SSC CPO Delhi police 2024 ( 4187 ) वैकेंसी का नोटिफिकेशन हुआ जारी जल्द करें आवेदन

SSC CPO Delhi police 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी :  दिल्ली पुलिस और CAPFs में 4187 उप-निरीक्षक पदों पर भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC CPO Delhi police 2024

SSC CPO Delhi police 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में 4187 उप-निरीक्षकों के पदों पर भर्ती निकली  है।  यह बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जिसमें दिल्ली पुलिस और Armed  फोर्सज में वैकेंसी निकली  है ।

SSC CPO Delhi police 2024: फॉर्म भरने की महत्वपूर्ण तिथियां :- 

  आवेदन जमा करने की तारीख :- 4 मार्च से सुरु 

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि:-  28 मार्च तक

सुधार शुल्क का ऑनलाइन भुगतान 30-31 मार्च तक

रिक्त पदों का विवरण विवरण:-

दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (कार्यकारी)-पुरुष :-125 दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (कार्यकारी)-महिला :- 6

BSF के पद  पुरुष :- 847  / BSF के पद महिला :- 45 

CISF के पद पुरुष:- 1437 / CISF के पद महिला:-160

CRPF के पद पुरुष:- 1113 / CRPF के पद महिला:-59

ITBP के पद पुरुष:- 237 / ITBP के पद महिला:- 41

SSB के पद पुरुष:-59 / SSB के पद महिला:- 3

 

आयु सीमा:  1 अगस्त 2024 तक 20-25 वर्ष
आयु में छूट:  एससी/एसटी: 5 वर्ष, ओबीसी: 3 वर्ष, भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम): 3 वर्ष बाद

 

शैक्षणिक योग्यता:-
सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। जो लोग वर्तमान में स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष पढ़ाई कर रहे हैं वे आवेदन करने के पात्र हैं बस इसमें यह शर्त है कि जब इसका रिजल्ट आएगा तब कट ऑफ की तारीख तक आपके पास यह योग्यता पास होना चाहिएं।

railway group d vacancy 2024 रेलवे में 250000 पदों पर सीधी भर्ती, रेल मंत्री ने कर दी घोषणा

आवेदन शुल्क:-
SSC CPO 2024 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये । महिला उम्मीदवारों और  SC /ST और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जाएगी । 

शारीरिक परीक्षण :-

शारीरिक मानक परीक्षण (PST)/शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET)  और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) शामिल हैं।

पेपर : 1. इस में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन शामिल हैं।
पेपर : 2.  में अंग्रेजी भाषा और समझ पर प्रश्न शामिल हैं

Offical Website – Click here

पेपर – I में आएंगे ऐसे प्रश्न:-  सामान्य बुद्धि एवं तर्क शक्ति के 50 प्रश्न और सोशल अवेयरनेस के 50 प्रश्न 

पेपर- II :प्रश्नों की संख्या :200  अंक: 200

पेपर- I और पेपर- II दोनों के लिए समय अवधि, जिसमें पूरी परीक्षा शामिल है, प्रत्येक 2 घंटे है।

नेगेटिव मार्किंग : प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगा  ।

Rajasthan safai karmchari bharti 2024 इतने भारी पद ( 24797) पदों पर करें आवेदन और यहां जाने सिलेक्शन प्रोसेस का पूरा तरीका

निष्कर्ष : आज किस आर्टिकल में आपको SSC CPO Delhi police 2024  वैकेंसी के बारे में डिटेल में बताया गया है इस आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ शेयर करें हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें धन्यवाद ।

Leave a Comment