार नियंत्रण संधि न्यू स्टार्ट कितने साल के लिए बढ़ा दी है ?
उत्तर – 5 साल
Q.113 किसने 1 घंटे में डेंगू का पता लगाने वाले उपकरण को विकसित किया है ?
उत्तर – IIT दिल्ली
Q.114 एडवांस चौक टेक्नोलॉजी का विकास किसने किया है ?
उत्तर – डीआरडीओ ( DRDO )
Q.115 हाल ही में स्ट्रेटोलॉन्च कंपनी द्वारा लांच दुनिया के सबसे बड़ा हवाई जहाज का क्या नाम है ?
उत्तर- ROC
Q.116 किस देश की स्पेस एजेंसी ने 2023 तक चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबोट VIPER लांच करने की घोषणा की है ?
उत्तर – अमेरिका नासा
निष्कर्ष : आज के इस आर्टिकल में आपको के प्रश्नों के बारे में बताया है अगर आपको यह प्रश्न अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें |