upsssc pet previous year paper : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कई विभिन्न विभागों में कई पदों पर जैसे कि समूह B और C श्रेणी के विभिन्न पदों को भरने के लिए प्रारंभिक पात्रता परीक्षा ( PET ) आयोजित की जा रही है । और इसे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा कंडक्ट ( आयोजित ) कराई जाएगी ।
जो उम्मीदवार एवं जो छात्र उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की इच्छुक है उम्मीदवार UPSSSC PET का पेपर दे सकते हैं उत्तर प्रदेश सरकार हर साल में UPSSSC PET EXAM यह पेपर एक बार आयोजित कराया जाता है जिसमें बहुत बड़ी संख्या में उम्मीदवार एवं छात्र भाग लेते हैं और अपने सरकारी नौकरी पाने के सपने को पूरा करते हैं सभी उम्मीदवारों से यही निवेदन है कि आपअभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दें एवं इस परीक्षा के पैटर्न को समझें और परीक्षा का सिलेबस जाने अच्छी तरीके से पढ़ें यहां पर आपको सब कुछ पीडीएफ फॉर्म में मिल जाएगा इसमें कैसे कैसे प्रश्न आते हैं यह भी आपको सब कुछ मिल जाएगा
upsssc pet previous year paper : सभी छात्र एवं छात्राएं यूपीएससी UPSSSC के पेपर में आवेदन करने के इच्छुक हैं उनके लिए मैंने पुराने पेपर के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं उनसे आप पढ़ कर यह जान सकते हैं कि पेपर कितने सरल स्तर के कितने कठिन स्त्तर का आता है और नीचे सभी पुराने पेपर के pdf पीडीएस के लिंक दिए गए हैं वहां से आप pet question paper in hindi pdf उन पेपर को लगा सकते हैं एवं पढ़ सकते हैं उनको पढ़ने के बाद आपको बहुत ही मदद मिलेगी ।
upsssc pet previous year paper with answer : जो भी छात्र यूपीएससी पेट ( UPSSSC PET ) का एग्जाम क्वालीफाई करना चाहते हैं वह एक पहल योजना बनाएं योजना में जो भी छात्र हो चाहे कमजोर छात्र हो या एक्सीलेंट छात्र हो सबसे पहले 4-5 साल पुराने देखें और उनको पढ़ें समझे कि में कहां हमको परेशानी आ रही है किस टॉपिक में हम कमजोर हैं उसे टॉपिक को अच्छे तरीके से समझे और योजना बनाकर उसे टॉपिक को अच्छा करें एवं सभी पुराने पेपर पिछले वर्ष के पेपर को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है उसे ध्यान पूर्वक पढ़ें ।
MPPSC SYLLABUS – Click here
1.हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ।
(a) 14 सितंबर
(b) 1 अक्टूबर
(c) 2 नवंबर
(d) 3 अक्टूबर
उत्तर – 14 सितंबर
2.इनमें से कौन सा देश सार्क का सदस्य नहीं है ।
(a) नेपाल
(b) अफगानिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार
उत्तर – म्यांमार
3.नोबेल पुरस्कार जीतने वाले प्रथम एशियाई कौन थे ।
(a) सीवी रमन
(b) राजीव गांधी
(c) रवींद्रनाथ टैगोर
(d) मदर टेरेसा
उत्तर – रवींद्रनाथ टैगोर
4. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह सूर्य के सबसे नजदीक है ।
(a) पृथ्वी
(b) मंगल
(c) चंद्रमा
(d) बुद्ध
उत्तर – बुद्ध
5. निम्न में से किस स्थान पर अजंता एलोरा की गुफाएं स्थित है ।
(a) बेंगलुरु
(b) दिल्ली
(c) औरंगाबाद
(d) लखनऊ
उत्तर – औरंगाबाद
Rajsthan gk – Click here
6.ओणम किस भारतीय राज्य केंद्र शासित प्रदेश का सांस्कृतिक उत्सव है ।
(a) केरल
(b) असम
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
उत्तर – केरल
7. केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की आधिकारिक भाषा निम्न में से क्या है ।
(a) तमिल
(b) मलयालम
(c) ग्रेट अंडमानी
(d) सिंहला
उत्तर – मलयालम
8.भारत के संविधान के अनुसार लोकसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या है ।
(a) 530
(b) 540
(c) 552
(d) 550
उत्तर – 552
9.उसे भारतीय पहलवान का नाम क्या है जिस पर हाल ही में डोपिंग के लिए 2 साल का प्रथम लाया गया है ।
(a) योगेश्वर दत्त
(b) रविंद्र सिंह
(c) सुमित मलिक
(d) पवन कुमार
उत्तर – सुमित मलिक
10.भारत का कौन सा प्रथम राज्य है जहां एंड तो एंड और केबिनेट प्रणाली लागू की गई है ।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गोवा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) हरियाणा
उत्तर – हिमाचल प्रदेश
( upsssc pet previous year paper pdf download in hindi ) डाउनलोड कैसे करें एवं किन चरणों में करें –
upsssc pet previous year paper pdf download in hindi : सभी छात्र एवं छात्राएं यूपीएससी पेट के पुराने एवं पिछले प्रश्न पत्रों को इस तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं :-
- सबसे पहले आप यूपीएससी पीईटीीकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर डाउनलोड कर सकते हैं । ( http://upsssc.gov.in/ )
- जहां पर प्रश्न पत्र अनुभाग दिखाया गया है वहां पर क्लिक करें ।
- यूपीएससी पेट के पुराने पेपर के प्रश्न पत्र पर आएं ।
- डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें ।
- आपका पर पुराना प्रश्न पत्र डाउनलोड हो जाएगा ।
- आपका प्रश्न पत्र पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड हो जाएगा और आपको ड्राइव के रूप में सेव हो जाएगा वहां से आप उसे देख सकते हैं और पढ़ सकते हैं ।
( upsssc pet previous year paper pdf download ) डायरेक्ट डाउनलोड कैसे करें :-
upsssc pet previous year paper pdf download : जो भी छात्र एवं छात्राएं यूपीएससी पेट की ऑफिशल वेबसाइट से पिछले प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं वह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और वहां से मैंने कुछ पुराने पेपर की लिंक दे रखी है डाउनलोड हो जाएंगे और उन्हें अच्छे तरीके से लगा सकते हैं एवं पढ़ सकते हैं इन्हीं प्रकार से आगे भी प्रश्न आएंगे मैं बहुत ही मोस्ट इंर्पोटेंट छठ करके उनका लिंक दिया है तो आप नीचे जाइए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिए अपने पेपर को डाउनलोड कीजिए ।
SET / SERIES | UPSSSC PET PREVIOUS QUESTIONS PAPER DOWNLOAD LINK | SOLUTION PDF |
SET – A | upsssc-pet-question-paper-shift-1-series-a | = |
SET- B | upsssc-pet-question-paper-shift-2-series-b | = |
SET- C | upsssc-pet-question-paper-shift-1-series-c-1 | = |
SET- D | upsssc-pet-question-paper-shift-1-series-d-1 | upsssc-pet-final-answer-key-1 |
SET – E | upsssc-pet-question-paper-shift-1-series-e-1 | = |
SET – F | upsssc-pet-question-paper-shift-1-series-f | = |
SET – G | upsssc-pet-question-paper-shift-1-series-g | = |
SET – H | upsssc-pet-question-paper-shift-1-series-h | = |
UPSSSC PET FAQ ‘ S
पीईटी परीक्षा के कुल अंक कितने हैं?
UPSSSC PET की परीक्षा 100 अंक की होगी जिसमें सभी छात्र छात्राओं को 2 घंटे का समय मिलेगा और इसमें आपको 100 प्रश्न हल करने होंगे । आप हमारी इस वेबसाइट को ओपन करें और इस वेबसाइट पर आपको यूपीएससी के सभी पुराने पेपर मिल जाएंगे जहां से आप इनको पढ़ सकते हैं ।
पीईटी परीक्षा फुल फॉर्म क्या है?
यूपीएससी की परीक्षा का फुल फॉर्म Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission या उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं प्रारंभिक पात्रता परीक्षा है ।
क्या पीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?
यूपीएससी की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है और इसमें 1/4की नेगेटिव मार्किंग है जिसमें चार प्रश्न गलत करने पर एक सही प्रश्न वाला भी उत्तर काट लिया जाएगा नंबर काट लिया जाएगा 1/4 की माइनस मार्किंग होगी ।
क्या मुझे पीईटी परीक्षा के बाद नौकरी मिल सकती है?
सभी छात्र एवं छात्राएं यूपीएससी की परीक्षा को उर्तीण एवं पास करने के बाद विभिन्न पदों जैसे की लेखपाल ,एक्स-राय टेक्निशियन , वनरक्षक और विभिन्न बहुत सारे पद दिए गए हैं इनमें आपको एक आवेदन करने का मौका मिल जाएगा मतलब कि आपकी प्री परीक्षा पास हुई मेंन्स में बैठने का आपको एक अवसर मिल जाएगा मेंस परीक्षा को पास करने के बाद एक मेरिट बनेगी उसे मेरिट सूची में अगर आप आते हैं तो आपको नौकरी मिल जाएगी नहीं आपको नहीं मिलेगी ।
पीईटी परीक्षा आसान है या कठिन?
यूपीएससी की परीक्षा बहुत ही आसान है जिसमें 12 वीं तक का स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं और इसमें चार ऑप्शन दिए जाते हैं वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं चार में से एक आपको सही उत्तर लगाना होता है और कुल प्रश्न 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें 2 घंटे का समय दिया जाता है ।
क्या पीईटी परीक्षा ऑफलाइन है?
यूपीएससी 28 और 29 अक्टूबर को अपनी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा लेगा जाकर ऑफलाइन मोड में होगी और उसने 19 अक्टूबर को ही अपने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं ।